मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को शुक्रवार को अपने आधिकारिक WhatsApp नंबर पर बम विस्फोट की धमकी भरा मैसेज मिला, जिसमें अनंत चतुर्दशी के अवसर पर शहर के कुछ हिस्सों में बम विस्फोट करने का दावा किया गया। जानकारी के मुताबिक, मैसेज भेजने वाले ने दावा किया कि शहर भर में गाड़ियों में कई मानव बम लगाए गए हैं और RDX से बड़े पैमाने पर हमले की चेतावनी दी गई है। कॉल करने वाले ने खुद को पाकिस्तान के एक जिहादी गुट का सदस्य बताते हुए यह भी कहा कि 14 आतंकवादी शहर में घुस आए हैं।
मुंबई पुलिस इस धमकी के बाद से हाई अलर्ट पर है और मैसेज मिलने के तुरंत बाद, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और धमकी की सच्चाई जानने में जुटी है।
इसमें दावा किया गया है कि 34 गाड़ियों में ह्यूमन बम लगाए गए हैं और विस्फोट के बाद पूरा मुंबई शहर हिल जाएगा। धमकी में 'लश्कर-ए-जिहादी' नाम के संगठन का जिक्र है।
इसमें यह भी दावा किया गया है कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस चुके हैं। ट्रैफिक पुलिस को मिले मैसेज में लिखा गया है कि 400 किलो RDX के विस्फोट से 1 करोड़ लोगों की जान जाएगी।
इस घटना की जानकारी पुलिस हेडक्वार्टर, ATS, साइबर सेल और केंद्रीय खुफिया विभागों को दे दी गई है। यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि यह मैसेज किसने भेजा और इसके पीछे क्या मकसद है।गणपति विसर्जन मार्ग, रेलवे स्टेशनों, मॉल और सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
हालांकि, ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि ये मैसेज भ्रामक या अफवाह भी हो सकती है। फिर भी पुलिस कोई जोखिम नहीं उठा रही है और सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
मुंबई में पहले भी कई बार बड़े हमलों की धमकियां मिल चुकी हैं। वर्ली के फोर सीजन्स होटल से लेकर CSMT स्टेशन को निशाना बनाने तक, पुलिस को कई धमकियां मिली थीं। हालांकि, जांच के बाद, ये सभी धमकियां झूठी पाई गईं।
वहीं मुंबई पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें।