Mumbai Hostage Case : मुंबई किडनैपिंग केस की एक पीड़िता ने बड़ा खुलासा किया है। उसके मुताबिक, आरोपी रोहित आर्य पिछले कुछ दिनों से बच्चों को बुलाकर “किडनैपिंग सीन का ऑडिशन” करवाता था। महिला ने बताया कि आर्य बच्चों से कहता था कि यह किसी एक्टिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा है और उन्हें बस एक किडनैपिंग सीन निभाना है। पीड़िता के अनुसार, इसी बहाने वह बच्चों को अपने जाल में फंसा रहा था। यह पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच और तेज कर दी गई है।
CCTV कैमरों को ढक दिया था
कुछ दिन पहले आरोपी ने हॉल में लगे CCTV कैमरों को यह कहते हुए ढक दिया था कि शूटिंग चल रही है। पीड़िता के मुताबिक, सभी को लगा कि उस दिन भी पहले की तरह किडनैपिंग सीन का ऑडिशन हो रहा है। लेकिन माहौल तब बिगड़ गया जब बच्चे अचानक रोने लगे और कुछ लोग वहां पहुंचे। जब उनसे सवाल किया गया, तो रोहित ने कहा कि यह सिर्फ एक ऑडिशन है और किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
महिला ने किया ये बड़ा खुलासा
महिला ने यह भी बताया कि आरोपी के पास कुछ हथियार और पटाखे थे। उस वक्त हॉल के साथ-साथ आसपास के कमरों में भी इसी तरह की संदिग्ध गतिविधियां हो रही थीं। मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने जांच और सख्त कर दी है। आर्य को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने गोली मारी थी और बाद में चोटों की वजह से उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक आर्या एक स्कूल टीचर था। गुरुवार को उसने 19 लोगों को, जिनमें 17 बच्चे शामिल थे, अगवा कर लिया था और उन्हें मुंबई के पवई इलाके में बंधक बनाकर रखा था।
ऑडिशन पर बुलाया था 100 से ज्यादा बच्चे
लोगों को बंधक बनाने के बाद आर्य ने एक वीडियो भी जारी किया था। वीडियो में वह कह रहा था कि वह कुछ लोगों से बात करना चाहता है। उसने धमकी दी थी कि अगर उसे बात नहीं करने दी गई, तो वह सब कुछ आग लगा देगा और खुद को तथा बच्चों को नुकसान पहुंचाएगा। पुलिस ने उसकी धमकी को गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई की। अपने प्लान को पूरा करने के लिए आर्य ने एक नकली वेब सीरीज ऑडिशन का झांसा दिया। पिछले चार दिनों में उसने 100 से ज्यादा बच्चों को “ऑडिशन” के नाम पर बुलाया था। गुरुवार को 17 बच्चे सुबह उसके स्टूडियो में ऑडिशन देने पहुंचे। जब वे घर नहीं लौटे, तो उनके माता-पिता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
आर्य ने 83 बच्चों को छोड़ दिया था, लेकिन 17 बच्चों और दो अन्य लोगों को बंधक बना लिया। उसने सभी को पवई में अपने स्टूडियो के ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर कैद करके रखा था। पुलिस ने एक्शन लेते हुए उसी दिन सभी बंधकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पूरा ऑपरेशन तेजी से चलाया गया, जिससे किसी को भी गंभीर नुकसान नहीं पहुंचा।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।