Credit Cards

नूर खान एयरबेस तबाह, न्यूक्लियर कमांड सेंटर पर निशाना? भारत की मिसाइल गिरते ही अमेरिका के पास पहुंचा था पाकिस्तान

नूर खान एयरबेस के तबाह होने के बाद पाकिस्तान को यह एहसास हुआ कि भारत की जवाबी कार्रवाई इतनी घातक है कि वो तबाही के कगार पर पहुंच सकता है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि नूर खान एयरबेस पर हमला इस बात की चेतावनी थी कि भारत का अगला निशाना पाकिस्तान का परमाणु कमांड सेंटर हो सकता है, जो इस्लामाबाद से सिर्फ 10 किलोमीटर दूर था

अपडेटेड May 11, 2025 पर 6:40 PM
Story continues below Advertisement
पाकिस्तान का परमाणु कमांड एक झटके में हो जाता तबाह

Noor Khan Airbase Strike : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। पाकिस्तान से तनाव के बीच भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान एयरफोर्स के नूर खान एयरबेस को निशाना बनाया, जिससे वहां तबाही मच गई। भारत द्वारा ब्रह्मोस, हैमर और स्कैल्प मिसाइलों के ज़रिए पाकिस्तान के 10 एयरबेसों को निशाना बनाकर की गई जवाबी कार्रवाई की। इस कार्रवाई ने पाकिस्तान में खौफ का माहौल पैदा कर दिया। भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान को अपनी परमाणु रिएक्टर पर खतरा महसूस हुआ।

नूर खान एयरबेस के तबाह होने के बाद पाकिस्तान को यह एहसास हुआ कि भारत की जवाबी कार्रवाई इतनी घातक है कि वो तबाही के कगार पर पहुंच सकता है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि नूर खान एयरबेस पर हमला इस बात की चेतावनी थी कि भारत का अगला निशाना पाकिस्तान का परमाणु कमांड सेंटर हो सकता है, जो इस्लामाबाद से सिर्फ 10 किलोमीटर दूर था।

नूर खान एयरबेस को भारत ने किया तबाह


नूर खान एयरबेस, जो पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, एक अत्यंत संवेदनशील और रणनीतिक सैन्य परिसर के रूप में कार्य करता है। यह एयरबेस पूर्व बेनजीर भुट्टो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट स्थित है और पहले इसे RAF स्टेशन चकलाला के नाम से जाना जाता था। नूर खान एयरबेस है, जहां पाकिस्तान की वायुसेना अपने फाइटर जेट्स में ईंधन भरती है, विमानों का मरम्मत होता है, यहीं से पाकिस्तान के वीवीआईपी नेता विदेशी दौरे के दौरान विमान से रवाना होते हैं और भारत ने इसी एयरबेस पर भयानक हमला किया था। इसने पाकिस्तान की सेना को अंदर से दहला दिया। इसके अलावा, इसी परिसर में PAF कॉलेज चकलाला भी स्थित है, जो भावी वायुसेना अधिकारियों के लिए एक प्रमुख प्रशिक्षण केंद्र के रूप में कार्य करता है।

पाकिस्तान में खौफ का माहौल

द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, नूर खान एयरबेस न केवल पाकिस्तान वायु सेना के लिए एक महत्वपूर्ण ठिकाना है बल्कि यह देश की सेना के लिए एक केंद्रीय परिवहन केंद्र के रूप में भी कार्य करता है। यह बेस हवाई ईंधन भरने की सुविधा से भी लैस है, जो पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों की ऑपरेशनल क्षमताओं को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।

इस बेस की रणनीतिक संवेदनशीलता इसलिए और भी बढ़ जाती है क्योंकि यह पाकिस्तान के रणनीतिक योजना प्रभाग (Strategic Plans Division) के मुख्यालय के बेहद निकट स्थित है। यह प्रभाग देश के परमाणु शस्त्रागार की निगरानी और सुरक्षा का जिम्मा संभालता है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पास वर्तमान में 170 या उससे अधिक परमाणु वारहेड हो सकते हैं, जो देशभर में विभिन्न गुप्त स्थानों पर तैनात हैं।

NYT की रिपोर्ट में कहा गया है कि नूर खान एयरबेस पर भारत द्वारा की गई हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइल की कार्रवाई ने पाकिस्तान के लिए गंभीर चिंता खड़ी कर दी। इस हमले को इसलिए अत्यंत संवेदनशील माना जा रहा है क्योंकि यह भारत द्वारा पाकिस्तान की एक प्रमुख परमाणु इकाई के केंद्र के अत्यधिक नज़दीक तक पहुंच बनाने का संकेत देता है।

परमाणु कमांड अथॉरिटी के खात्मे का डर

न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए गए एक बयान में, पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम को जानने वाले अमेरिकी अधिकारी ने खुलासा किया कि इस हमले के बाद पाकिस्तान को सबसे बड़ा डर अपने परमाणु कमांड अथॉरिटी के खत्म होने यानी उसकी शीर्ष नेतृत्व क्षमताओं के खत्म हो जाने का था। उन्होंने कहा, "इस हमले को एक सख्त चेतावनी के रूप में देखा जा सकता है कि भारत के पास ऐसा करने की पूरी क्षमता है।" सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो भी सामने आए हैं, जब भारतीय मिसाइल ने नूर खान एयरबेस पर हमला किया और एक ज़ोरदार विस्फोट हुआ। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर साझा की गई कुछ सैटेलाइट इमेज में बेस पर हुए हीट सिग्नेचर को भी साफ देखा जा सकता है, जिससे हमले की गंभीरता का अंदाज़ा लगाया जा रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।