लाइन में लगने का झंझट खत्म! अब कभी भी कहीं से बुक करें ट्रेन का जनरल टिकट, सिर्फ दो मिनट में

UTS ऐप से जनरल/अनारक्षित टिकट बुकिंग, प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना, सीजन टिकट (महीना/छह महीने/सालाना), पेपर और पेपरलेस दोनों तरीकों से टिकट हासिल कर सकते हैं। इससे लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा, समय और मेहनत की बचत होगी और 24×7 टिकट बुकिंग होती है

अपडेटेड Dec 17, 2025 पर 8:36 PM
Story continues below Advertisement
लाइन में लगने का झंझट खत्म! अब कभी भी कहीं से भी बुक करें ट्रेन का जनरल टिकट, सिर्फ दो मिनट में

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब ट्रेन की जनरल टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और मासिक पास (MST) मोबाइल से ही बुक किए जा सकेंगे। भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए UTS मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की शुरुआत की है।

इस नई सुविधा रोज सफर करने वाले यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी है और इससे स्टेशन पर टिकट काउंटर पर भीड़ कम होगी। साथ ही यात्रियों को भी टिकट काउंटर पर लग कर टिकट लेने से निजात मिलेगी।

UTS मोबाइल ऐप से जनरल टिकट कैसे बुक करें?

  • अपने मोबाइल में Google Play Store (एंड्रॉयड के लिए) या Apple App Store (iPhone के लिए) खोलें।
  • सर्च में UTS (Unreserved Ticketing System) लिखकर ऐप डाउनलोड करें।
  • ऐप खोलकर रजिस्ट्रेशन (Registration) करें। इसमें नाम, मोबाइल नंबर और जरूरी जानकारी भरें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर लॉगिन करें और टिकट बुकिंग शुरू करें।
  • ध्यान रखें कि टिकट बुक करते समय मोबाइल का लोकेशन/GPS ऑन होना जरूरी है। यह इसलिए ताकि सुनिश्चित हो सके कि आप स्टेशन परिसर के अंदर नहीं हैं।
  • अब “General Ticket” विकल्प चुनें, यात्रा विवरण दर्ज करें और पेमेंट प्रोसेस पूरा करें।
  • भुगतान के बाद टिकट आपके मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा। यात्रा के दौरान यह टिकट दिखाना होगा।


UTS ऐप से जनरल/अनारक्षित टिकट बुकिंग, प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना, सीजन टिकट (महीना/छह महीने/सालाना), पेपर और पेपरलेस दोनों तरीकों से टिकट हासिल कर सकते हैं। इससे लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा, समय और मेहनत की बचत होगी और 24×7 टिकट बुकिंग होती है।

एक रेलवे यात्री ने कहा, “रोजाना बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं। ऐसे में अगर यात्री मोबाइल ऐप से टिकट बुक करेंगे तो समय बचेगा और स्टेशन पर भीड़ में भी कमी आएगी। यह सुविधा यात्रियों के लिए यात्रा को आसान और सुविधाजनक बनाएगी।”

Stock in Focus: रेलवे कंपनी को रेल मंत्रालय से मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में 40% टूट चुका है स्टॉक

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।