ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब ट्रेन की जनरल टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और मासिक पास (MST) मोबाइल से ही बुक किए जा सकेंगे। भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए UTS मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की शुरुआत की है।
इस नई सुविधा रोज सफर करने वाले यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी है और इससे स्टेशन पर टिकट काउंटर पर भीड़ कम होगी। साथ ही यात्रियों को भी टिकट काउंटर पर लग कर टिकट लेने से निजात मिलेगी।
UTS मोबाइल ऐप से जनरल टिकट कैसे बुक करें?
UTS ऐप से जनरल/अनारक्षित टिकट बुकिंग, प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना, सीजन टिकट (महीना/छह महीने/सालाना), पेपर और पेपरलेस दोनों तरीकों से टिकट हासिल कर सकते हैं। इससे लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा, समय और मेहनत की बचत होगी और 24×7 टिकट बुकिंग होती है।
एक रेलवे यात्री ने कहा, “रोजाना बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं। ऐसे में अगर यात्री मोबाइल ऐप से टिकट बुक करेंगे तो समय बचेगा और स्टेशन पर भीड़ में भी कमी आएगी। यह सुविधा यात्रियों के लिए यात्रा को आसान और सुविधाजनक बनाएगी।”