भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे हुआ सीजफायर...ट्रंप का क्या रोल? राजनाथ सिंह ने दिया हर सवाल का जवाब

Rajnath Singh : नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी को दिए एक खास इंटरव्यू में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर खुलकर बात की। इस खास बातचीत में, राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की ज्यादा जानकारी दी और पाकिस्तान के साथ युद्धविराम करने में किसी तीसरे पक्ष के शामिल होने वाले दावों और खबरों को भी खारिज कर दिया

अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 3:27 PM
Story continues below Advertisement
भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर तबाह कर दिया था।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर तबाह कर दिया था। इसके बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागने का दुस्साहस किया, लेकिन जवाबी हमले से कुछ ही दिन में वह घुटने पर आ गया। ऑपरेशन सिंदूर के चरम पर होने के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई की शाम में अचानक सीजफायर की घोषणा कर दी गई। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का क्रेडिट भी लिया था। वहीं इस पूरे मामले पर राजनाथ सिंह ने नेटवर्क18 को दिए गए एक खास इंटरव्यू में खुलकर बात की।

भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे हुआ सीजफायर

नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी को दिए एक खास इंटरव्यू में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर खुलकर बात की। इस खास बातचीत में, राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की ज्यादा जानकारी दी और पाकिस्तान के साथ युद्धविराम करने में किसी तीसरे पक्ष के शामिल होने वाले दावों और खबरों को भी खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के डीजीएमओ का फोन आया था और उन्होंने संघर्ष रोकने की अपील की थी। राजनाथ सिंह ने कहा, "हमने जो करना था, वह कर लिया। अगर जरूरत पड़ी तो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ फिर से शुरू करेंगे। फिलहाल यह केवल पॉज (रोक) पर है।"


ट्रंप के रोल पर कही ये बात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इंटरव्यू में राजनाथ सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि ऑपरेशन को किसी के दबाव में रोकने का फैसला नहीं लिया गया, बल्कि यह पूरी तरह एक रणनीतिक कदम था। जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पूछा गया कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्धविराम कराने में कोई भूमिका निभाई थी, तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा, "युद्धविराम सिर्फ भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था, इसमें किसी तीसरे देश की कोई भूमिका नहीं थी।"

आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी को दोहराते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने सिर्फ आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया, नागरिक इलाकों को नहीं। उन्होंने जोर देकर कहा, "हमारा निशाना केवल आतंकवादी थे, आम नागरिक नहीं।" राजनाथ सिंह ने साथ ही पाकिस्तान के उन दावों को खारिज किया, जिनमें कहा गया था कि सीमा पार की कार्रवाई में नागरिकों की मौत हुई है। उन्होंने साफ कहा कि भारत की कार्रवाई सटीक और जिम्मेदारी के साथ की गई थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।