Get App

लाइव ब्लॉग

Akhilesh Nath Tripathi MAY 08, 2025 / 5:37 PM IST

Operation Sindoor Live: काफी संख्या में आतंकी मारे गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सुरक्षाबलों को किया सलाम

India Operation Sindoor LIVE updates: भारत सरकार ने गुरुवार को एक सर्वदलीय बैठक की, जिसमें राजनीतिक दलों को “ऑपरेशन सिंदूर” के बारे में जानकारी दी गई। इस ऑपरेशन में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था।

India Operation Sindoor LIVE updates: भारत सरकार ने गुरुवार को एक सर्वदलीय बैठक की,  जिसमें राजनीतिक दलों को “ऑपरेशन सिंदूर” के बारे में जानकारी दी गई। इस ऑपरेशन में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। हालांकि, किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने पर हमला नहीं किया गया, जो भारत के सोचे-समझे को दर्शाता है। भारतीय

Operation Sindoor Live: पाकिस्तान ने हमारे रडार को नुकसान पहुंचाने और भारत पर हमला करने के इरादे से रात में हथियार भेजे थे
Operation Sindoor Live: पाकिस्तान ने हमारे रडार को नुकसान पहुंचाने और भारत पर हमला करने के इरादे से रात में हथियार भेजे थे
MAY 08, 2025 / 4:08 PM IST

Operation Sindoor Live: PSL नहीं खेलना चाहते विदेश खिलाड़ी

ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान पर गुरुवार को हुए ड्रोन हमलों में रावलपिंडी का क्रिकेट स्टेडियम को भारी नुकसान हुआ है। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के चलते विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान में चल रहा PSL नहीं खेलना चाहते हैं। उधर रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर ड्रोन हमले के बाद PSL के आज वाले मैच पर खतरा मंडरा रहा है, जहां आज रात 8:00 बजे पेशावर और कराची के बीच मैच खेला जाने वाला था। PSL को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और गृह मंत्री के साथ चर्चा चल रही है।

    MAY 08, 2025 / 3:45 PM IST

    Operation Sindoor Live: गुरदासपुर में ब्लैकआउट के निर्देश

    भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष को देखते हुए पंजाब के गुरदासपुर में ब्लैकआउट के आदेश जारी किए गए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक रात 9 से सुबह 5 बजे तक गुरदासपुर में ब्लैकआउट करने के निर्देश जारी किए गए हैं। क्योंकि पाकिस्तान की ओर से लगातार LOC पर सीजफायर उल्लंघन किया जा रहा है। सरकारी बयान के मुताबिक, पाकिस्तान के इन हमलों में अब तक सीमावर्ती इलाकों में 16 लोगों की जान चली गई है।

      MAY 08, 2025 / 3:39 PM IST

      Operation Sindoor Live: US ने पाकिस्तान में रहने वाले नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

      अमेरिका ने पाकिस्तान में अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। लाहौर और उसके आस-पास ड्रोन धमाके, गिराए गए ड्रोनों और संभावित हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की खबरों के कारण, लाहौर में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास ने सभी वाणिज्य दूतावास कर्मियों को सुरक्षित जगहों पर रहने का निर्देश दिया है। वाणिज्य दूतावास को शुरुआती रिपोर्ट भी मिली है कि अधिकारी लाहौर के मेन एयर पोर्ट से सटे कुछ इलाकों को खाली करा सकते हैं।

      पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास ने कहा, सक्रिय संघर्ष वाले इलाके से अमेरिकी नागरिकों को अगर सुरक्षित तरीके से निकल पाना संभव हो तो वहां से निकल जाना चाहिए। अगर वहां से निकलना सुरक्षित नहीं है, तो उन्हें सुरक्षित जगहों पर ही रहना चाहिए।

        MAY 08, 2025 / 3:21 PM IST

        Operation Sindoor Live: पाकिस्तान की 15 शहरों पर हमले की कोशिश नाकाम

        भारत सरकार ने गुरुवार को आधिकारिक बयान में बताया, "07-08 मई 2025 की रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। इन हमलों को इंटीग्रेटेड काउंटर UAAS ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम ने बेअसर कर दिया। इन हमलों के मलबे अब कई जगहों से बरामद किए जा रहे हैं, जो पाकिस्तानी हमलों को साबित करते हैं।

          MAY 08, 2025 / 2:35 PM IST

          Operation Sindoor Live: पाकिस्तान को IAF ने दिया मुंबतोड़ जवाब

          ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच खबर आई है कि पाकिस्तान ने हमारे रडार को नुकसान पहुंचाने और भारत पर हमला करने के इरादे से रात में हथियार भेजे थे। हालांकि, वायुसेना तैयार थी और उसने उन्हें मार गिराया।

            MAY 08, 2025 / 2:28 PM IST

            Operation Sindoor Live: पाकिस्तान के एयर डिफेंस मिसाइल लांचर तबाह

            ऑपेशन सिंदूर के बाद से लगातार तनाव बढ़ता ही जा रही है। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के एयर डिफेंस यूनिट के हेडक्वार्टर-9 एयर डिफेंस मिसाइल लांचर्स को भारी नुकसान पहुंचा है।

              MAY 08, 2025 / 1:56 PM IST

              Opeartion Sindoor Live: पाकिस्तान के शेयर बाजार में ट्रेडिंग रोकी गई

              पाकिस्तान ने अपने शेयर बाजार में कारोबार रोक दिया है, क्योंकि उसके बेंचमार्क इंडेक्स KSE-30 में 7.2 प्रतिशत की गिरावट आई है। भारतीय सेना के कोडनेम 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत देश भर में कई आतंकवादी संगठनों के खिलाफ हमले किए जाने के बाद लगातार दूसरे सत्र में भारी नुकसान हुआ।

                MAY 08, 2025 / 1:23 PM IST

                Operation Sindoor LIVE: ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है

                दिल्ली में गुरुवार को ऑल पार्टी मीटिंग हुई, जिसमें सरकार ने सभी दलों ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी। सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "रक्षा मंत्री ने नेताओं को बताया कि यह जारी ऑपरेशन है, इसलिए तकनीकी जानकारी नहीं दे सकते।"  उन्होंने कहा कि राजनीतिक नेताओं ने परिपक्वता दिखाई, किसी तरह की बहस नहीं की; बैठक व्यापक राजनीतिक सहमति के लिए थी। राजनीतिक नेताओं ने सशस्त्र बलों को कार्रवाई के लिए बधाई दी।

                  MAY 08, 2025 / 1:11 PM IST

                  Operation Sindoor LIVE: हमने सरकार को पूरा समर्थन दिया

                  सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "हमने सरकार को पूरा समर्थन दिया है। जैसा कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने कहा, उन्होंने (सरकार ने) कहा कि कुछ चीजें हैं जिन पर हम चर्चा नहीं करना चाहते।"

                    MAY 08, 2025 / 1:03 PM IST

                    Operation Sindoor LIVE: पाकिस्तान के ख्वाब में भारत ही भारत

                    पाकिस्तान के मन में ऑपरेशन सिंदूर का खौफ ऐसा बैठ गया है कि उसे अब हर जगह सिर्फ भारत के एक्शन का डर सता रहा है। पाकिस्तान ने अब एक नया दावा किया है कि कल रात उसके यहां भारत के 12 ड्रोन घुस आए थे। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के DG लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में 12 भारतीय ड्रोन आए थे। लाहौर, गुजरांवाला, चकवाल, बहावलपुर, मियानो, कराची, छोर, रावलपिंडी और अटक में ये ड्रोन आए। लाहौर में ड्रोन हमले के कारण पाकिस्तान के चार सैनिक घायल हो गए, जबकि सिंध के मियानो में एक नागरिक की मौत हो गई। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के सशस्त्र बल पूरी तरह से सतर्क हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने चल रही शत्रुता के दौरान मस्जिदों और नागरिकों को निशाना बनाया है।

                      MAY 07, 2025 / 5:13 PM IST

                      India Operation Sindoor LIVE: अपने ऊपर हुए हमले को चांद बता रहा पाकिस्तान!

                      पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने भारत के नापाक हमले का दृढ़ जवाब देकर इसे ‘चांद रात’ में बदल दिया।’’

                        MAY 07, 2025 / 5:10 PM IST

                        India Operation Sindoor LIVE: ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तानी PM का बयान

                        भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ संसद के सत्र को संबोधित किया। अपने भाषण की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान पर “कायरतापूर्ण” हमला करने के लिए रात के अंधेरे का इस्तेमाल किया, लेकिन सेना ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया।

                          MAY 07, 2025 / 4:11 PM IST

                          India Operation Sindoor LIVE: सर्वदलीय बैठक के लिए बुलाया गया

                          दिल्ली में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "हमें आज फोन आया, हमें कल होने वाली सर्वदलीय बैठक में आमंत्रित किया गया है।"

                            MAY 07, 2025 / 4:05 PM IST

                            India Operation Sindoor LIVE: भारत ने बुलाई UNSC सदस्य देशों की बैठक

                            भारत ने ऑपरेशन सिंदूर पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) सदस्यों की बैठक बुलाई है। UNSC में ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी जाएगी। विदेश मंत्रालय पाकिस्तान को छोड़ कर सभी सदस्यों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में विदेश सचिव इन सभी देशों के राजदूतों को भारत के ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देंगे।

                              MAY 07, 2025 / 4:01 PM IST

                              India Operation Sindoor LIVE: सेना को ढेर सारा प्यान- राहुल गांधी

                              दिल्ली में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद आधिकारिक बयान जारी किया। उन्होंने कहा, "हमने कार्यसमिति में चर्चा की। हमारी सेनाओं को पूरा समर्थन। उन्हें शुभकामनाएं। उन्हें ढेर सारा प्यार। कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस कार्यसमिति की ओर से पूरा समर्थन।"

                                MAY 07, 2025 / 3:41 PM IST

                                India Operation Sindoor LIVE: आतंकी की जनाने में पाकिस्तानी पुलिस

                                पाकिस्तान में  'बिलाल टेरर कैंप'  के मुखिया  'आतंकवादी'  याकूब मुगल के जनाजे की नमाज अदा की गई। ये वही टेरर कैंप है, जिस भारत के ऑपरेशन सिंदूर में देर रात तबाह कर दिया गया। इस जनाजे में पाकिस्तान पुलिस तक मौजूद रही। भारत की इसी एयरस्ट्राइक में मारा गया था याकूब।

                                  MAY 07, 2025 / 3:33 PM IST

                                  India Operation Sindoor LIVE: शहबाज शरीफ ने पाक सेना को जवाबी देने को कहा

                                  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश की सेना को भारत की रात भर की गई कार्रवाई के खिलाफ “उचित कार्रवाई” करने के लिए “अधिकृत” किया है। यह घटनाक्रम ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के कुछ घंटों बाद शरीफ की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद हुआ।

                                  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "इन अकारण और अनुचित हमलों में काल्पनिक आतंकवादी कैंपों की मौजूदगी के झूठे बहाने से जानबूझकर नागरिक इलाकों को निशाना बनाया गया, जिसके परिणामस्वरूप निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की शहादत हुई और मस्जिदों सहित नागरिक बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा।"

                                    MAY 07, 2025 / 3:13 PM IST

                                    India Operation Sindoor LIVE: पाकिस्तान ने माना कोई भारतीय विमान अंदर नहीं घुसा

                                    पाकिस्तान ने कहा है कि कल रात की सैन्य कार्रवाई में न तो कोई भारतीय विमान उसके एयर स्पेस में घुसा और न ही किसी पाकिस्तानी विमान ने भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया। पाकिस्तान ने कहा है कि भारत के खिलाफ जवाबी हमले करने के लिए देश की वायु और थल सेना को कार्रवाई में लगाया गया था। हालांकि, पाकिस्तान ने भारतीय हमलों को स्वीकार किया और भारत को जवाब देने का दावा किया, लेकिन उसने कहा कि कोई भी विमान सीमा पार नहीं गया।

                                      MAY 07, 2025 / 2:59 PM IST

                                      India Operation Sindoor LIVE: पाक प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे

                                      ऑपरेशन सिंदूर के तहत पहलगाम हमले पर भारत की प्रतिक्रिया के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ आज दोपहर 3:30 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इससे पहले आज रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अगर भारत अपना अभियान बंद करता है तो वे “संयम” रखेंगे।

                                        MAY 07, 2025 / 2:57 PM IST

                                        India Operation Sindoor LIVE: NSA अजीत डोभाल ने चीन और रूस से बात की

                                        राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपने चीनी और रूसी समकक्षों वांग यी और सर्गेई लावरोव से बात की है। इससे पहले आज डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत की। उन्होंने अपने सभी समकक्षों को ऑपरेशन सिंदूर और इसके तरीके के बारे में जानकारी दी, जो कि लिमिटिड और सटीक था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत का इरादा तनाव बढ़ाने का नहीं है, लेकिन अगर पाकिस्तान तनाव बढ़ाने का फैसला करता है, तो वह दृढ़ता से जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

                                          MAY 07, 2025 / 2:51 PM IST

                                          India Operation Sindoor LIVE: जैश-ए-मोहम्मद का कम्युनिकेशन नेटवर्क तबाह

                                          न्यूज एजेंसी PTI ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बुधवार को बताया कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में भारतीय वायुसेना की खुफिया सूचना पर आधारित हमलों का एक अहम टारगेट सरजाल के तेहरा कलां गांव में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में छुपा जैश-ए-मोहम्मद का कम्युनिकेशन नेटवर्क था, जो सुरक्षा एजेंसियों के लिए लंबे समय से चिंता का विषय था।

                                          यह साइट, जहां हाई फ्रीक्वेंसी (HF) कम्युनिकेशन व्यवस्था थी, जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के साथ गतिविधियों की योजना बनाने और समन्वय करने के लिए अहम थी। बुधवार की सुबह भारतीय सशस्त्र बलों के आतंकवादी ठिकानों पर किए गए सटीक हमले के दौरान इस नष्ट कर दिया गया।

                                            MAY 07, 2025 / 2:47 PM IST

                                            India Operation Sindoor LIVE: कंट्रोल रूम में कौन कर रहा था ऑपरेशन सिंदूर की निगरानी

                                            भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और POK में 9 जगहों पर आतंकियों के 21 ठिकानों को तबाह कर दिया। News18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि देर रात विदेश सचिव विक्रम मिस्री कंट्रोल रूम में सशस्त्र बलों के दूसरे अधिकारियों के साथ ऑपरेशन सिंदूर की निगरानी कर रहे थे।

                                              MAY 07, 2025 / 2:38 PM IST

                                              India Operation Sindoor LIVE: ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले अखिलेश यादव

                                              ऑपरेशन सिंदूर पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा, "समाजवादी पार्टी आतंकवाद के खिलाफ सरकार के फैसले में उसके साथ है... हमें अपने सशस्त्र बलों पर पूरा भरोसा है... सपा महासचिव राम गोपाल यादव सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे और हमारी पार्टी की ओर से सुझाव देंगे। कुछ लोग कहते थे कि यह एक नए तरह का युद्ध है, जिसमें सेना की जरूरत नहीं होगी। इसका नतीजा यह हुआ कि अग्निवीर जैसी अस्थायी व्यवस्था लागू की गई। अब वही लोग पारंपरिक तरीके क्यों अपना रहे हैं?"

                                                MAY 07, 2025 / 2:36 PM IST

                                                India Operation Sindoor LIVE: सीमावर्ती राज्यों के साथ गृह मंत्री की बैठक

                                                पाकिस्तान के भीतर देर रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों, डीजीपी और मुख्य सचिवों के साथ बैठक की।

                                                इस बैठक में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल के सीएम और लद्दाख के एलजी और जम्मू-कश्मीर के एलजी ने हिस्सा लिया।

                                                  MAY 07, 2025 / 2:31 PM IST

                                                  India Operation Sindoor LIVE: पाकिस्तान ने कबूली 26 नागरिकों की मौत

                                                  भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से देर पाकिस्तान के भीतर आतंकी ठिकानों पर जो कहप बरपाया है, उसकी मार दुश्मन मुल्क झेल नहीं पा रहा है। आखिरकार पाकिस्तान को कबूलना ही पड़ा कि इस स्ट्राइक में उसके 26 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, भारतीय सेना और सरकार दोनों पहले ही साफ कर चुके हैं कि इस हमले में पाकिस्तान के किसी सैन्य या नागिरक ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया, बल्कि ये प्रहार सिर्फ और सिर्फ आतंकियों के खिलाफ था।

                                                    MAY 07, 2025 / 2:20 PM IST

                                                    India Operation Sindoor LIVE: अब्बास आतंकवादी कैंप को कब, कैसे किया तबाह

                                                    भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके साथ ही सेना ने टारगेट-1 कोटली में अब्बास आतंकी कैंप को कैसे उड़ाया इसकी जानकारी दी है।

                                                    ADG PI ने पोस्ट कर लिखा-

                                                    टारगेट 1 - कोटली में अब्बास आतंकवादी कैंप।

                                                    दूरी - नियंत्रण रेखा (POJK) से 13 Km।

                                                    लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आत्मघाती हमलावरों को ट्रेनिंग देने के लिए नर्व सेंटर है।

                                                    50 से ज्यादा आतंकवादियों के लिए प्रमुख ट्रेनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर।

                                                    07 मई 2025 को सुबह 1.04 बजे नष्ट कर दिया गया।

                                                      MAY 07, 2025 / 2:06 PM IST

                                                      India Operation Sindoor LIVE: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, 'ऑपरेशन सिंदूर' की दी जानकारी

                                                      पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आतंकी ठिकानों पर भारत के जवाबी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में जानकारी दी। सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विपक्ष को अवगत कराने के लिए कल यानी 8 मई को सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। विपक्ष ने पाकिस्तान पर हमला करने के लिए सरकार की किसी भी कार्रवाई का समर्थन किया है।

                                                        MAY 07, 2025 / 1:33 PM IST

                                                        India Operation Sindoor LIVE: 'ऑपरेशन सिंदूर' ने युद्ध से पहले ही पाकिस्तान में भर दिया खौफ, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने भारत से लगाई गुहार

                                                        पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार (7 मई) को कहा कि अगर नई दिल्ली नरम रुख अपनाता है तो पाकिस्तान, भारत के साथ तनाव खत्म करने के लिए तैयार है। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pok) में आतंकवादी ठिकानों पर भारत द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई के कुछ घंटों बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का यह बयान आया है। आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान केवल तभी जवाब देगा जब उस पर हमला होगा।

                                                        उन्होंने कहा, "हम पिछले एक पखवाड़े से लगातार कह रहे हैं कि हम भारत के खिलाफ कभी भी कोई शत्रुतापूर्ण कार्रवाई शुरू नहीं करेंगे। लेकिन अगर हम पर हमला होता है तो हम जवाब देंगे। अगर भारत नरम रुख अपनाता है तो हम निश्चित रूप से इस तनाव को खत्म करेंगे।" बातचीत की संभावना को लेकर मंत्री ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी संभावित बातचीत के बारे में जानकारी नहीं है।

                                                        भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।

                                                          MAY 07, 2025 / 1:23 PM IST

                                                          India Operation Sindoor LIVE: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर डोनाल्ड ट्रंप का आया बयान

                                                          पाकिस्तान के अंदर भारतीय हमलों पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पहली टिप्पणी आई है। उन्होंने कहा, "यह शर्मनाक है। हमने ओवल के दरवाज़े से अंदर जाते वक्त इसके बारे में सुना। मुझे लगता है कि लोगों को अतीत के आधार पर पता था कि कुछ होने वाला है। वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। अगर आप इसके बारे में सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा।"

                                                            MAY 07, 2025 / 1:12 PM IST

                                                            India Operation Sindoor LIVE: पीएम मोदी थोड़ी देर में राष्ट्रपति मुर्मू को देंगे 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी, सरकार ने 8 मई को बुलाई सर्वदलीय बैठक

                                                            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में जानकारी देंगे, जिसके तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में हवाई हमले किए थे। इस बीच, सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विपक्ष को अवगत कराने के लिए कल यानी 8 मई को सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। विपक्ष ने पाकिस्तान पर हमला करने के लिए सरकार की किसी भी कार्रवाई का समर्थन किया है।

                                                              MAY 07, 2025 / 12:52 PM IST

                                                              Indian Army Operation Sindoor Live: आतंकी मसूद अजहर के परिवार का सफाया

                                                              जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर ने कहा कि बहावलपुर में भारतीय मिसाइल हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए। भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी करते हुए मंगलवार (6 मई) देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pok) में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।

                                                                MAY 07, 2025 / 12:41 PM IST

                                                                Indian Army Operation Sindoor Live: 'दुनिया को संदेश मिल गया'

                                                                राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) के अध्यक्ष शरद पवार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना करते हुए बुधवार को कहा कि आतंकी हमले के बाद कोई भी देश मूकदर्शक नहीं रह सकता और अब दुनिया में यह संदेश गया है कि भारत आक्रामक है। पहलगाम आतंकवादी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना भी शामिल था।

                                                                पूर्व रक्षा मंत्री पवार ने पुणे में पत्रकारों से कहा, "पिछले महीने जम्मू कश्मीर में जो कुछ भी हुआ, उससे देश के लोगों में चिंता है। आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों को मार डाला। ऐसी स्थिति में कोई भी देश मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकता।"

                                                                पवार ने कहा, "इन आतंकवादी हमलों का जवाब देते समय सावधानी से कदम उठाना जरूरी था। ये सभी हमले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित उन आतंकवादी ठिकानों पर किए गए हैं, जिन्हें पाकिस्तान का समर्थन प्राप्त है।"

                                                                उन्होंने कहा कि इन शिविरों में गोला-बारूद और हथियार भी रखे गए थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान पर इन हवाई हमलों के बाद दुनिया में यह संदेश गया है कि भारत आक्रामक है।

                                                                  MAY 07, 2025 / 12:23 PM IST

                                                                  Indian Army Operation Sindoor Live: आंतकी कारी मोहम्मद इकबाल भी मारा गया

                                                                  'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान में रह रहे कई बड़े आतंकी ढेर हो गए हैं। आतंकी मसूद अजहर का परिवार 'ऑपरेशन सिंदूर' में नेस्तनाबूद हो गया है। टीवी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय सेना के हमले में मसूद अजहर की बहन और बहनोई समेत उसके पारिवार के 10 सदस्यों की मौत हो गई है। इसके अलावा आतंकी कारी मोहम्मद इकबाल भी मारा गया है।

                                                                    MAY 07, 2025 / 12:16 PM IST

                                                                    Indian Army Operation Sindoor Live: पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में शीर्ष भारतीय राजनयिक को किया तलब

                                                                    'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में शीर्ष भारतीय राजनयिक को तलब किया है। भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह का प्रमुख गढ़ बहावलपुर भी शामिल है। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम से अंजाम दिया गया जो भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चले आ रहे सैन्य तनाव का एक और अध्याय है।

                                                                      MAY 07, 2025 / 12:06 PM IST

                                                                      Indian Army Operation Sindoor Live: मसूद अजहर का परिवार 'ऑपरेशन सिंदूर' में नेस्तनाबूद

                                                                      पाकिस्तान में रह रहा आतंकी मसूद अजहर का परिवार 'ऑपरेशन सिंदूर' में नेस्तनाबूद हो गया है। टीवी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय सेना के हमले में मसूद अजहर की बहन और बहनोई समेत उसके पारिवार के 10 सदस्यों की मौत हो गई है। इसके अलावा PoK में रह रहे कई आतंकियों को भी ढेर कर दिया है।

                                                                        MAY 07, 2025 / 11:45 AM IST

                                                                        Indian Army Operation Sindoor Live: दिल्ली एयरपोर्ट पर 35 फ्लाइट रद्द

                                                                        पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सेना द्वारा मिसाइल हमले किए जाने के बाद विदेशी एयरलाइन समेत विभिन्न एयरलाइन ने दिल्ली एयरपोर्ट से आने-जाने वाली कम से कम 35 उड़ानें रद्द कर दी हैं। एक सूत्र ने बताया कि 'अमेरिकन एयरलाइंस' समेत विदेशी एयरलाइन ने दिल्ली एयरपोर्ट से अपनी कुछ सेवाएं रद्द कर दी हैं। राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। यहां से प्रतिदिन करीब 1,300 विमानों का आवागमन होता है।

                                                                          MAY 07, 2025 / 11:36 AM IST

                                                                          Indian Army Operation Sindoor Live: छुट्टी पर गए सभी जवानों को वापस लौटने के आदेश

                                                                          केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए हमलों के मद्देनजर बुधवार को सभी अर्द्धसैनिक बलों के प्रमुखों को निर्देश दिया कि वे छुट्टी पर गए अपने कर्मियों को वापस बुला लें। शाह जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने उनसे यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले आम नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए।

                                                                            MAY 07, 2025 / 11:23 AM IST

                                                                            Indian Army Operation Sindoor Live: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हालात का लिया जायजा

                                                                            जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्र शासित प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में स्थिति का जायजा लिया। उपराज्यपाल ने X पर एक पोस्ट में कहा, "मैं स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा हूं और सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। मैंने डीसी को संवेदनशील क्षेत्रों से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने और भोजन, आवास, मेडिकल और परिवहन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। हम हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।"

                                                                              MAY 07, 2025 / 11:17 AM IST

                                                                              Indian Army Operation Sindoor Live: पाकिस्तान में इन 9 आतंकी कैंप को भारतीय सेना ने किए ध्वस्त

                                                                              1- मरकज सुब्हान अल्लाह, बहावलपुर: ये जैश ए मोहम्मद का हेडक्वार्टर था। शीर्ष आतंकी यहां आते थे।

                                                                              2- सरजल कैंप, सियालकोट: अंतरराष्ट्रीय सीमा से सिर्फ 6 किलोमीटर दूर है। मार्च 2025 में कश्मीर के चार जवानों की हत्या करने वाले आतंकवादी यहीं ट्रेंड हुए थे।

                                                                              3- महमूना जोया कैंप, सियालकोट: हिजबुल का ये कैंप कठुआ में एक्टिव था। पठानकोट एयरबेस पर इसी कैंप से हमला किया गया था।

                                                                              4- मरकज तैयबा कैंप, कोटली: मुंबई आतंकी हमले के आतंकी यहीं ट्रेंड हुए थे। अजमल कसाब, डेविड हेडली भी।

                                                                              5- सवाई नाला, मुजफ्फराबाद : पहलगाम, सोनमर्ग, गुलमर्ग हमले के आतंकियों ने यहीं ट्रेनिंग ली। पुंछ में 2023 में श्रद्धालुओं पर हुए हमले के आतंकी यहीं ट्रेंड हुए थे।

                                                                              6- मरकज अहले हदीस, बरनाला

                                                                              7- मरकज अब्बास, कोटली

                                                                              8- मस्कर राहिल शाहिद, कोटली

                                                                              9- सैयद बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद

                                                                                MAY 07, 2025 / 11:08 AM IST

                                                                                Indian Army Operation Sindoor Live: 'मेरे पति जहां भी होंगे, आज उन्हें शांति मिलेगी'; पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

                                                                                पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों में शामिल कानपुर के कारोबारी शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या ने बुधवार को अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना को धन्यवाद दिया। उनकी यह प्रतिक्रिया पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद आई है। भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तोएबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।

                                                                                किसने क्या कहा?

                                                                                शुभम की पत्नी ऐशान्या ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी, मंत्रियों और वायुसेना और सेना प्रमुख जनरल सहित सशस्त्र बलों के प्रमुखों को मेरे पति की मौत का बदला लेने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं।" उन्होंने कहा, "मुझे और मेरे पूरे परिवार को प्रधानमंत्री मोदी और हमारे सशस्त्र बलों पर पूरा भरोसा था और जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमले किए, उससे हमारा भरोसा और मजबूत हुआ है।"

                                                                                ऐशान्या ने पाकिस्तान और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सशस्त्र बलों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि भारतीय सेना के हमले निश्चित रूप से आतंकवादियों को भविष्य में निर्दोष लोगों पर हमले करने से रोकेंगे। उन्होंने फोन पर पीटीआई से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवादियों को 'पृथ्वी के आखिरी छोर तक पीछा करने' का वादा किया था। न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है और उन्हें न्याय मिला भी है।

                                                                                - ऐशान्या ने कहा, "भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई ने दुनिया को एक स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत आतंकवादियों और उनके समर्थकों को खोज निकालेगा और उन्हें सजा देगा।" उन्होंने कहा, "यह मेरे पति (शुभम) और पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। मेरे पति जहां भी होंगे, आज उन्हें शांति मिलेगी।"

                                                                                - ऐशान्या ने आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए जाने के ऑपरेशन को सिंदूर नाम दिए जाने को भी सराहा और कहा कि यह पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति प्रधानमंत्री मोदी के स्नेह को दर्शाता है और इसने ‘‘हमारे बीच विश्वास जगाया है कि वह हमारे साथ खड़े हैं।"

                                                                                  MAY 07, 2025 / 10:54 AM IST

                                                                                  Indian Army Operation Sindoor Live: 9 पाक आतंकी ठिकाने पूरी तरह से तबाह

                                                                                  कर्नल सोफिया कुरैशी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसके जरिए पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया गया है। इस दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि 22 अप्रैल 2025 को लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित पाकिस्तानी और पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया और 25 भारतीय नागरिकों और 1 नेपाली नागरिक की हत्या कर दी। उन्होंने लोगों को उनके परिवार के सदस्यों के सामने सिर में गोली मारी। परिवार के सदस्यों को जानबूझकर आघात पहुंचाया गया और उन्हें नसीहत दी गई कि वो वापस जाकर इस संदेश को पहुंचा दें। यह हमला स्पष्ट रूप से जम्मू-कश्मीर में बहाल हो रही सामान्य स्थिति को बाधित करने के उद्देश्य से किया गया था।

                                                                                    MAY 07, 2025 / 10:41 AM IST

                                                                                    Indian Army Operation Sindoor Live: अमित शाह ने उमर अब्दुल्ला से की बात

                                                                                    सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात की। गृह मंत्री लगातार जम्मू-कश्मीर के एलजी और BSF के DG से संपर्क में हैं। उन्होंने DG BSF को सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए सभी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

                                                                                      MAY 07, 2025 / 10:39 AM IST

                                                                                      Indian Army Operation Sindoor Live: भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर की दी जानकारी

                                                                                      'ऑपरेशन सिंदूर' पर भारतीय सेना ने बुधवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी। भारतीय वायुसेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pok) में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को तबाह कर दिया है। भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी करते हुए मंगलवार (6 मई) देर रात पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए।

                                                                                        MAY 07, 2025 / 10:27 AM IST

                                                                                        Indian Army Operation Sindoor Live: 'भारत का पैगाम, छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं'

                                                                                        'ऑपरेशन सिंदूर' पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, "पहलगाम पर भारत का पैग़ाम- छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा भारत की आत्मा पर हमला करने वालो को कड़ी सज़ा मिलेगी। भारत आतंकवाद को उसकी जड़ से उखाड़ फेकने में सक्षम भी है और संकल्प बद्ध भी है। मिटा देंगे आतंकवाद का नासूर।

                                                                                          MAY 07, 2025 / 10:05 AM IST

                                                                                          Operation Sindoor LIVE: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर क्या बोला चीन?

                                                                                          'ऑपरेशन सिंदूर' पर चीन का बयान सामने आया है। चीन ने कहा कि उसको आज सुबह भारत की सैन्य कार्रवाई खेदजनक लगी। हम मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हैं। भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे। चीन ने कहा कि वे दोनों चीन के भी पड़ोसी हैं। चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है। हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में काम करने, शांत रहने, संयम बरतने और ऐसी कार्रवाई करने से बचने का आग्रह करते हैं।

                                                                                            MAY 07, 2025 / 9:54 AM IST

                                                                                            Operation Sindoor LIVE: 'पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की नृशंस हत्या का भारत का जवाब है'

                                                                                            केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की नृशंस हत्या का भारत का जवाब है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है।

                                                                                              MAY 07, 2025 / 9:38 AM IST

                                                                                              Operation Sindoor LIVE: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ ने हमलों को 'युद्ध की कार्रवाई' करार दिया

                                                                                              पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पंजाब प्रांत और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में बुधवार तड़के आतंकी ठिकानों पर भारत की ओर से किए गए मिसाइल हमलों को 'युद्ध की कार्रवाई' करार दिया और कहा कि उनके देश को करारा जवाब देने का पूरा अधिकार है।

                                                                                              भारतीय सेना ने कहा कि पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की साजिश रची गई थी और उन्हें अमलीजामा पहनाया गया था।

                                                                                                MAY 07, 2025 / 9:34 AM IST

                                                                                                Operation Sindoor LIVE: पाकिस्तान पर हमले से पहलगाम पीड़ितों को मिली राहत

                                                                                                पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए विनय नरवाल की मां आशा ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहाकि ये बहुत ही अच्छी बात है कि जो पीएम मोदी ने बदला लिया है मैं उनके साथ हूं। जनता और हमारा पूरा परिवार उनके साथ है। सेना के जवानों को मैं संदेश देना चाहती हूं कि वो आगे बढ़ते रहें और ऐसे ही बदला लेते रहें कि ऐसी घटना दोबारा न घटे।

                                                                                                  MAY 07, 2025 / 9:25 AM IST

                                                                                                  Operation Sindoor LIVE: पाकिस्तान में इन 9 ठिकानों पर भारत ने किया हमला

                                                                                                  1. मरकज सुभान अल्लाह बहावलपुर

                                                                                                  2. मरकज़ तैयबा, मुरीदके

                                                                                                  3. सरजाल/तेहरा कलां

                                                                                                  4. महमूना जोया सुविधा, सियालकोट,

                                                                                                  5. मरकज़ अहले हदीस बरनाला, भिम्बर,

                                                                                                  6. मरकज़ अब्बास, कोटली,

                                                                                                  7. मस्कर राहील शाहिद, कोटली जिले में स्थित है।

                                                                                                  8. मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम

                                                                                                  9. मरकज सैयदना बिलाल

                                                                                                    MAY 07, 2025 / 9:13 AM IST

                                                                                                    Operation Sindoor LIVE: भारतीय एयरलाइंस ने विभिन्न शहरों से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कीं

                                                                                                    भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के मद्देनजर हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध के बीच भारतीय एयरलाइंस ने जम्मू और श्रीनगर सहित विभिन्न शहरों से आने-जाने वाली अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। एअर इंडिया ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए एयरलाइन ने दोपहर तक जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।

                                                                                                      MAY 07, 2025 / 8:54 AM IST

                                                                                                      Operation Sindoor LIVE: पाकिस्तानी गोलाबारी में 3 की मौत, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

                                                                                                      जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार पाकिस्तानी सेना द्वारा रात भर की गई भारी गोलीबारी और गोलाबारी में तीन नागरिकों की मौत हो गई। भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए मिसाइल हमले के बाद पाकिस्तानी बलों द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन किया गया। रक्षा सूत्रों का कहना है कि भारतीय सेना गोलाबारी का माकूल जवाब दे रही है।

                                                                                                      सूत्रों ने बताया कि 6 और 7 मई की मध्यरात्रि के दौरान, पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार चौकियों से गोलाबारी और गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से की गई अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी में तीन निर्दोष लोगों की जान चली गई।

                                                                                                      अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में एक महिला भी शामिल है, जिसका घर पुंछ जिले के मनकोट इलाके में मोर्टार शेल की चपेट में आ गया था। उसकी 13 वर्षीय बेटी घायल हो गई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से की गई भीषण गोलाबारी के कारण पुंछ के विभिन्न सेक्टरों में नौ और नागरिक भी घायल हो गए जिनकी हालत स्थिर बताई गई है।

                                                                                                        MAY 07, 2025 / 8:50 AM IST

                                                                                                        Operation Sindoor LIVE: अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है, उनके साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं: कांग्रेस

                                                                                                        कांग्रेस ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई के बाद बुधवार को कहा कि उसे भारत के सशस्त्र बलों पर गर्व है और उनके साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।

                                                                                                        कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "पाकिस्तान और पीओके से उत्पन्न होने वाले सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ भारत की एक अडिग राष्ट्रीय नीति है।" उन्होंने कहा, "हमें अपने भारतीय सशस्त्र बलों पर बेहद गर्व है जिन्होंने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया है। हम उनके दृढ़ संकल्प और साहस की सराहना करते हैं। "

                                                                                                        खड़गे के अनुसार, पहलगाम आतंकवादी हमले के दिन से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस स्पष्ट रूप से सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कोई भी निर्णायक कार्रवाई करने के लिए सशस्त्र बलों और सरकार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा, "राष्ट्रीय एकता और एकजुटता समय की मांग है और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमारे सशस्त्र बलों के साथ खड़ी है। हमारे नेताओं ने अतीत में रास्ता दिखाया है और राष्ट्रीय हित हमारे लिए सर्वोच्च है।"

                                                                                                          MAY 07, 2025 / 8:47 AM IST

                                                                                                          Operation Sindoor LIVE: राहुल गांधी बोले- 'अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है'

                                                                                                          कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई के बाद बुधवार को कहा कि उन्हें भारत के सशस्त्र बलों पर बहुत गर्व है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने X पर पोस्ट किया, "हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय हिंद!"

                                                                                                          भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश- ए- मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।

                                                                                                            MAY 07, 2025 / 8:31 AM IST

                                                                                                            Operation Sindoor LIVE: जम्मू के पांच सीमावर्ती जिलों में स्कूल, कॉलेज बुधवार को बंद रहेंगे

                                                                                                            भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद के हालात के मद्देनजर जम्मू के पांच सीमावर्ती जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थान बुधवार को बंद रहेंगे। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना भी शामिल है।

                                                                                                            जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने x पर पोस्ट किया, "मौजूदा स्थिति को देखते हुए, जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे।" रक्षा सूत्रों के अनुसार, कल रात जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी में तीन नागरिकों की मौत हो गई। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के दो हफ्ते बाद 'ऑपरेशन सिन्दूर' के तहत ये सैन्य हमले किए गए।

                                                                                                              MAY 07, 2025 / 8:21 AM IST

                                                                                                              Operation Sindoor LIVE: भारतीय सेना आज 10 बजे करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

                                                                                                              भारतीय वायुसेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के ठिकानों को मंगलवार रात के वक्त निशाना बनाया। इनमें आतंकियों के छिपने के नौ ठिकाने शामिल हैं। इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देने के लिए भारतीय सेना बुधवार (7 मई) को सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी देगी। भारतीय वायुसेना के सटीक अभियान में निशाना बनाए गए ठिकानों में बहावलपुर का मरकज सुभान अल्लाह, तेहरा कलां का सरजल, कोटली का मरकज अब्बास और मुजफ्फराबाद का सैयदना बिलाल कैंप शामिल हैं। ये सभी ठिकाने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं।

                                                                                                                MAY 07, 2025 / 8:13 AM IST

                                                                                                                Operation Sindoor LIVE: पाकिस्तानी पीएम शरीफ ने भारतीय हमलों को 'युद्ध की कार्रवाई' बताया

                                                                                                                पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पंजाब प्रांत और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pok) में बुधवार तड़के आतंकी ठिकानों पर भारत की ओर से किए गए मिसाइल हमलों को 'युद्ध की कार्रवाई' करार दिया। उन्होंने कहा कि उनके देश को करारा जवाब देने का पूरा अधिकार है। भारतीय सेना ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की साजिश रची गई और उन्हें अमलीजामा पहनाया गया था।

                                                                                                                  MAY 07, 2025 / 8:00 AM IST

                                                                                                                  Operation Sindoor LIVE: भारत ने इन देशों को दी ऑपरेशन की जानकारी

                                                                                                                  सूत्रों ने कहा कि ऑपरेशन के बाद, भारत ने अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, यूएई और सऊदी अरब सहित कई प्रमुख देशों से संपर्क किया और उन्हें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर सैन्य हमले के बारे में जानकारी दी। एक सूत्र ने कहा, "वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने कई देशों में अपने समकक्षों से बात की है और उन्हें भारत द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी है।"

                                                                                                                  यह ऑपरेशन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देने के लिए सशस्त्र बलों को पूरी छूट देने के कुछ दिनों बाद हुआ। शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री ने बीते 29 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले की प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने के लिए सशस्त्र बलों को पूरी छूट दी थी। पीएम मोदी ने "आतंकवाद पर करारा प्रहार" करने के राष्ट्रीय संकल्प पर भी जोर दिया था।

                                                                                                                    MAY 07, 2025 / 7:45 AM IST

                                                                                                                    Operation Sindoor LIVE: भारत ने अमेरिका को दी हमले की जानकारी

                                                                                                                    अमेरिका में भारतीय दूतावास ने कहा कि भारत की कार्रवाई केंद्रित और सटीक रही है। वे जिम्मेदार और प्रकृति में गैर-उग्रवादी थे। किसी भी पाकिस्तानी नागरिक, आर्थिक या सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया। केवल ज्ञात आतंकी शिविरों को ही निशाना बनाया गया। हमलों के तुरंत बाद, NSA अजीत डोभाल ने अमेरिकी NSA और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की और उन्हें की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी।

                                                                                                                      MAY 07, 2025 / 7:42 AM IST

                                                                                                                      Operation Sindoor LIVE: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर नाम क्यों चुना?

                                                                                                                      मामले से परिचित लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अन्य टारगेट कोटली और मुजफ्फराबाद पीओके के क्षेत्र हैं जहां लश्कर और जैश दोनों के लंबे समय से आतंकी शिविर और प्रशिक्षण सुविधाएं हैं। भारत की इस सैन्य कार्रवाई के नाम में "सिंदूर" को जोड़ने का एक संदर्भ यह है कि भारतीय परंपरा में विवाहित महिलाएं अपनी मांग में सिंदूर लगाती हैं और इसे उनके सुहागन होने का एक प्रतीक माना जाता है।

                                                                                                                      पहलगाम आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के एक अधिकारी समेत कई लोगों को उनकी पत्नियों के सामने मार दिया गया था। भारत की यह कार्रवाई 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद आई है। हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारत की ओर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के कोटली और मुजफ्फराबाद और बहावलपुर में मिसाइल हमले किए गए।

                                                                                                                        MAY 07, 2025 / 7:36 AM IST

                                                                                                                        Operation Sindoor LIVE: इन आतंकी ठिकानों को बनाया गया निशाना

                                                                                                                        अधिकारियों ने बताया कि जिन 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया उनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय शामिल है। ये दोनों पाकिस्तान के पंजाब में हैं। लाहौर से थोड़ी दूरी पर स्थित मुरीदके, एक विशाल "मरकज़" यानी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का अड्डा है और बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद का मुख्य गढ़ है।

                                                                                                                          MAY 07, 2025 / 7:34 AM IST

                                                                                                                          Operation Sindoor LIVE: शहबाज शरीफ ने बताया युद्ध

                                                                                                                          पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारतीय मिसाइल हमलों को युद्ध की कार्रवाई करार दिया। उन्होंने कहा कि उनके देश को उचित जवाब देने का पूरा अधिकार है। भारत की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में उन आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों का मंसूबा बनाया गया और इसे निर्देशित किया गया।"

                                                                                                                          इसमें कहा गया, "किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्य के चयन और क्रियान्वयन के तरीके में काफी संयम दिखाया है।" सूत्रों ने कहा कि सभी नौ ठिकानों पर हमले सफल रहे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "ऑपरेशन सिंदूर" की बारीकी से निगरानी की।

                                                                                                                            MAY 07, 2025 / 7:33 AM IST

                                                                                                                            Operation Sindoor LIVE: रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार देर रात दी ऑपरेशन की जानकारी

                                                                                                                            भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी करते हुए मंगलवार (6 मई) देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pok) में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तोएबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं। रक्षा मंत्रालय ने देर रात 1.44 बजे एक बयान में कहा कि सैन्य हमले 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत किए गए। इसमें कहा गया है कि भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई केंद्रित और नपी-तुली थी। साथ ही यह ध्यान रखा गया है कि यह और न बढ़े।

                                                                                                                              MAY 07, 2025 / 7:31 AM IST

                                                                                                                              Operation Sindoor LIVE: भारत ने पहलगाम हमले का लिया बदला, पाक में 9 आतंकी ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक

                                                                                                                              जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आंतकी हमले का बदला भारत ने मंगलवार (6 मई) रात ले लिया। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के लगभग एक पखवाड़े बाद मंगलवार रात को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pok) में 9 आतंकी शिविरों के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत हमला किया। इनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तोएबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।

                                                                                                                                MAY 07, 2025 / 7:27 AM IST

                                                                                                                                मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है