"ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ सैन्य मिशन नहीं, बदलते भारत की तस्वीर है"; Mann Ki Baat में बोले पीएम मोदी, लोगों से की ये अपील
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (25 मई) को 'मन की बात' के 122वें एपिसोड में राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना की। पीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया भर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को नया विश्वास और उत्साह दिया है। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है, यह हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने कहा कि हमारे जवानों ने आतंक के अड्डों को तबाह किया, यह उनका अदम्य साहस था
Operation Sindoor in Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (25 मई) को 'मन की बात' के 122वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ सैन्य मिशन नहीं, बल्कि बदलते भारत की तस्वीर है। उन्होंने कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और उसने इसे खत्म करने का संकल्प लिया है। पीएम मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया भर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को नया विश्वास और उत्साह दिया है। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है, यह हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है।"
पीएम मोदी ने आगे कहा, "आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, आक्रोश से भरा हुआ है, संकल्पबद्ध है। आज हर भारतीय का यही संकल्प है, हमें आतंकवाद को खत्म करना ही है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया है, उसने हर हिंदुस्तानी का सिर ऊंचा कर दिया है।"
पीएम मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मोड़ बताया और इसे भारत की बढ़ती ताकत एवं उद्देश्य की स्पष्टता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में नए आत्मविश्वास और ऊर्जा का संचार किया है।"
उन्होंने सीमा पार आतंकवादी ढांचे पर भारतीय सेना द्वारा किए गए सटीक हमलों को असाधारण बताकर उनकी प्रशंसा की। PM मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि यह 'ऑपरेशन' एक बार की सैन्य कार्रवाई नहीं है, बल्कि यह बदलते एवं दृढ़ संकल्पित भारत का प्रतिबिंब है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे जवानों ने आतंक के अड्डों को तबाह किया, यह उनका अदम्य साहस था और इसमें शामिल थी भारत में बने हथियारों, उपकरणों और टेक्नोलॉजी की ताकत। उसमें आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी था। इस अभियान के बाद पूरे देश में वोकल फॉर लोकल को लेकर नई ऊर्जा दिख रही है।"
बता दें कि भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में 6 मई की देर रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे।
भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया। इसके बाद भारतीय सेना ने कई पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर भीषण जवाबी हमले किए। भारत और पाकिस्तान चार दिनों तक ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद सैन्य टकराव को समाप्त करने के लिए 10 मई को एक सहमति पर पहुंचे।
'वोकल फॉर लोकल' पर दिया जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "पूरे देश में 'वोकल फॉर लोकल' को लेकर एक नई ऊर्जा दिखाई दे रही है। कई बातें मन को छू जाती हैं। एक मां-बाप ने कहा कि अब हम अपने बच्चों के लिए केवल भारत में बने खिलौने ही खरीदेंगे। देशभक्ति की शुरुआत बचपन से होगी। कुछ परिवारों ने संकल्प लिया है कि हम अपनी अगली छुट्टियां देश के किसी खूबसूरत स्थान पर ही बिताएंगे। कई युवाओं ने 'मेड इन इंडिया' का संकल्प लिया है और देश में ही शादी करने का फैसला किया है। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि अब जो भी उपहार देंगे, वह किसी भारतीय शिल्पकार के हाथों से बना होगा। भारत की असली ताकत जन-मन का जुड़ाव है।"
पीएम मोदी ने आगे कहा, "पिछले 5 साल में गुजरात के गिर में शेरों की आबादी 674 से बढ़कर 891 हो गई है। शेरों की ये संख्या बहुत उत्साहजनक है। 11 जिलों में 35 हज़ार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में शेरों की जनगणना की गई, जिसके लिए टीमों ने 24 घंटे इन इलाकों की निगरानी की। कुछ दशक पहले गिर में स्थिति बहुत चुनौतीपूर्ण थी लेकिन वहां के लोगों ने मिलकर बदलाव का बीड़ा उठाया। वहां नवीनतम तकनीक के साथ-साथ वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाया गया।"
'योग दिवस' पर की खास अपील
पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात में आगे कहा, "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आने में अब एक महीने से भी कम समय रह गया है। यह अवसर हमें याद दिलाता है कि अगर आप अभी भी योग से दूर हैं, तो अब समय है योग से जुड़ने का। योग आपके जीवन जीने के तरीके को बदल सकता है। 21 जून, 2015 को पहला योग दिवस मनाए जाने के बाद से इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ी है। इस साल भी योग दिवस को लेकर दुनिया भर में काफी उत्साह और उमंग है। विभिन्न संगठन सक्रिय रूप से तैयारी कर रहे हैं और अपनी योजनाओं को साझा कर रहे हैं। पिछले वर्षों की तस्वीरें वाकई प्रेरणादायक रही हैं।"
इस दौरान उन्होंने महिलाओं का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा, "आज कई ऐसी महिलाएं हैं जो खेतों के साथ ही आसमान की ऊंचाइयों पर काम कर रही हैं, अब गांव की महिलाएं ड्रोन दीदी बनकर ड्रोन उड़ा रही है और उससे खेती में नई क्रांति ला रही हैं। तेलंगाना के संगारेड्डी में कुछ समय पहले तक जिन महिलाओं को दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था आज वही महिलाएं ड्रोन से 50 एकड़ जमीन पर दवा के छिड़काव का काम कर रही है। अब ये महिलाएं ड्रोन ऑपरेटर नहीं स्काई वॉरियर के नाम से जानी जा रही हैं।"