Get App

Opposition Sindoor Debate: 'ऑपरेशन सिंदूर में 100 आतंकी मारे गए'; लोकसभा में बोले राजनाथ सिंह, सीजफायर पर ट्रंप के दावों को किया खारिज, पढ़ें- बड़ी बातें

Parliament Monsoon Session 2025: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान सशस्त्र बल अपने सभी उद्देश्यों को पूरा करने में सफल रहे। रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान हमारे किसी भी टारगेट को भेद नहीं सका और किसी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा पाया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सेना की तीनों सेवाओं का बेमिसाल उदाहरण है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 28, 2025 पर 3:05 PM
Opposition Sindoor Debate: 'ऑपरेशन सिंदूर में 100 आतंकी मारे गए'; लोकसभा में बोले राजनाथ सिंह, सीजफायर पर ट्रंप के दावों को किया खारिज, पढ़ें- बड़ी बातें
Parliament Monsoon Session 2025: राजनाथ सिंह ने कहा कि यह कहना गलत है कि किसी दबाव में ऑपरेशन सिंदूर को रोका गया था

Parliament Monsoon Session 2025: लोकसभा में आज (28 जुलाई) 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा चल रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा 'ऑपरेशन सिंदूर' केवल सैन्य कार्रवाई नहीं थी, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी नीति का निर्णायक प्रदर्शन था। रक्षा मंत्री ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम देने से पहले हर पहलू पर बहुत गहराई के साथ अध्ययन किया गया। इस दौरान यह विकल्प चुना गया कि आतंकवादियों और उनके ठिकानों को नुकसान पहुंचे और पाकिस्तान के आम नागरिकों को कोई क्षति नहीं हो। उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए।

राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सशस्त्र बल अपने सभी उद्देश्यों को पूरा करने में सफल रहे। रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान हमारे किसी भी टारगेट को भेद नहीं सका और किसी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा पाया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सेना की तीनों सेवाओं का बेमिसाल उदाहरण है। पाकिस्तान की हर हरकत का करारा जवाब दिया गया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर कराने के दावों को खारिज करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि यह कहना गलत है कि किसी दबाव में ऑपरेशन सिंदूर को रोका गया था सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने हमारे डीजीएमओ से संपर्क किया और आग्रह किया कि अब कार्रवाई रोक दी जाए। यह पेशकश इस शर्त के साथ स्वीकार की गई कि यह अभियान सिर्फ रोका जा रहा है। अगर भविष्य में कोई दुस्साहस हुआ तो अभियान फिर शुरू होगा।

रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रतिपक्ष के लोग पूछते हैं कि कितने विमान गिरे। यह राष्ट्रीय भावनाओं का सही प्रतिनिधित्व नहीं करता, बल्कि उनका प्रश्न यह होना चाहिए कि क्या आतंकवादी ठिकानों को तबाह किया गया। 

पढ़ें- बड़ी बातें

- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा, "मैं देश के उन वीर सपूतों, बहादुर सैनिकों को नमन करता हूं जो राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा के लिए बलिदान देने से कभी पीछे नहीं हटे। मैं उन सैनिकों की स्मृति को भी नमन करता हूं जिन्होंने भारत की एकता, अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। मैं पूरे देश की तरफ से सभी जवानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें