Parliament Monsoon Session 2025: लोकसभा में आज (28 जुलाई) 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा चल रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा 'ऑपरेशन सिंदूर' केवल सैन्य कार्रवाई नहीं थी, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी नीति का निर्णायक प्रदर्शन था। रक्षा मंत्री ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम देने से पहले हर पहलू पर बहुत गहराई के साथ अध्ययन किया गया। इस दौरान यह विकल्प चुना गया कि आतंकवादियों और उनके ठिकानों को नुकसान पहुंचे और पाकिस्तान के आम नागरिकों को कोई क्षति नहीं हो। उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए।