Get App

Pahalgam Attack: गोली लग कर गिर रहे थे लोग...पहलगाम हमले का एक और खौफनाक वीडियो आया सामने

इस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है और इसमें आतंकी हमले की भानकता साफ दिखाई दे रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं और बच्चे समेत डरे हुए पर्यटक स्थानीय टूर गाइड और ऑपरेटरों के साथ इकट्ठा होकर सुरक्षित जगह की तलाश कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 28, 2025 पर 10:06 PM
Pahalgam Attack: गोली लग कर गिर रहे थे लोग...पहलगाम हमले का एक और खौफनाक वीडियो आया सामने
पहलगाम आतंकी हमले का एक नया वीडियो सामने आया है

Pahalgam Terror Attack Video: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को हुए करीब एक हफ्ते का वक्त गुजर गया है। वहीं इस खौफनाक हमले के सबूत अभी भी सामने आ रहे हैं।

22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में गोलियों की आवाज़ सुनी जा सकती है. जैसे ही फायरिंग की आवाज आती है, लोग डर के मारे इधर-उधर भागते नजर आते हैं। बता दें कि इस हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है।

पर्यटक ने बताया आंखों देखा हाल 

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के एक चश्मदीद ने बताया कि कैसे वह उस दिन बाल-बाल बच गए। पर्यटक ऋषि भट्ट ने कहा कि वह उस समय जिपलाइन की सवारी कर रहे थे, जब बैंसरन मैदान में आतंकियों ने पर्यटकों पर गोली चलानी शुरू की। भट्ट ने बताया कि जैसे ही वह जिपलाइन पर चढ़े, वहां मौजूद ऑपरेटर ने "अल्लाहु अकबर" कहा और सिर को दोनों ओर घुमाया। इसके कुछ ही सेकंड बाद दोनों दिशाओं से अचानक गोलीबारी शुरू हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें