Get App

लाइव ब्लॉग

Rajat Kumar APRIL 23, 2025 / 10:22 AM IST

Pahalgam Terrorist Attack Highlights: आतंकियों ने रावलपिंडी में रची थी साजिश, हमले से पहले की गई रेकी

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल 2025) को आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। आतंकी पुलिस की वर्दी में घूम रहे थे। लिहाजा उन पर कोई शक नहीं कर रहा था। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि यह हमला बैसरन घाटी में हुआ है। जहां सिर्फ पैदल या खच्चरों से पहुंचा जा सकता है

Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। हमले के दौरान पीएम मोदी सऊदी अरब दौरे पर थे। उन्होंने फौरन अपना दौरा अधूरा छोड़कर भारत लौट आए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड होते ही पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर अहम बैठक की। इस बैठक में एनएसए अजित डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिस्री शामिल

Pahalgam Terrorist Attack : पहलगाम आतंकी हमले में एक आतंकी की फोटो नजर आ रही है।
Pahalgam Terrorist Attack : पहलगाम आतंकी हमले में एक आतंकी की फोटो नजर आ रही है।
APRIL 23, 2025 / 10:14 AM IST

Pahalgam Terrorist Attack LIVE: कश्मीर बंद का ऐलान, राजनीतिक दल और कारोबारी सभी एकजुट

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कारोबारी और पर्यटन संगठनों ने आज कश्मीर बंद की घोषणा की है। इसमें सभी राजनीतिक दल और व्यापारिक संगठन भी साथ दे रहे हैं। बड़े-बड़े नेताओं के इस हमले की निंदा की है। बंद के कारण घाटी में कारोबार, परिवहन सेवाएं और अन्य प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहने की उम्मीद जताई जा रही है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

    APRIL 23, 2025 / 10:07 AM IST

    Pahalgam Terrorist Attack LIVE: सेना के जवानों को देखकर पर्यटक रोने लगे

    पहलगाम में आतंकी हमले के दौरान आतंकनादी सेना की वर्दी पहने हुए थे। इस बीच जब पर्यटकों के सामने सेना के असली जवान सामने आए तो पर्यटक रोने लगे। उन्हें लगा कि फिर से आतंकवादी सामने आ गए हैं। इसकी वजह ये रही कि आतंकी सेना की वर्दी पहने हुए थे। जवानों को देखते ही महिलाएं और बच्चे सभी रोने लगे। इसबीच सेना के जवानों ने भरोसा दिलाया कि वो इंडियन आर्मी के जवान हैं। वो हर संभव आपकी मदद करेंगे।

      APRIL 23, 2025 / 10:00 AM IST

      Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पहलगाम के जंगलों में सर्च ऑपरेशन जारी

      पहलगाम में हुए आतंकी हमले से सुरक्षा बलों का खून खौन उठा है। सुरक्षा बल अब मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में है। इस बीच राष्ट्रीय रायफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस पहलगाम के जंगलों में बड़ा ऑपरेशन चला रही है। आतंकियों की नापाक हरकत के बाद सुरक्षाबल तगड़ा जवाब देने के मूड में नजर आ रहे हैं।

        APRIL 23, 2025 / 9:55 AM IST

        Pahalgam Terrorist Attack LIVE: संयुक्त राष्ट्र ने की कड़ी आलोचना

        संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे "सशस्त्र हमला" बताया है और दोहराया है कि नागरिकों के खिलाफ हिंसा कभी भी ठीक नहीं है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि महासचिव 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हुए सशस्त्र हमले की कड़ी निंदा की है। इस आतंकी हमले में कम से 26 लोगों की मौत हो गई है। गुटेरेस ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। दुजारिक ने कहा कि महासचिव ने इस बात पर जोर दिया है कि नागरिकों के खिलाफ हमले किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

          APRIL 23, 2025 / 9:48 AM IST

          Pahalgam Terrorist Attack LIVE: खड़गे ने अमित शाह से की बातचीत

          कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत की। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला और केंद्र शासित प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से बातचीत की है। खड़गे ने इस हमले की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने देश के सभी राजनीतिक दलों को एकजुट रहने की मांग की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खड़गे ने कहा कि इस हमले में शामिल लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। निर्दोषों को न्याय मिलना चाहिए।

            APRIL 23, 2025 / 9:43 AM IST

            Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पाकिस्तान के रावलपिंडी में रची गई हमले की साजिश

            खुफिया जानकारी के मुताबिक लश्कर कमांडर सैफुल्लाह कसूरी उर्फ खालिद और रावलकोट स्थित लश्कर के दो कमांडर का नाम पहलगाम आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर सामने आ रहा है। स्थानीय स्लीपर सेल के सहयोग से कुल 6-8 आतंकवादी इस आतंकी हमले को अंजाम देने में शामिल थे। हमले से पहले सभी ने इलाके की रेकी की थी।

              APRIL 23, 2025 / 9:37 AM IST

              Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पाकिस्तान ने हमले में शामिल होने से किया इनकार

              पहलगाम में हुआ आतंकी हमले में सीधा पाकिस्तान का हाथ नजर आ रहा है। लेकिन हर हमले की तरह पाकिस्तान ने इस हमले पर भी मुकर गया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने स्थानीय मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पहलगाम में हुए हमले से पाकिस्तान का कोई लेना-देना नहीं है। ख्वाजा ने कहा कि हमलावर घरेलू रहे होंगे।

                APRIL 23, 2025 / 9:32 AM IST

                Pahalgam Terrorist Attack LIVE: बारामूला में दो आतंकी ढेर, बैसरन घाटी के अपराधियों की तलाश जारी

                बारामुल्ला में आज हुई मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए हैं। भारतीय सेना ने कहा कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी हुई। दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाई जा रही है। सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। आतंकवादियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध जैसे अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

                  APRIL 23, 2025 / 9:29 AM IST

                  Pahalgam Terrorist Attack LIVE: श्रद्धांजलि समारोह में अमित शाह, एलजी, सीएम अब्दुल्ला रहेंगे मौजूद

                  पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस श्रद्धांजलि समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, एलजी मनोज सिन्हा, जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, डीजीपी और अन्य आला अफसर मौजूद रहेंगे।

                    APRIL 23, 2025 / 9:22 AM IST

                    Pahalgam Terrorist Attack LIVE: महाराष्ट्र के डोंबिवली के तीन पर्यटकों की मौत

                    कश्मीर में हुए आतंकी हमले में महाराष्ट्र के डोंबिवली के कुल तीन पर्यटकों की मौत हो गई है। डोंबिवली मुंबई से सटा इलाका है। यह ठाणे जिले में आता है। तीनों पर्यटकों के नाम संजय लेले, अतुल मोने और हेमंत जोशी हैं। ये सभी शनिवार को अपने परिवारों के साथ पर्यटन के लिए कश्मीर गए थे। मृतक डोंबिवली पश्चिम के निवासी हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, डोंबिवली के ठाकुरवाड़ी क्षेत्र निवासी अतुल मोने, डोंबिवली पश्चिम के भागशाला मैदान क्षेत्र निवासी हेमंत जोशी और सुभाष रोड क्षेत्र निवासी संजय लेले भी अपने परिवार के साथ गए थे।

                      APRIL 23, 2025 / 9:15 AM IST

                      Pahalgam Terrorist Attack LIVE: अमित शाह पहुंचने वाले हैं आर्म्ड पुलिस हेडक्वाटर

                      केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के आर्म्ड पुलिस हेडक्वाटर में पहुंचने वाले हैं। यहां पर शाह मृतकों के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद गृह मंत्री श्रीनगर के उस अस्पताल जाएंगे। जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह के पहलगाम के उस जगह जाने की जानकारी है, जहां आतंकी हमले को अंजाम दिया गया था।

                        APRIL 23, 2025 / 9:10 AM IST

                        Pahalgam Terrorist Attack LIVE: गृह मंत्री और प्रधानमंत्री पाकिस्तान को नहीं छोड़ेंगे- एकनाथ शिंदे

                        पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। यह आतंकी हमला पाकिस्तान की साजिश है। यह देशवासियों पर हमला है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने हमला किया है। उन्होंने धर्म पूछकर गोलियां चलाई हैं। अगर उन्होंने चुन-चुनकर लोगों को मारा है तो हमारे जवान भी उन्हें चुन-चुनकर नहीं बल्कि एक साथ मारेंगे और खून का बदला खून से और ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। केंद्रीय गृह मंत्री और प्रधानमंत्री पाकिस्तान को नहीं छोड़ेंगे।

                          APRIL 23, 2025 / 9:04 AM IST

                          Pahalgam Terrorist Attack LIVE: जम्मू-कश्मीर में एक के बाद एक मुठभेड़ शुरू

                          पहलगाम में आतंकी हमले के एक दिन बाद बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में लगातार मुठभेड़ें हुईं। इस हमले से पाकिस्तान और भारत की सीमा पर फिर से तनाव बढ़ गया है। भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा बलों को जवाबी कार्रवाई करने की खुली छूट दे दी गई है, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने पुंछ के ताता पानी इलाके में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। ऐसे में भारतीय सेना ने गोलीबार कर तगड़ा जवाब दिया है।

                            APRIL 23, 2025 / 8:58 AM IST

                            Pahalgam Terrorist Attack LIVE: आतंकी हमले में मारे गए लोगों की हुई शिनाख्त

                            पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतकों की लिस्ट में सभी पुरुष शामिल हैं। मृतकों की पहचान कर ली गई है। इनमें सुशील नैथ्याल, सैयद आदिल हुसैन शाह, हेमंत सुहास जोशी, विनय नरवाल, अतुल श्रीकांत मोनी, नीरज उधवानी, बिटन अधिकारी, सुदीप न्यूपाने, शुभम द्विवेदी, प्रशांत कुमार सत्पथी, मनीष रंजन (आबकारी निरीक्षक), एन. परमार, यतेश परमार, तगेहालिंग (एयरफोर्स के कर्मचारी), और शैलेशभाई एच. हिम्मतभाई कलाथिया शामिल हैं।

                              APRIL 23, 2025 / 8:53 AM IST

                              Pahalgam Terrorist Attack LIVE: NIA की टीम श्रीनगर पहुंची

                              दिल्ली से एनआईए और बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी बुधवार को श्रीनगर पहुंच चुके हैं। इधर सभी पर्यटकों के पार्थिव शरीर भी श्रीनगर लाए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पहलगाम पहुंचने वाले हैं। पहलगाम में आतंकी हमला होने से पूरी दुनिया के बड़े नेता इस घटना की निंदा कर रहे हैं।

                                APRIL 23, 2025 / 8:47 AM IST

                                Pahalgam Terrorist Attack LIVE: कश्मीर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं टली

                                अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर विश्वविद्यालय की आज होने वाली सभी परीक्षाएं टाल दी गईं हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं की नई तिथियां बाद में जारी की जाएंगी। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की वजह से यह कदम उठाया गया है।

                                  APRIL 23, 2025 / 8:41 AM IST

                                  Pahalgam Terrorist Attack LIVE: आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़े हैं – नेपाल पीएम

                                  नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। नेपाल आतंकवाद से निपटने की इस जंग में भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। इस हमले के पीड़ितों में नेपाली नागरिकों के भी होने की संभावना जताई जा रही है। नेपाल के पीएम ने कहा कि वो हर संभव मदद मुहैया कराएंगे।

                                    APRIL 23, 2025 / 8:37 AM IST

                                    Pahalgam Terrorist Attack LIVE: आतंकी हमले के बाद कश्मीर में सभी स्कूल-कॉलेज बंद

                                    पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। घाटी के सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। किसी भी तरह की अनहोनी के आशंका के चलते यह फैसला लिया गया है। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर हैं। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कुछ ही देर में पहलगाम पहुंचने वाले हैं।

                                      APRIL 23, 2025 / 8:29 AM IST

                                      Pahalgam Terrorist Attack LIVE: दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही पीएम मोदी ने की मीटिंग

                                      पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सउदी अरब से वापस भारत लौट आए हैं। पीएम मोदी जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे। एक्शन मोड में नजर आए। एयरपोर्ट पर ही उन्होंने अहम बैठक की। इस बैठक में एनएसए अजित डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिस्री शामिल थे।

                                        APRIL 23, 2025 / 8:24 AM IST

                                        Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पहलगाम की पहाड़ी में छिपे हैं आतंकी

                                        सरकारी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के आसपास की पहाड़ियों में अभी भी करीब 4-6 आतंकवादी छिपे हुए हैं। ये वो इलाका है, जहां आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है। कहा जा रहा है कि यह अक्षरधाम की तरह का हमला है। जहां पहली बार तीर्थयात्रियों को निशाना बनाया गया था।

                                          APRIL 23, 2025 / 8:19 AM IST

                                          Pahalgam Terrorist Attack LIVE: हमले से पहले आतंकियों ने की थी रेकी

                                          कहा जा रहा है कि आतंकियों ने हमले से पहले पूरी प्लानिंग की थी। पूरे इलाके की रेकी की गई थी। उनको यह भी पता था कि हमले वाली जगह पहलगाम शहर से 6 से 8 किलोमीटर की दूरी पर है। इस इलाके में मोबाइल नेटवर्क और सुरक्षा बलों का बैकअप पहुंचने में लगने वाले वक्त को भी आतंकियों ने नोटिस किया था। उसके बाद हमले की प्लानिंग की गई होगी।

                                            APRIL 23, 2025 / 8:13 AM IST

                                            Pahalgam Terrorist Attack LIVE: श्रीनगर लाए गए पर्यटकों के पार्थिव शरीर

                                            पहलगाम में मारे गए सभी 26 पर्यटकों के शव श्रीनगर लाए गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। नई दिल्ली वापस जाने से पहले उनके एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करने की भी संभावना है।

                                              APRIL 23, 2025 / 8:12 AM IST

                                              Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पहलगाम आतंकी हमले में गई महाराष्ट्र के शख्स की जान

                                              महाराष्ट्र के पनवेल निवासी दिलीप देसले की पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान चली गई है। बीजेपी विधायक प्रशांत ठाकुर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो दुखद और खौफनाक हमला हुआ है। उसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए। न्यू पनवेल में रहने वाले दिलीप देसले की इस गोलीबारी में मौत की खबर सामने आई है।

                                                APRIL 23, 2025 / 8:05 AM IST

                                                Pahalgam Terrorist Attack LIVE: सेना की वर्दी में आए थे आतंकी

                                                मंगलवार को दोपहर करीब 2.15 बजे जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी सेना की वर्दी में आए और ताबड़तोड़ गोलीबारी करने लगे। जिससे वहां पर अफरातफरी का माहौल हो गया। एक आतंकी शुभम से उसका नाम पूछा और सिर पर गोली मार दी। शुभम मैदान पर गिर गए। जबकि, उनकी पत्नी बेहोश हो गईं। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और सेना ने उन्हें कश्मीर के अस्पताल में भर्ती करवाया।

                                                  APRIL 23, 2025 / 8:03 AM IST

                                                  Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पत्नी के सामने आतंकियों ने पति को मारी गोली

                                                  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले से देश भर में आक्रोश फैल गया है। इस आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के कानपुर के शुभम द्विवेदी की भी आतंकियों ने हत्या कर दी है। 2 महीना पहले उनकी शादी हुई थी। वो अपनी पत्नी के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे। पत्नी ने बताया कि आतंकियों ने पहले नाम पूछा। इसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी।

                                                    APRIL 23, 2025 / 7:57 AM IST

                                                    Pahalgam Terrorist Attack LIVE: आतंकियों के खिलाफ शुरू होगा मेगा ऑपरेशन

                                                    आतंकियों के खिलाफ भारत की ओर से मेगा ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। NIA की टीमें दिल्ली और जम्मू से रवाना होने वाली हैं। फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंच रही है। आर्मी, सीआरपीएफ, एसओजी, जम्मू पुलिस ने पूरे इलाके को घेर रखा है। हेलीकॉप्टर और ड्रोन का इस्तेमाल कर आतंकियों की तलाश की जा रही है। पहलगाम में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन खत्म होने का बाद एनआईए की टीम लोकेशन पर पहुंचेगी। वहीं, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के शवों को पहलगाम हॉस्पिटल से श्रीनगर भेजा गया है।

                                                      APRIL 23, 2025 / 7:52 AM IST

                                                      Pahalgam Terrorist Attack LIVE: राहुल गांधी ने अमित शाह से की बात

                                                      लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला से फोन पर बातचीत की। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है। गांधी ने कहा कि पीड़ित परिवारों को न्याय और हमारी ओर से पूरी सहायता मिलनी चाहिए।

                                                        APRIL 23, 2025 / 7:48 AM IST

                                                        Pahalgam Terrorist Attack LIVE: आतंकी हमले में 26 की मौत, 2 विदेशी शामिल

                                                        पहलगाम आतंकी हमले में अब तक 26 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। इसमें 13 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक इस आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिकों की भी मौत हुई है।

                                                          APRIL 23, 2025 / 7:38 AM IST

                                                          Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पीएम मोदी पहुंचे दिल्ली

                                                          देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना सऊदी अरब दौरा छोड़कर भारत लौट आए हैं। सुबह दिल्ली पहुंच गए हैं। थोड़ी देर बाद कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की अहम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में पीएम मोदी हिस्सा लेंगे।

                                                            APRIL 22, 2025 / 11:18 PM IST

                                                            Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पीएम मोदी लौटेंगे भारत

                                                            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर पीएम मोदी भारत लौट रहे हैं। पीएम मोदी ने आज सऊदी अरब की ओर से आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज में भाग नहीं लिया। आज रात पीएम मोदी भारत के लिए रवाना होंगे। बुधवार की सुबह भारत पहुंचेंगे।

                                                              APRIL 22, 2025 / 11:08 PM IST

                                                              Pahalgam Terrorist Attack LIVE: कानपुर के कारोबारी की भी हत्या

                                                              जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के सीमेंट कारोबारी शुभम द्विवेदी की हत्या कर दी गई। शुभम की शादी दो महीने पहले फरवरी में हुई थी। वह अपनी पत्नी के साथ कश्मीर घूमने गए थे। जानकारी के मुकाबिक, आतंकियों ने पहले नाम पूछा और फिर शुभम के सिर में गोली मार दी।

                                                                APRIL 22, 2025 / 11:02 PM IST

                                                                Pahalgam Terrorist Attack LIVE: व्लादिमीर पुतिन ने कही ये बात

                                                                पहलगाम हमले के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश भेज दुख जताया है। रूस के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी को भेजे अपने संदेश में लिखा, “कृपया पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के दुखद परिणामों पर संवेदनाएं स्वीकार करें, जिसके शिकार विभिन्न देशों के नागरिक थे। इस क्रूर अपराध का कोई औचित्य नहीं है। हम उम्मीद करते हैं कि इसके जिम्मेदारों और अपराधियों को उचित सजा मिलेगी। मैं आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से लड़ने में भारतीय लोगों के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराना चाहूंगा।”

                                                                  APRIL 22, 2025 / 10:43 PM IST

                                                                  Pahalgam Terrorist Attack LIVE: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कही ये बात

                                                                  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ी निंदा की है। डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, "कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली खबर आई है। आतंकवाद के खिलाफ़ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है। हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी और भारत के अविश्वसनीय लोगों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी सहानुभूति है। हमारी संवेदनाएँ आप सभी के साथ हैं!"

                                                                    APRIL 22, 2025 / 10:38 PM IST

                                                                    Pahalgam Terrorist Attack LIVE: नेवी अफसर की भी हत्या

                                                                    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले नौसेना के अधिकारी की भी हत्या कर दी गई है। आतंकी हमले में नौसेने के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (26) भी हत्या कर दी गई गै। वह छुट्टी पर थे। लेफ्टिनेंट नरवाल कोच्चि में तैनात थे, लेकिन हरियाणा के मूल निवासी थे और उनकी शादी 16 अप्रैल को हुई थी।

                                                                      APRIL 22, 2025 / 10:28 PM IST

                                                                      Pahalgam Terrorist Attack LIVE: हमले की रूस ने की कड़ी निंदा

                                                                      पहलगाम हमले की नींदा रूस ने भी की है। भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने ट्वीट किया, "पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले पर भारत के लोगों और सरकार के प्रति गहरी संवेदना। रूस पूरी तरह से भारत के साथ खड़ा है।"

                                                                        APRIL 22, 2025 / 10:15 PM IST

                                                                        Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पीएम मोदी जल्द लौट सकते हैं देश

                                                                        जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द देश लौट सकते हैं। पीएम मोदी, सऊदी अरब की यात्रा से अपेक्षा से पहले ही भारत लौट सकते हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही सख्त प्रतिक्रिया दी है। पीएम ने कहा है कि इस हमले के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। पीएम फिलहाल सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

                                                                          APRIL 22, 2025 / 9:58 PM IST

                                                                          Pahalgam Terrorist Attack LIVE: मृतकों की बढ़ी संख्या

                                                                          पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों की संख्या बढ़ कर अब 28 हो गई है। जानकारी के मुताबिक हमले में घायल एक और  पर्यटक की मौत हो गई है।

                                                                            APRIL 22, 2025 / 9:51 PM IST

                                                                            Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पहलगाम हमले में IB अधिकारी की भी हत्या

                                                                            हलगाम हमले के बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हैदराबाद में तैनात एक खुफिया ब्यूरो (आईबी) अधिकारी की भी उसकी पत्नी और बच्चों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। पहलगाम हमले के बाद गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच गए हैं। वहीं श्रीनगर पहुंचकर अमित शाम हाई-लेवल मीटिंग कर रहे हैं।

                                                                              APRIL 22, 2025 / 9:27 PM IST

                                                                              Pahalgam Terrorist Attack LIVE: हमले पर जेडी वेंस ने कही बड़ी बात

                                                                              अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ट्वीट किया, "उषा और मैं भारत के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। पिछले कुछ दिनों में, हम इस देश और इसके लोगों की खूबसूरती से अभिभूत हैं। इस भयावह हमले पर शोक जताते हुए हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं।"

                                                                                APRIL 22, 2025 / 9:22 PM IST

                                                                                Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पहलगाम हमले के बाद अलर्ट पर दिल्ली

                                                                                पहलगाम हमले के बाद गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच गए हैं। वहीं श्रीनगर पहुंचकर अमित शाम हाई-लेवल मीटिंग कर रहे हैं। वहीं इस हमले के बाद राजधानी दिल्ली में अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली पुलिस को पर्यटन स्थलों और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

                                                                                  APRIL 22, 2025 / 9:16 PM IST

                                                                                  Pahalgam Terrorist Attack LIVE: अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग

                                                                                  पहलगाम हमले के बाद गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच गए हैं। वहीं श्रीनगर पहुंचकर अमित शाम हाई-लेवल मीटिंग कर रहे हैं। मीटिंग में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों और अन्य महत्वपूर्ण विभागों के प्रतिनिधि शामिल हैं।

                                                                                    APRIL 22, 2025 / 9:09 PM IST

                                                                                    Pahalgam Terrorist Attack LIVE: हमले में कर्नाटक के दो पर्यटकों की मौत

                                                                                    पहलगाम आतंकी हमले में कर्नाटक के एक और व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है, जिसकी पहचान हावेरी के भरत भूषण के रूप में हुई है। इससे पहले, शिवमोगा के एक रियल एस्टेट व्यवसायी मंजूनाथ राव भी आतंकवादियों द्वारा मारे गए लोगों में शामिल थे।

                                                                                      APRIL 22, 2025 / 8:57 PM IST

                                                                                      Pahalgam Terrorist Attack LIVE: हमले के बाद मस्जिदों से हुआ ये ऐलान

                                                                                      पहलगाम आतंकी हमले के बाद  जम्‍मू-कश्‍मीर के डोडा और भलेसा में मस्जिदों से मौलानाओं की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया। उन्‍होंने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि इस तरह की वारदात इंसानियत के खिलाफ है।

                                                                                        APRIL 22, 2025 / 8:44 PM IST

                                                                                        Pahalgam Terrorist Attack LIVE: हमले में चार आतंकी शामिल

                                                                                        पहलगाम हमले को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। पहलगाम आतंकी हमले में चार आतंकवादी शामिल थे। इन चार आतंकवादियों ने पर्यटकों पर आंधाधुंध गोली चलाई।

                                                                                          APRIL 22, 2025 / 8:25 PM IST

                                                                                          Pahalgam Terrorist Attack LIVE: हमले पर सीएम योगी ने कही ये बात

                                                                                          पहलगाम आतंकी हमले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरतापूर्ण, अक्षम्य और घोर निंदनीय है। जिन लोगों ने इस दुःखद घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी शोक संवेदनाएं! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

                                                                                            APRIL 22, 2025 / 8:20 PM IST

                                                                                            Pahalgam Terrorist Attack LIVE: श्रीनगर पहुंचे अमित शाह

                                                                                            गृह मंत्री अमित शाह, श्रीनगर पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक जम्मू - कश्मीर के उपराज्यपाल भी श्रीनगर में मौजूद हैं। फिलहाल अमित शाह, श्रीनगर में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

                                                                                              APRIL 22, 2025 / 8:06 PM IST

                                                                                              Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पर्यटकों के लिए हेल्पलाइन नंबर

                                                                                              अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए 24/7 इमजेंसी हेल्प डेस्क बनाया है। सहायता या जानकारी की आवश्यकता वाले पर्यटकों की सहायता के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष अनंतनाग में एक समर्पित सहायता डेस्क स्थापित की गई है। ये दो नंबर जारी किए गए हैं - 9596777669, 01932225870, व्हाट्सएप के लिए - 9419051940

                                                                                                APRIL 22, 2025 / 7:54 PM IST

                                                                                                Pahalgam Terrorist Attack LIVE: अर्जेंटीना के राजदूत ने की निंदा

                                                                                                पहलगाम आंतकी हमले को लेकर भारत में अर्जेंटीना के राजदूत मारियानो काउसिनो ने ट्वीट किया है, "हम इस घृणित आतंकवादी कृत्य के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। अर्जेंटीना सभी प्रकार के आतंकवाद, उग्रवाद और कट्टरता को खारिज करने में भारत के साथ खड़ा है। हमेशा आतंक के खिलाफ।"

                                                                                                  APRIL 22, 2025 / 7:46 PM IST

                                                                                                  Pahalgam Terrorist Attack LIVE: उत्तरी सेना के कमांडर भी श्रीनगर के लिए रवाना

                                                                                                  उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार नई दिल्ली से जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पहुंच रहे हैं। उन्हें स्थानीय कमांडरों द्वारा कश्मीर घाटी में मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी जाएगी। वे एक कॉन्फ्रेंस के लिए नई दिल्ली में थे।

                                                                                                    APRIL 22, 2025 / 7:43 PM IST

                                                                                                    Pahalgam Terrorist Attack LIVE: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कही ये बात

                                                                                                    आतंकी हमले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकवादी हमला चौंकाने वाला और दर्दनाक है। यह एक नृशंस और अमानवीय कृत्य है जिसकी स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए। निर्दोष नागरिकों, इस मामले में पर्यटकों पर हमला करना बेहद भयावह और अक्षम्य है। मैं उन परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।"

                                                                                                      APRIL 22, 2025 / 7:38 PM IST

                                                                                                      Pahalgam Terrorist Attack LIVE: दो विदेशी नागरिकों की मौत की खबर

                                                                                                      इस आतंकी हमले में एक और बड़ी जानकारी सामने आई है कि, इसमें दो विदेशी नागरिकों की भी मौत की खबर सामने आ रही है। हांलाकि अभी इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुआ है। मरने वाले दो विदेशी नागरिकों में एक इजरायल और इटली के नागरिक बताए जा रहे हैं।

                                                                                                        APRIL 22, 2025 / 7:31 PM IST

                                                                                                        Pahalgam Terrorist Attack LIVE: हमले में 27 लोगों की मौत

                                                                                                        जम्मू-कश्मीर में पहलगाम हमले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस हमले में 27 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। हमले के बाद गृहमंत्री अमित शाह, पहलगाम के लिए रवाना हो गए हैं।

                                                                                                          APRIL 22, 2025 / 7:22 PM IST

                                                                                                          Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पीएम मोदी ने दिए सख्त निर्देश

                                                                                                          इस हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, 'मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।'

                                                                                                            APRIL 22, 2025 / 7:13 PM IST

                                                                                                            Pahalgam Terrorist Attack LIVE: सेना की वर्दी में थे हमलावर

                                                                                                            फिलहाल इस हमले में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले की सूचना मिलने के बाद तुरंत बाद मौके पर पहुंची सुरक्षाबलों की टीम ने पूरे इलाके को खाली कराकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जानकारी मुताबिक, दो से तीन हमलावर पुलिस की वर्दी में थे और इस हमले के पीछे आतंकी संगठन टीआरएफ के हाथ होने की आशंका है।

                                                                                                              APRIL 22, 2025 / 7:12 PM IST

                                                                                                              Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पीएम ने अमित शाह को किया फोन

                                                                                                              प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत की और उनसे सभी उचित कदम उठाने को कहा। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री से घटनास्थल का दौरा करने को भी कहा। बता दें कि फिलहाल पीएम मोदी सउदी अरब की यात्रा पर हैं।

                                                                                                                APRIL 22, 2025 / 7:11 PM IST

                                                                                                                Pahalgam Terrorist Attack LIVE: श्रीनगर पहुंचे उमर अब्दुल्ला

                                                                                                                इस घटना पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि, मैं स्तब्ध हूं। पर्यटकों पर यह हमला एक घृणित कार्य है। इस हमले के अपराधी घृणा के पात्र हैं। निंदा के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने शकीना इट्टू से बात की है और वह घायलों के लिए व्यवस्थाओं की देखरेख करने के लिए अस्पताल चली गई हैं। मैं तुरंत श्रीनगर वापस जा रहा हूं।

                                                                                                                  APRIL 22, 2025 / 7:10 PM IST

                                                                                                                  Pahalgam Terrorist Attack LIVE: हमले में एक पर्यटक की मौत

                                                                                                                  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमले हुआ है। यह हमला पर्यटकों को निशाना बनाकर किया गया जिसमें 1 की मौत हो गई है जबकि 12 लोग घायल हुए हैं। वहीं इस हमले में घायल चार लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक पहलगाम के बैसरन में पहले से छिपे हुए आंतकियों ने पर्यटकों पर आंधाधुंध गोलियां चलाई।