पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ताबड़तोड़ एक्शन मोड में नजर आ रही है। जम्मू-कश्मीर में जो आतंक की फसल लहलहा रही थी। उस पर भारतीय सेना ने हार्वेस्टर चला दिया है। भारतीय सेना चुन-चुन आतंकियों के घरों का सफाया कर रही है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिससे आतंक को पनाह देने वालों के बीच हड़कंप मच गया है। जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक सदस्य सहित दो और संदिग्ध आतंकवादियों के घरों को जमीन में मिला दिया है। इधर NIA ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर हमले की जांच भी शुरू कर दी है।