भारत को लेकर झूठी खबर फैलाने की पाकिस्तान की नई कोशिश एक बार फिर बेनक़ाब हो गई। फ्रेंच नेवी ने पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर की एक रिपोर्ट को खुलकर गलत बताया है। पाकिस्तान की जियो टीवी पर छपी इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि फ्रेंच नेवी के एक अधिकारी ने मई 2025 में हुई लड़ाई के दौरान भारत पर पाकिस्तान की “एयर सुपीरियरिटी” की पुष्टि की थी। लेकिन अब फ्रेंच नेवी ने इन दावों को पूरी तरह झूठा और गलत बताते हुए खारिज कर दिया है।
फ्रेंच नेवी ने झूठे दावे बेनक़ाब किए
फ्रेंच नेवी ने एक बयान जारी करते हुए X पर साफ कहा कि, हामिद मीर की रिपोर्ट में दी गई बातें “गलत और भ्रामक” हैं। उनके पोस्ट में लिखा था, “ये बयान कैप्टन लौने के नाम से जोड़े गए हैं, जबकि उन्होंने कभी किसी तरह की पब्लिकेशन के लिए मंज़ूरी नहीं दी। आर्टिकल में कई गलत और ग़लत तरीके से पेश की गई जानकारी शामिल है।” फ्रेंच नेवी ने उस आर्टिकल को भी फ्लैग किया, जिसकी हेडलाइन थी: “फ्रेंच कमांडर ने मई 2025 में भारत के साथ लड़ाई में पाकिस्तान की एयर सुपीरियरिटी की पुष्टि की।” फ्रांस की ओर से आया यह खुला खंडन पाकिस्तान के लिए एक बड़ी कूटनीतिक शर्मिंदगी माना जा रहा है, क्योंकि वहां के मीडिया ने भारत के राफेल लड़ाकू विमानों को लेकर कई बार बिना सबूत वाली खबरें फैलाई हैं।
अमित मालवीय ने कही ये बात
इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए BJP नेता अमित मालवीय ने कहा कि पाकिस्तान की “गलत जानकारी फैलाने वाली मशीनरी” एक बार फिर बेनकाब हो गई है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राफेल से जुड़े मनगढ़ंत दावे पाकिस्तान के प्रोपेगैंडा का हिस्सा बन चुके हैं। अमित मालवीय ने X पर लिखा, “फ्रेंच नेवी ने पाकिस्तान के जियो टीवी और उसके रिपोर्टर हामिद मीर पर ‘मिसइन्फॉर्मेशन और डिसइन्फॉर्मेशन’ फैलाने का आरोप लगाया है। अपनी रिपोर्ट में हामिद मीर ने राफेल और तथाकथित मई कॉन्फ्लिक्ट को लेकर वही पुराने, झूठे दावे दोहराए, जो अब सार्वजनिक रूप से गलत साबित हो गए हैं। जब अंतरराष्ट्रीय संस्थान खुद पाकिस्तान के प्रोपेगैंडा पर सवाल उठाने लगें, तो समझ लीजिए कि उनकी फेक न्यूज मशीनरी कितनी बेताब हो चुकी है। दिलचस्प बात यह है कि हामिद मीर के इंडियन मीडिया में भी कई दोस्त हैं—उन्हें पहचानिए।”
पाकिस्तान के जाने-माने पत्रकारों में शामिल हामिद मीर ने जियो टीवी के लिए यह विवादित लेख लिखा था। इससे पहले भी भारत सरकार ने उनके X अकाउंट को झूठी खबरें फैलाने के आरोप में ब्लॉक किया था। अमित मालवीय ने भारतीय मीडिया के कुछ हिस्सों में मीर के संबंधों पर सवाल उठाए और इशारा किया कि भारत-विरोधी नैरेटिव फैलाने की कोशिशें जानबूझकर की जाती हैं। उन्होंने कहा, “जब आधिकारिक संस्थान ही उनके प्रोपेगैंडा को गलत साबित करने लगें, तो समझ जाइए कि पाकिस्तान कितना हताश हो चुका है।”
पाकिस्तान ने नहीं गिराए भारत के एक भी राफेल
मई 2025 में पहलगाम हत्याकांड के बाद शुरू हुए तेज़ सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर में राफेल जेट्स ने बड़ी भूमिका निभाई थी। इसके बाद पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने चीन में बने हथियारों की मदद से कई राफेल गिराए हैं। लेकिन इन दावों को न सिर्फ स्वतंत्र जानकारों और पश्चिमी खुफिया एजेंसियों ने गलत बताया, बल्कि अब फ्रांस ने भी इन दावों को पूरी तरह झूठा साबित कर दिया है।डसॉल्ट एविएशन के CEO एरिक ट्रैपियर पहले ही साफ कर चुके हैं कि पाकिस्तानी सेना ने एक भी राफेल नहीं गिराया।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।