Parliament Monsoon Session 2025: विपक्ष की लगातार मांग के बीच सरकार की तरफ से कहा गया है कि 29 जुलाई (मंगलवार) को राज्यसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर 16 घंटे तक चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक, 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के लिए समय को 9 घंटे तक बढ़ाया गया है। पहले यह चर्चा 7 घंटे तय थी। यह चर्चा कई विवादास्पद मुद्दों के बीच सदन का मुख्य केंद्र बनी रहेगी। मंगलवार को दोनों सदनों की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी। विपक्षी सांसदों ने बिहार में जारी वोटर लिस्ट के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान और ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की मांग की।