PM Modi 75th Birthday: पीएम मोदी पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने वाले पहले व्यक्ति हो गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी 1985 में बीजेपी में शामिल हुए। वे गुजरात के मुख्यमंत्री बने और 2001 से 2014 तक चार बार मुख्यमंत्री रहे। पीएम मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने आजाद भारत में जन्म लिया। (Image: Reuters)
PM Modi 75th Birthday: एक साधारण परिवार में जन्मे नरेंद्र मोदी का सत्ता के शीर्ष पर पहुंचना इस बात का संकेत है कि यदि व्यक्ति में दृढ़ इच्छा शक्ति और अपनी मंजिल तक पहुंचने का जज्बा हो, तो वह मुश्किल से मुश्किल हालात को आसान बनाकर अपने लिए नए रास्ते बना सकता है। (Image: X/@modiarchive)
PM Modi 75th Birthday: एनसीसी कैडेट के रूप में अपने शुरुआती दिनों से लेकर इंदिरा गांधी सरकार में इमरजेंसी के दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना भेष बदलने तक पीएम मोदी की सक्रियता और नेतृत्व ने उन्हें भारतीय राजनीति में एक अलग ही पहचान दिलाई। पीएम मोदी की सरदार वाली तस्वीर काफी वायरल हुई थी (Image: X/@modiarchive)
PM Modi 75th Birthday: इमरजेंसी के दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'भेष बदलने में माहिर' के रूप में जाना जाता था। सरदारजी, बटुक भाई, स्वामीजी ये सभी ऐसे उप नाम थे जिनसे नरेंद्र मोदी को संबोधित किया जाता था। 1975 के इमरजेंसी के दौरान उन्होंने पुलिस कस्टडी से बचने के लिए अपना भेष बदल लिया था।
PM Modi 75th Birthday: इमरजेंसी के 21 महीनों के दौरान पीएम मोदी ने लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार की तरफ से लगाए गए कठोर आपातकाल के खिलाफ अभियान को फैलाने के लिए पूरे गुजरात का दौरा किया। वडोदरा, अहमदाबाद और राजकोट की अपनी यात्राओं के दौरान पीएम मोदी ने एक नई लूक 'बटुक भाई' के रूप दिखाई दिए। (Image: X/@modiarchive)
PM Modi 75th Birthday: साल 1993 की गर्मियों में अमेरिकी विदेश विभाग और अमेरिकन काउंसिल ऑफ यंग पॉलिटिकल लीडर्स ने प्रधानमंत्री मोदी को वाशिंगटन डी.सी. से शुरू होने वाले एक स्पेशल प्रोग्राम के लिए आमंत्रित किया। 10 जुलाई, 1993 को पीएम मोदी अमेरिका की यात्रा पर निकल पड़े। 10 से 23 जुलाई के बीच हुई इस यात्रा के दौरान उन्होंने अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा आयोजित कई बैठकों में हिस्सा लिया था। वह उस समय गुजरात बीजेपी के एक कार्यकर्ता थे। (Image: X/@modiarchive)
PM Modi 75th Birthday: क्या आप जानते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन की पहली यात्रा पहले से तय नहीं थी? 1993 में अमेरिका से लौटते समय पीएम मोदी अचानक ब्रिटेन चले गए थे। उनका कोई यात्रा का कार्यक्रम नहीं था। अमेरिका से लौटते हुए उन्होंने अचानक से प्रवासी भारतीयों से मिलने का फैसला किया। उस समय वह गुजरात में बीजेपी के महासचिव और राष्ट्रीय राजनीति में एक उभरती हुई हस्ती थे। (Image: X/@modiarchive)
PM Modi 75th Birthday: बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और केंद्र एवं राज्यों में उसकी सरकारें कई कल्याणकारी और विकास योजनाएं शुरू करेंगी। पीएम मोदी 17 सितंबर को 75 वर्ष के हो जाएंगे। इस तस्वीर में पीएम मोदी एक सार्वजनिक कार्यक्रम में दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार के साथ दिखाई दे रहे हैं।