Jharkhand Politics: क्या BJP के साथ आएंगे हेमंत सोरेन? दिल्ली में मीटिंग की खबरों से झारखंड की सत्ता में बदलाव की अटकलें

Jharkhand Politics: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना की भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं से बातचीत की खबरों के बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य में सत्ता में बदलाव हो सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो दावा किया जा रहा है कि हेमंत सोरेन बीजेपी के साथ जा सकते हैं

अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 10:31 PM
Story continues below Advertisement
Jharkhand Politics झारखंड में राजनीतिक हलचल की खबरों के बीच मंगलवार को राज्यपाल संतोष गंगवार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है

Jharkhand Politics: झारखंड की वर्तमान राजनीति में ऐसे बड़े बदलाव की खबर आ रही है, जिसका असर दिल्ली की सियासी गलियारों तक होने वाला है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना की भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं से बातचीत की खबरों के बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य की सत्ता में बदलाव हो सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो दावा किया जा रहा है कि हेमंत सोरेन बीजेपी के साथ जा सकते हैं।

News18 बिहार झारखंड के मुताबिक, "CM हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन पिछले कई दिनों से दिल्ली में हैं। वे कल 3 दिसंबर को दिल्ली से रांची लौटेंगे।" राज्य में राजनीतिक हलचल की खबरों के बीच मंगलवार (2 दिसंबर) शाम को राज्यपाल संतोष गंगवार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।

झारखंड की कुल 81 विधानसभा सीटों में से बहुमत के लिए 41 सीटों की जरूरत है। JMM के नेतृत्व वाले मौजूदा गठबंधन में सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास 34 सीटें हैं। जबकि कांग्रेस के पास 16 विधायक हैं। राष्ट्रीय जनता दल के पास 4 और लेफ्ट के पास 2 हैं। इससे कुल सीटें 56 हो जाती हैं। जबकि BJP के पास 21 सीटें हैं।


इसका मतलब है कि LJP के एक MLA, AJSU के एक विधायक और JDU के एक विधायक के साथ दोनों के बीच गठबंधन से 58 सीटें हो जाएंगी। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के 16 विधायकों में से कम से कम 8 भगवा पार्टी के बाहरी सपोर्ट से सोरेन के नेतृत्व वाले नए गठबंधन में शामिल होने के लिए बातचीत कर रहे हैं।

'एंटी-डिफेक्शन लॉ' के तहत डिसक्वालिफिकेशन से बचने के लिए कम से कम 11 कांग्रेसी विधायकों को अलग होना होगा। 'संडे गार्डियन' की एक रिपोर्ट में बताया गया कि सीनियर कांग्रेस सूत्रों ने निजी तौर पर माना कि बातचीत चल रही है। रिपोर्ट में कहा गया, "दो दिनों में चीजें साफ हो जाएंगी।"

कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम के पद पर भी चर्चा हुई है। बिहार विधानसभा से JMM पूरी तरह से बाहर हो गया है। JMM 'इंडिया' अलायंस के हिस्से के तौर पर 16 सीटों के लिए मुकाबला कर रहा था। लेकिन RJD और कांग्रेस नेतृत्व ने आखिरी मिनट तक कोई फैसला नहीं लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, JMM झारखंड के विकास के लिए केंद्र के साथ बेहतर रिश्ते चाहता है।

ये भी पढ़ें- Albanese Love Story: किसी फिल्म से कम नहीं है एंथनी अल्बनीज की लव स्टोरी! 62 वर्षीय आस्ट्रेलियाई पीएम ने 16 साल छोटी प्रेमिका से की शादी

इसके अलावा सीएम सोरेन कथित भ्रष्टाचार से जुड़े ED के पेंडिंग मामले को लेकर भी परेशान हैं। अगस्त में संसद में पेश किए गए नए बिल के तहत किसी मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री को गिरफ्तार होने के 31वें दिन पद छोड़ना होगा, नहीं तो उन्हें अपने आप पद चला जाएगा। हालांकि, अभी यह बिल जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के सामने है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि केंद्र JMM के संस्थापक और पूर्व दिवंगत मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को 'भारत रत्न' देने पर विचार कर रहा है। उनका अगस्त में निधन हो गया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।