PM Modi Odisha Visit: अब BSNL की भी बढ़ेगी स्पीड, स्वदेशी 4G नेटवर्क की मिली सौगात; PM मोदी ने ओडिशा से लॉन्च किए 97500 मोबाइल टावर
PM Modi Odisha Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा के झारसुगुडा दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने BSNL के स्वदेशी 4G नेटवर्क का शुभारंभ करते हुए 97,500 से अधिक मोबाइल टावरों का उद्घाटन किया। इसके साथ ही, पीएम मोदी ने 60,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
ओडिशा के लोगों को पीएम मोदी का तोहफा, 97,500 मोबाइल टावरों का किया लोकार्पण
PM Modi Odisha Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (27 सिंतबर, 2025) ओडिशा के झारसुगुडा दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने BSNL के स्वदेशी 4G नेटवर्क का शुभारंभ करते हुए 97,500 से अधिक मोबाइल टावरों का उद्घाटन किया। इसके साथ ही, पीएम मोदी ने 60,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें टेलीकॉम, रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य और घर बनाने जैसी कई जरूरी चीजें शामिल हैं।
देश के कोने-कोने में पहुंचेगा 4G नेटवर्क
प्रधानमंत्री ने स्वदेशी तकनीक से और लगभग 37,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 97,500 से अधिक मोबाइल 4G टावरों का लोकार्पण किया। जिसके बाद अब सभी टेलीकॉम कंपनी 4G नेटवर्क से लैस हो गए हैं। जिससे यह परियोजना लगभग 26,700 दूरदराज और सीमावर्ती गांवों को कनेक्ट करेगी और 20 लाख नए उपयोगकर्ताओं को लाभ पहुंचाएगी। यह भारत का सबसे बड़ा ग्रीन टेलीकॉम नेटवर्क माना जा रहा है।
#WATCH | झारसुगुड़ा, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूरसंचार, रेलवे, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास और ग्रामीण आवास सहित विभिन्न क्षेत्रों में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
पीएम मोदी ने रेलवे से जुड़े कई अहम प्रोजेक्ट्स की भी शुरुआत की। उन्होंने संबलपुर-सरला में एक रेल फ्लाईओवर का शिलान्यास किया। साथ ही कोरापुट-बैगुड़ा और मानबार-कोरापुट-गोरापुर लाइनों के दोहरीकरण का कार्य पूरा होने के बाद उसे देश को समर्पित किया। इसके अलावा, एक नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, जो बेरहामपुर से ऊधना (सूरत) तक चलेगी। इन प्रोजेक्ट्स से ओडिशा और आस-पास के राज्यों में सफर करना और माल ढुलाई आसान हो जाएगी।
शिक्षा और कौशल विकास को मिलेगा बढ़ावा
प्रधानमंत्री ने शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई अहम घोषणाएं की, इसके साथ ही उन्होंने तिरुपति, पलक्कड़, भिलाई, जम्मू, धारवाड़, जोधपुर, पटना और इंदौर में 8 IITs के विस्तार की आधारशिला रखी। इस पर करीब 11,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिससे अगले चार सालों में 10,000 नए छात्रों के लिए जगह बनेगी। इसके अलावा, ओडिशा में वर्ल्ड स्किल सेंटर बनाए जाएंगे और कई ITI को अपग्रेड किया जाएगा, ताकि युवाओं को नई टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग मिल सके।
राज्य के 130 कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में Wi-Fi की सुविधा शुरू की गई, जिससे 2.5 लाख से ज्यादा छात्रों को रोज फ्री डेटा मिलेगा।
स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी बेहतर
राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को भी बेहतर बनाने के लिए कदम उठाया जा रहा है। बेरहामपुर के MKCG मेडिकल कॉलेज (बर्हंपुर) और संभलपुर के VIMSAR (संबलपुर) को विश्व स्तरीय सुपर-स्पेशलिटी अस्पतालों में बदलना जाएगा। इसमें ट्रॉमा यूनिट, डेंटल कॉलेज, मातृ और शिशु स्वास्थ्य सुविधाएं और बेड क्षमता का विस्तार शामिल होगा।
सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में प्रधानमंत्री 50,000 लाभार्थियों को अंत्योदय गृह योजना के तहत पक्के घर के मंजूर पत्र भी बांटे। इस योजना में कमजोर ग्रामीण परिवार, विधवाएं, विकलांग व्यक्ति और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोग शामिल हैं।
भारत चिप से लेकर जहाजों तक, हर चीज में आत्मनिर्भर बने: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा में कहा, "हमारा संकल्प है कि भारत चिप से लेकर जहाजों तक, हर चीज में आत्मनिर्भर बने। देश का हर नागरिक चाहता है कि हमारा देश अब किसी पर निर्भर न रहे, इसलिए पारादीप से झारसुगुड़ा तक एक विशाल औद्योगिक क्षेत्र बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने देश में जहाज निर्माण के लिए 70 हजार करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी है, इससे भारत में 4.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश आएगा। इससे युवाओं को बहुत फायदा होगा, लाखों रोजगार पैदा होंगे।
#WATCH | झारसुगुड़ा, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारा संकल्प है कि भारत चिप से लेकर जहाज़ों तक, हर चीज़ में आत्मनिर्भर बने... देश का हर नागरिक चाहता है कि हमारा देश अब किसी पर निर्भर न रहे, इसलिए पारादीप से झारसुगुड़ा तक एक विशाल औद्योगिक क्षेत्र बनाया जा रहा है...… pic.twitter.com/aQyZLjPtsX — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2025
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की सेवा और उन्हें सशक्त बनाने वाली सरकार है। हम गरीबों, दलितों, पिछड़े वर्गों और आदिवासियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर देते हैं। उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने अब तक देश भर में 4 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को पक्के घर उपलब्ध कराए हैं। ओडिशा में भी हजारों घरों के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है
#WATCH | झारसुगुड़ा, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भाजपा सरकार गरीबों की सेवा और उन्हें सशक्त बनाने वाली सरकार है। हम गरीबों, दलितों, पिछड़े वर्गों और आदिवासियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर ज़ोर देते हैं... हमारी सरकार ने अब तक देश भर में 4 करोड़ से ज़्यादा… pic.twitter.com/m1mLYURMmC
पीएम मोदी ने आगे कहा, "डेढ़ साल पहले, विधानसभा चुनाव के दौरान, आप ओडिशावासियों ने एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया था। ये संकल्प था- 'विकसित ओडिशा'। आज हम देख रहे हैं कि ओडिशा डबल इंजन की रफ्तार से आगे बढ़ चला है। आज एक बार फिर, ओडिशा के विकास, देश के विकास के लिए हजeरों करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम शुरू हुआ है। आज से, BSNL का एक नया अवतार भी सामने आया है। BSNL की स्वदेशी 4G सेवाओं का शुभारंभ हो गया है।