Credit Cards

BSNL Recharge Plan 225: BSNL लाया सबसे सस्ता प्लान, 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स के साथ मिलेगी 30 दिन की वैलिडिटी

BSNL Recharge Plan 225: देश की दिग्गज सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स के लिए जबरदस्त प्लान लेकर आई है। दरअसल, BSNL अपने यूजर्स के लिए 28 नहीं, बल्कि 30 दिन वाला प्लान लेकर आई है, जिसमें यूजर्स को 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। यह रिचार्ज प्लान बहुत ही सस्ता है।

अपडेटेड Sep 27, 2025 पर 1:13 PM
Story continues below Advertisement
BSNL लाया सबसे सस्ता प्लान, 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स के साथ मिलेगी 30 दिन की वैलिडिटी

BSNL Recharge Plan 225: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए अलग-अलग प्लान लेकर आती रहती हैं, लेकिन इस बार देश की दिग्गज सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स के लिए जबरदस्त प्लान लेकर आई है। दरअसल, BSNL अपने यूजर्स के लिए 28 नहीं, बल्कि 30 दिन वाला प्लान लेकर आई है, जिसमें यूजर्स को 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। यह रिचार्ज प्लान बहुत ही सस्ता है। बता दें कि पिछले साल प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान को महंगा किया था, तभी से बड़ी संख्या में लोगों ने BSNL का रुख किया था। इसका असर इतना हुआ कि सालों के बाद BSNL दो तिमाही मुनाफे में रहा। अब आइए इस प्लान के बारे डिटेल में जानते हैं।

BSNL का 225 रुपए वाला प्लान

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के नए रिचार्ज प्लान की कीमत मात्र 225 रुपये है, जिसमें आपको 28 दिन की जगह 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा, आपको 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलेगा।


कल से BSNL शुरू करेगा 4G

BSNL के लिए आज एक और खास दिन है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BSNL के 4G नेटवर्क का शुभारंभ करेंगे, जिसको देशभर में 98 हजार साइटों पर रोलआउट किया जाएगा। यह एक तरीके से इसलिए भी खास है, क्योंकि BSNL 4G पूरी तरह से स्‍वदेशी तकनीक पर आधारित है। इसके शुभारंभ के बाद भारत दुनिया का 5वां देश बन जाएगा जो 4G से जुड़े सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को खुद बना सकता है और सप्‍लाई कर सकता है। सर्विस के लॉन्‍च होते ही भारत के सभी टेलिकॉम ऑपरेटर 4G से लैस हो जाएंगे। हालांकि, Jio, Airtel, Vi जैसी कंपनियां पहले से ही देश में 4G, 5G नेटवर्क उपलब्ध करवा रही हैं।

TCS ने इंटीग्रेट करवाया पूरा सिस्‍टम

BSNL 4जी नेटवर्क के पीछे भारतीय कंपनियों का बड़ा योगदान रहा है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने इस रोलआउट को तैयार करने और इंटीग्रेट करने में अहम भूमिका निभाई है। वहीं, रेड‍ियो एक्‍सेस नेटवर्क को तेजस नेटवर्क ने डेवलप किया है। बता दें कि पूरे सिस्टम को TCS ने इंटीग्रेट किया है। यह उदाहरण साबित करता है कि भारत अब टेलीकॉम सेक्टर में पूरी तरह आत्मनिर्भीर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें: Google के CEO सुंदर पिचाई का 3D Figurine अवतार हुआ वायरल, बनाया खुद का खिलौना जैसा 3D अवतार

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।