Credit Cards

Qualcomm India: क्वालकॉम इंडिया में चिप पैकेजिंग शुरू करना चाहती है, सीओओ आकाश पालकीवाला ने बताया कंपनी का पूरा प्लान

Qualcomm India: क्वालकॉम का स्पेशियलाइजेशन चिप डिजाइनिंग में है। इसके स्नैपड्रैगन प्रोसेसर्स दुनियाभर में मशहूर हैं। इनका इस्तेमाल स्मार्टफोन, टैबलेट्स और लैपटॉप्स में होता है। कंपनी इंडिया में R&D और मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाना चाहती है

अपडेटेड Sep 29, 2025 पर 3:11 PM
Story continues below Advertisement
क्वालॉकम चिप बनाने वाली अमेरिकी की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है।

क्वालकॉम इंडिया में चिप पैकेजिंग कपैसिटी का इस्तेमाल करना चाहती है। वह टाटा समूह सहित कई कंपनियों से बातचीत कर रही है। वह चिप बनाने वाली नई कंपनियों से भी बातचीत करने को तैयार है। क्वालकॉम के इंडिया के प्लान के बारे में कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग अफसर आकाश पालकीवाला ने बताया। वह कंपनी के चीफ फाइनेंशियल अफसर भी हैं। क्वालॉकम चिप बनाने वाली अमेरिकी की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है।

क्वालकॉम की नजरें सेमीकंडक्टर्स से जुड़े मौकों पर

Qualcomm का स्पेशियलाइजेशन चिप डिजाइनिंग में है। इसके स्नैपड्रैगन प्रोसेसर्स दुनियाभर में मशहूर हैं। इनका इस्तेमाल स्मार्टफोन, टैबलेट्स और लैपटॉप्स में होता है। कंपनी इंडिया में R&D और मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाना चाहती है। कंपनी इंडिया के डिजिटल ईकोसिस्टम में बड़ा रोल निभाना चाहती है। इसके लिए इंडिया में सेमीकंडक्टर्स और AI से जुड़े मौकों का फायदा उठाना चाहती है। पालकीवाला ने मनीकंट्रोल से बातचीत में इंडिया को लेकर कंपनी के प्लान के बारे में विस्तार से बताया।


इंडिया में वेंचर कैपिटल इनवेस्टमेंट कर रही कंपनी

पालकीवाला ने कहा कि इंडिया में सरकार ने सेमिकंडक्टर्स के क्षेत्र में बड़ी पहल की है। सरकार 'मेड इन इंडिया' पर फोकस के जरिए देश में डिजिटाइजेशन को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि क्वालकॉम सरकार की इस पहल को कई तरह से सपोर्ट कर रही है। क्वालकॉम के पहले से भारत में एंप्लॉयीज हैं। इसके अलावा कंपनी इंडिया में वेंचर कैपिटल इनवेस्टमेंट कर रही है। मैन्युफैक्चरिंग और चीप-पैकेजिंग के मामले में हम डायवर्सिफिकेशन चाहते हैं।

टाटा समूह से चल रही क्वालकॉम की बातचीत

क्वालकमॉम के सीओओ ने कहा कि हम कई स्पलायर्स से बातचीत कर रहे हैं। इंडिया में सेमीकंडक्टर्स से जुड़ी कंपनियां कपैसिटी बढ़ाना चाहती हैं। हम इस मौके का इस्तेमाल करना चाहते हैं। टाटा ग्रुप सहित कई कंपनियों से हमारी बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में सेमीकंडक्टर्स की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ रही है। नई कंपनियां इस सेगमेंट में उतर रही हैं। इंडिया में नई सेमीकंडक्टर कंपनियों के लिए काफी संभावनाएं हैं। क्वालकॉम फैब्रिकेशन के मामले में अपने सप्लाई बेस को डायवर्सिफायड बनाना चाहती है। इंडिया में नई कंपनियों क लिए मौके हैं, जिसका फायदा हम उठाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 30 दिन में सीखें नई भाषा, AI एक्सपर्ट ने बताए 8 ChatGPT प्रॉम्प्ट्स

प्रीमियम प्रोडक्ट्स में बढ़ रही कस्टमर्स की दिलचस्पी

पालकीवाला ने कहा कि इंडिया क्वालकॉम के लिए काफी महत्वपूर्ण है। मेरा मानना है कि अभी हम सिर्फ इस बदलाव की शुरुआती अवस्था में हैं। इंडिया में सिर्फ बड़ी आबादी नहीं है बल्कि यहां प्रीमियम प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल में भी लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है। इससे प्रीमियम प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ रही है। इंडिया में कस्टमर्स टेक्नोलॉजी को लेकर काफी जागरूक हैं। उन्हें ब्रांड्स और इनोवेशन की समझ है। यह हमारी ऑफरिंग्स से मेल खाता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।