Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को साल 2025 के अंतिम 'मन की बात' (129वें एपिसोड) के जरिए राष्ट्र को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने इस साल को भारत के गौरव और सामर्थ्य का वर्ष बताया। पीएम ने विशेष रूप से 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए दुनिया को कड़ा संदेश दिया कि 'आज का भारत अपनी सुरक्षा के साथ रत्ती भर भी समझौता नहीं करता।' उन्होंने इस सैन्य अभियान को राष्ट्र के स्वाभिमान का प्रतीक और 2025 का सबसे निर्णायक मोड़ बताया।
ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मन को घर में घुसकर मारा
प्रधानमंत्री ने विस्तार से बताया कि कैसे इस ऑपरेशन ने देश को एकजुट किया और आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो-टोलरेंस नीति की पुष्टि की। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoJK में स्थित लश्कर, जैश और हिजबुल के 9 प्रमुख लॉन्चपैड्स को तबाह कर दिया। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। मई के महीने में चले इस 4 दिवसीय सैन्य संघर्ष (7-10 मई) में पाकिस्तान को इतना भारी नुकसान हुआ कि अंततः उनके DGMO को संघर्षविराम की गुहार लगानी पड़ी।
पीएम ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत मां के प्रति प्रेम और भक्ति की जो तस्वीरें सामने आईं, उसने हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया।'
'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पर राष्ट्रवाद की नई लहर
पीएम मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान दिखी देशभक्ति की तुलना राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ के उत्साह से की। पीएम ने याद दिलाया कि कैसे 7 नवंबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में साल भर चलने वाले इस उत्सव का शुभारंभ हुआ था। उन्होंने #VandeMataram150 अभियान की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि देशवासियों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी सांस्कृतिक जड़ों और देशभक्ति का परिचय दिया।
2025 रहा भारत की वैश्विक धमक का साल
साल के आखिरी संबोधन में पीएम ने 2025 की उपलब्धियों को समेटते हुए कहा, 'चाहे वह राष्ट्रीय सुरक्षा हो या खेल के मैदान, वैज्ञानिक प्रयोगशालाएं हों या दुनिया के बड़े वैश्विक मंच, 2025 में भारत ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है।' प्रधानमंत्री ने अंत में देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए आत्मनिर्भर और सुरक्षित भारत के संकल्प को दोहराया।