Credit Cards

India-US Trade: पीएम मोदी ने ट्रंप से की बात! भारत-अमेरिका ट्रेड पर हुई चर्चा, 'गाजा पीस प्लान' के लिए दी बधाई

PM Modi Speaks Trump: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (9 अक्टूबर) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की। पीएम मोदी ने X पर बताया कि अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और ऐतिहासिक गाजा शांति योजना की सफलता पर उन्हें बधाई दी। साथ ही पीएम ने कहा कि इस दैरान ट्रेड पर भी चर्चा हुई

अपडेटेड Oct 09, 2025 पर 10:56 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi Speaks Trump: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की है

PM Modi Speaks Trump: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (9 अक्टूबर) को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे फोन पर हुई बातचीत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि भारत-अमेरिका ट्रेड वार्ता में हुई अच्छी प्रगति की राष्ट्रपति ट्रंप के साथ समीक्षा की गई। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने ऐतिहासिक गाजा पीस प्लान की सफलता के लिए उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बातचीत का डिटेल्स शेयर किया।

पीएम मोदी ने कहा कि ऐतिहासिक गाजा शांति योजना की सफलता पर राष्ट्रपति ट्रंप को बधाई दी। राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आने वाले हफ्तों में करीबी संपर्क में बने रहने पर सहमति बनी है।


प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, "अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और ऐतिहासिक गाजा शांति योजना की सफलता पर उन्हें बधाई दी। ट्रेड वार्ता में हुई अच्छी प्रगति की भी समीक्षा की। आने वाले हफ्तों में निकट संपर्क में रहने पर सहमति बनी।"

एक महीने से भी कम समय में दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी बात फोन पर बात हुई है। इससे पहले 17 सितंबर को ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई देने के लिए फोन किया था। प्रधानमंत्री मोदी उन ग्लोबल नेताओं में शामिल थे जिन्होंने इजरायल-गाजा सीजफायर की घोषणा का स्वागत किया। पीएम ने इसे क्षेत्र में शांति की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।

यह समझौता अक्टूबर 2023 में शुरू हुए गाजा युद्ध के अंत की शुरुआत का रास्ता खोल सकता है। ट्रंप के रविवार को यरुशलम जाने की उम्मीद है। उनके आगमन के साथ ही सीजफायर और बंधक रिहाई का पहला चरण शुरू होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- Bihar Chunav 2025: 'बिहार में हर परिवार के एक सदस्य को देंगे सरकारी नौकरी'; तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान

बीच में भारत-अमेरिका के रिश्ते टैरिफ विवाद के कारण प्रभावित हुई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय वस्तुओं पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है, जो 27 अगस्त से लागू हो गया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देश अब वार्ता की समीक्षा कर रहे हैं। पिछले महीने न्यूयॉर्क में ट्रेड वार्ता फिर से शुरू हुई। सूत्रों का कहना है कि वार्ता अच्छी चल रही है। दोनों पक्ष बाधाओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध दिखाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 'लोकतंत्र में कट्टरपंथ के लिए कोई जगह नहीं': पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से की खालिस्तानियों पर कार्रवाई की अपील

इस सप्ताह की शुरुआत में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि भारत और अमेरिका प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर निरंतर बातचीत कर रहे हैं। नवंबर तक वार्ता पूरी करने की सभी संभावनाएं मौजूद हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।