SIR के बाद बंगाल के नदिया में PM मोदी की रैली आज, 'मतुआ' समुदाय की नाराजगी और वोटर लिस्ट विवाद पर देंगे बड़ा संदेश

PM Modi West Bengal Visit: दौरे से पहले पीएम मोदी ने X पर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लिखा, 'बंगाल के लोग केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ हर क्षेत्र में TMC के कुशासन से पीड़ित हैं। TMC की लूट और आतंक ने अब सभी सीमाएं पार कर दी हैं, इसीलिए भाजपा ही अब लोगों की आखिरी उम्मीद है'

अपडेटेड Dec 20, 2025 पर 10:15 AM
Story continues below Advertisement
पश्चिम बंगाल में साल 2026 में विधानसभा का चुनाव होने वाला है

PM Modi In Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी आज पश्चिम बंगाल के नदिया जिले का दौरा करेंगे। पीएम मोदी का यह दौरा राजनीतिक रूप से बेहद संवेदनशील समय पर हो रहा है, क्योंकि राज्य में हाल ही में वोटर लिस्ट के ड्राफ्ट (SIR) जारी हुआ है। अपने दौरे के पर पीएम मोदी 3,200 करोड़ रुपये के नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स की सौगात देंगे। इसके साथ ही ताहेरपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल भी फूंकेंगे।

3,200 करोड़ की देंगे सौगात, कोलकाता से सिलीगुड़ी जाना होगा आसान

अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी बंगाल के इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार देंगे। पीएम 3,200 करोड़ रुपये की दो बड़ी सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें नदिया जिले में NH-34 के 66.7 किलोमीटर लंबे 'बराजगुली-कृष्णनगर' खंड को फोर-लेन बनाना शामिल है। ये सड़कें कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच संपर्क को मजबूत करेंगी, जिससे उत्तर और दक्षिण बंगाल के बीच व्यापार, पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।


'बंगाल में लूट और आतंक ने पार की सीमाएं'

दौरे से पहले पीएम मोदी ने X पर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लिखा, 'बंगाल के लोग केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ हर क्षेत्र में TMC के कुशासन से पीड़ित हैं। TMC की लूट और आतंक ने अब सभी सीमाएं पार कर दी हैं, इसीलिए भाजपा ही अब लोगों की आखिरी उम्मीद है।' पश्चिम बंगाल में साल 2026 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पीएम मोदी आज से पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे और जीत का रोडमैप तैयार करेंगे।

'मतुआ' समुदाय की चिंताओ को दूर करेंगे पीएम

वोटर लिस्ट के विशेष गहन संशोधन (SIR) के ड्राफ्ट आने के बाद यह पीएम मोदी का पहला बंगाल दौरा है। जानकारों का मानना है कि नदिया का ताहेरपुर इलाका रणनीतिक रूप से चुना गया है। SIR के बाद से ही 'मतुआ' समुदाय में अपनी पहचान और नागरिकता को लेकर गहरी चिंता देखी जा रही है। दरअसल मतुआ समुदाय बंगाल की 294 में से करीब 80 विधानसभा सीटों पर सीधा प्रभाव रखता है। नई ड्राफ्ट लिस्ट में बंगाल के 58 लाख से ज्यादा नाम हटाए गए हैं और लाखों नामों पर 'संदेह' जताया गया है। मतुआ समुदाय को डर है कि दस्तावेजों की कमी के कारण उन्हें वोट देने के अधिकार से वंचित किया जा सकता है। पीएम मोदी आज इसी डर को दूर करने और विपक्ष के 'नैरेटिव' को काटने की कोशिश करेंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।