NCR Highway Projects: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, रविवार को दिल्ली के रोहिणी इलाके में लगभग ₹11,000 करोड़ की दो महत्वपूर्ण नेशनल हाईवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में ट्रैफिक को कम करना और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली में भाजपा सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सरकार यमुना नदी की सफाई में लगातार लगी हुई है, और इस दौरान 16 लाख मीट्रिक टन गाद हटाई गई है। उन्होंने यह भी बताया कि 'ग्रीन दिल्ली-क्लीन दिल्ली' के मंत्र को बढ़ावा देते हुए 650 डीईवीआई इलेक्ट्रिक बसें शुरू की गई हैं, जिनकी संख्या भविष्य में 2,000 तक पहुंच जाएगी।
PM मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कई वर्षों बाद भाजपा की सरकार बनी है, और पिछली सरकारों ने दिल्ली को जिस गहरे गड्ढे में धकेला है, उससे बाहर निकालना एक कठिन काम है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नई भाजपा टीम दशकों पुरानी समस्याओं को हल करने के लिए कड़ी मेहनत करेगी और शहर को सही रास्ते पर लाएगी।
द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड
आज जिन परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ उसमें से एक परियोजना द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड है, जिसे करीब ₹5,360 करोड़ की लागत से बनाया गया है। 10.1 किलोमीटर लंबा यह खंड यशोभूमि, दिल्ली मेट्रो (ब्लू और ऑरेंज लाइन), निर्माणाधीन बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका बस डिपो को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी देगा। इस एक्सप्रेसवे का 19 किलोमीटर लंबा हरियाणा खंड मार्च 2024 में पहले ही जनता के लिए खोल दिया गया था। इसके चालू हो जाने से लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II)
प्रधानमंत्री आज अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) के अलीपुर से दिचाऊं कलां तक के हिस्से का भी उद्घाटन भी किया। यह प्रोजेक्ट लगभग ₹5,580 करोड़ की लागत से बनाया गया है और इसके साथ बहादुरगढ़ और सोनीपत के लिए नए लिंक रोड भी शामिल है।
ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात
इन नए कॉरिडोरों से दिल्ली के इनर और आउटर रिंग रोड पर ट्रैफिक का दबाव काफी कम होने की उम्मीद है। साथ ही मुकरबा चौक, धौला कुआं और NH-09 जैसे व्यस्त स्थानों पर लगने वाले जाम से भी राहत मिलेगी। इन परियोजनाओं से औद्योगिक कनेक्टिविटी बढ़ेगी और NCR में माल की आवाजाही भी तेज होगी, जिससे लोगों का जीवन आसान होगा और यात्रा में लगने वाला समय भी घटेगा।