PM Modi Guwahati Visit: पीएम मोदी जाएंगे असम के दो दिवसीय दौरे पर, करेंगे नए हवाई अड्डे के टर्मिनल का उद्घाटन

PM Modi Guwahati Visit: पीएम मोदी आज यानी 20 दिसंबर को असम के दो दिवसीय दौरे के लिए गुवाहाटी पहुंचेंगे, इस दौरान वे कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

अपडेटेड Dec 20, 2025 पर 10:55 AM
Story continues below Advertisement
पीएम मोदी जाएंगे असम के दो दिवसीय दौरे पर, करेंगे नए हवाई अड्डे के टर्मिनल का उद्घाटन

PM Modi Guwahati Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 20 दिसंबर को असम के दो दिवसीय दौरे के लिए गुवाहाटी पहुंचेंगे, इस दौरान वे कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे असम के पहले मुख्यमंत्री गोपीनाथ बरदोलोई की 80 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे, जिसे प्रख्यात कलाकार राम सुतार ने उनके नाम पर रखे गए हवाई अड्डे के नए टर्मिनल के बाहर बनाया है।

बता दें कि राम सुतार का बुधवार को 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने इससे पहले अहोम सेना के महानायक लचित बरफुकन की 125 फीट ऊंची प्रतिमा भी बनाई थी, जिन्होंने मुगलों को हराया था। इस प्रतिमा का अनावरण भी मार्च 2024 में प्रधानमंत्री मोदी ने जोरहाट में किया था।

अधिकारियों ने बताया कि प्रतिमा का अनावरण करने के बाद, प्रधानमंत्री लोकप्रिया गोपीनाथ बरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के 4,000 करोड़ रुपये की लागत से बने नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और वहां लगभग 15 मिनट बिताएंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री शनिवार को टर्मिनल भवन के ठीक बाहर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।


अधिकारियों के मुताबिक, जनसभा को संबोधित करने के बाद, पीएम मोदी बशिस्ता क्षेत्र में भाजपा के राज्य मुख्यालय की ओर रोड शो के लिए रवाना होंगे, जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे।

वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने दावा किया कि यह पहली बार है कि कोई प्रधानमंत्री राज्य में भाजपा कार्यालय का दौरा करेगा, और यह पार्टी के लिए एक "ऐतिहासिक अवसर" है।

पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ यह बातचीत महत्वपूर्ण है।

प्रधानमंत्री शहर के खानापारा इलाके में स्थित कोइनाधोरा के राजकीय अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे।

यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत पीएम मोदी के विभिन्न स्कूलों के 25 मेधावी छात्रों के साथ संवाद से होगी। वे ब्रह्मपुत्र नदी पर क्रूज जहाज 'चराइदेव' की सवारी करते हुए लगभग आधे घंटे तक 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री नवनिर्मित 'शहीद स्मारक क्षेत्र' का दौरा करेंगे, जो असम आंदोलन के दौरान शहीद हुए 860 लोगों की याद में बनाया गया है। यह आंदोलन 1979 में शुरू हुआ छह साल लंबा हिंसक विदेशी विरोधी आंदोलन था। प्रधानमंत्री शहीदों की गैलरी का भी दौरा करेंगे, जहां आंदोलन में अपनी जान गंवाने वाले 860 लोगों की प्रतिमाएं स्थापित हैं, और प्रथम शहीद खरगेश्वर तालुकदार की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।

इसके बाद वे डिब्रूगढ़ और नामरूप के लिए रवाना होंगे, जहां वे 12,000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे अमोनिया-यूरिया फर्टिलाइजर प्लांट के भूमि पूजन में भाग लेंगे। अधिकारियों ने बताया कि यह प्लांट राज्य के विकास और प्रगति को महत्वपूर्ण गति प्रदान करेगा।

अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री नई दिल्ली रवाना होने से पहले नामरूप में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का मां कामाख्या और महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव की धरती पर हार्दिक स्वागत है।”

उन्होंने आगे कहा, “शनिवार और रविवार को आदरणीय मोदी जी असम के लिए कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और हमारे वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।”

यह भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार की सास का निधन, 2 महीने से IGIMS में भर्ती थीं विद्यावती देवी; नानी की मृत्यु पर निशांत का छलका दर्द

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।