PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी आज वाराणसी में 3,880 करोड़ के परियोजनाओं का देंगे तोहफा, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
PM Modi Visit Varanasi: एक बयान के मुताबिक, काशी में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। वाराणसी में जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाना है उनमें ग्रामीण विकास पर केंद्रित योजनाएं शामिल हैं। इनमें 130 पेयजल परियोजनाएं, 100 नए आंगनवाड़ी केंद्र, 356 लाइब्रेरी, पिंडरा में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज और एक सरकारी महाविद्यालय शामिल है
PM Modi Visit Varanasi: प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का यह 50वां वाराणसी दौरा है
PM Modi Visit Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (11 अप्रैल) को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का यह 50वां वाराणसी दौरा है। इस दौरान वह एक जनसभा को संबोधित करने के अलावा 3,880 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। एक बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। वाराणसी के संभागीय आयुक्त कौशल राज शर्मा के अनुसार, जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाना है उनमें ग्रामीण विकास पर केंद्रित योजनाएं शामिल हैं। इनमें 130 पेयजल परियोजनाएं, 100 नए आंगनवाड़ी केंद्र, 356 पुस्तकालय, पिंडरा में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज और एक सरकारी महाविद्यालय शामिल है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री पुलिस लाइन में 'ट्रांजिट हॉस्टल' और रामनगर में पुलिस बैरक तथा चार ग्रामीण सड़कों का भी उद्घाटन करेंगे। शर्मा ने कहा कि मोदी शहरी विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए रेलवे और वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) द्वारा संचालित विभिन्न सौंदर्यीकरण परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी उनमें से 25 परियोजनाएं 2,250 करोड़ रुपये की हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य शहर के बिजली ढांचे को मजबूत करना है। इसमें 15 नए सबस्टेशनों का निर्माण और 1,500 किलोमीटर नई बिजली लाइनें बिछाना शामिल है।
चौकाघाट के पास एक नया 220 केवी सबस्टेशन भी बनाया जाएगा जिसका उद्देश्य 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री वाराणसी रिंग रोड और सारनाथ के बीच एक सड़क पुल, भिखारीपुर और मंडुआडीह क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर की आधारशिला रखेंगे। शर्मा ने कहा कि एयरपोर्ट से संबंधित बुनियादी ढांचा परियोजनाएं भी एजेंडे में शामिल हैं जिसके तहत इसके विस्तार के लिए एक सड़क सुरंग के निर्माण की आधारशिला रखना शामिल है।
प्रधानमंत्री मोदी स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत 77 प्राथमिक स्कूल भवनों के नवीनीकरण और वाराणसी के चोलापुर में कस्तूरबा गांधी स्कूल के लिए एक नए भवन के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे। शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री वाराणसी में कारीगरों के लिए एमएसएमई यूनिटी मॉल, मोहनसराय में ट्रांसपोर्ट नगर योजना के अवसंरचना विकास कार्यों, डब्ल्यूटीपी भेलूपुर में एक मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र, 40 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक हॉल और विभिन्न पार्कों के सौंदर्यीकरण की आधारशिला भी रखेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को पहली बार आयुष्मान वय वंदना कार्ड भी वितरित करेंगे। मोदी तबला, पेंटिंग, ठंडाई, तिरंगा बर्फी सहित विभिन्न स्थानीय वस्तुओं और उत्पादों को भौगोलिक संकेत (जीआई) का प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री बनास डेयरी से जुड़े उत्तर प्रदेश के दुग्ध आपूर्तिकर्ताओं को 105 करोड़ रुपये से अधिक का बोनस भी प्रदान करेंगे।
पीएम मोदी तीन नए फ्लाईओवर के साथ-साथ विभिन्न सड़क चौड़ीकरण पहलों और स्कूल के नवीनीकरण कार्यों और शिवपुर और उदय प्रताप कॉलेज में दो स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री शहर में खेल अवसंरचना को प्रोत्साहन देने के लिए उदय प्रताप कॉलेज में फ्लड लाइट और दर्शक दीर्घा के साथ हॉकी के सिंथेटिक टर्फ की आधारशिला रखेंगे।
जनसभा को करेंगे संबोधित
पीएम मोदी रोहनिया के मेहंदीगंज में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। गर्मी और ट्रैफिक को देखते हुए पीएम मोदी का कार्यक्रम शहर की सीमा से बाहर रिंग रोड पर आयोजित किया जाएगा, ताकि ग्रामीण आबादी के लिए पहुंच आसान हो सके। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम सुबह होगा, ताकि उपस्थित लोग दोपहर से पहले घर लौट सकें।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और रघुवीर लाल (एडीजी सुरक्षा) ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में छह पुलिस अधीक्षक (एसपी), आठ एडिशनल एसपी, 33 क्षेत्राधिकारी और पुलिस, पीएसी व अर्धसैनिक बलों के करीब 4000 जवान तैनात रहेंगे। पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर आसपास के इलाकों में छतों पर सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है, साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है।
ये रास्ते रहेंगे बंद
- ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबक, रखौना से हरहुआ आने-जाने वाले रास्ते पर शुक्रवार सुबह 5 से दोपहर 1 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
- रखौना से हरहुआ केवल जनसभा से संबंधित गाड़ियां ही जा पाएंगे। इसके अलावा अन्य वाहनों की आवाजाही पूरा तरह से बैन रहेगा।
- रखौना से हरहुआ जाने वाली गाड़ियों को मोहनसराय की तरफ डायवर्ट किया गया है। चालक राजातालाब से जंसा या अकेलवा से परमपुर अंडरपास चौराहा से रिंग रोड से होते हुए कोइराजपुर ओवरब्रिज से आगे अपने मंजिल की ओर जा सकेंगे।
- हरहुआ से प्रयागराज जाने वाले छोटे वाहनों को रिंग रोड से आगे बढ़ सकते हैं।
प्रयागराज जाने वाले अन्य वाहन कोइराजपुर ओवरब्रिज से सर्विस रोड होते हुए परमपुर अंडरपास चौराहा से जंसा या अकेलवा होते हुए आगे बढ़ सकते हैं।