प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को संसद परिसर में GMC बालयोगी सभागार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वर्कशॉप में भाग लिया। इस दौरान बड़ा ही दुर्लभ नजारा सामने आया, जब वर्कशॉप के दौरान PM मोदी ने BJP के दूसरे सांसदों के साथ एक आम सदस्य की तरह आखिरी पंक्ति में बैठने का विकल्प चुना। BJP सांसद रवि किशन की शेयर की गई एक तस्वीर में प्रधानमंत्री दूसरे सांसदों के बीच सभागार की अंतिम पंक्ति में बैठे दिखाई दे रहे हैं।
रवि किशन ने X पर एक पोस्ट में कहा, “NDA सांसदों की कार्यशाला में आखिरी पंक्ति में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, ये शक्ति है भाजपा की, हर कोई कार्यकर्ता है यहां संगठन में।”
यह वर्कशॉप 9 सितंबर को होने वाले भारत के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले आयोजित की गई थी। इस सत्र में सर्वसम्मति से केंद्र के व्यापक GST सुधारों का समर्थन करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया।
ये सुधार प्रधानमंत्री की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से दिए गए अपने संबोधन में किए गए वादे के अनुरूप थे, जिसमें उन्होंने मध्यम वर्ग को जीएसटी ढांचे के तहत राहत का आश्वासन दिया था।
GST काउंसिल ने बड़ा फैसला लेते हुए इनडायरेक्ट टैक्स सिस्टम को आसान बना दिया है। अब पहले की तरह चार नहीं, बल्कि केवल दो टैक्स स्लैब रहेंगे- 5% और 18%। काउंसिल ने 12% और 28% के स्लैब खत्म कर दिए हैं। यह कदम घर के बजट को हल्का करने और उपभोक्ता विश्वास बढ़ाने में मदद करेगा। साथ ही, यह भारतीय मध्यम वर्ग की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करता है।
जो सामान पहले ऊंचे टैक्स स्लैब में आते थे, अब उन्हें कम स्लैब में कर दिया जाएगा। इससे जरूरी चीजें, पर्सनल केयर आइटम, रेस्टोरेंट का खाना, यात्रा, गैजेट्स और यहां तक कि गाड़ियां भी सस्ती हो जाएंगी। इन नए GST रेट्स का असर 22 सितंबर, नवरात्रि के पहले दिन से लागू होगा।