PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि मणिपुर की पहाड़ियों और घाटी के लोगों के बीच भरोसे का मजबूत पुल बनाना जरूरी है। मई 2023 में कुकी और मैतेई समुदायों के बीच हिंसा भड़कने के बाद राज्य की अपनी पहली यात्रा में उन्होंने इंफाल के कंगला किले में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का संकल्प है कि घावों को भरा जाए, विश्वास दोबारा कायम हो और कोई भी परिवार पीछे न रह जाए।
मैतेई-कुकी समुदायों से PM मोदी ने की ये अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मणिपुर भारत माता के मुकुट का अनमोल रत्न है और यहां किसी भी तरह की हिंसा अस्वीकार्य है। यह न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि हमारे पूर्वजों और आने वाली पीढ़ियों के साथ भी अन्याय है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी मिलकर मणिपुर को शांति और विकास की राह पर आगे बढ़ाएं।
इंफाल घाटी में मैतेई समुदाय और पहाड़ी इलाकों में कुकी समुदाय रहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कहा कि मणिपुर में शांति पर कोई समझौता नहीं हो सकता और यह केवल संवाद और एकजुटता से ही संभव है। उन्होंने कहा कि राज्य में अपार संभावनाएं हैं, लेकिन हिंसा समाज की जड़ों को कमजोर करती है। शांति और मेलजोल ही मणिपुर को भारत के पूर्वोत्तर के रत्न के रूप में उसकी सही पहचान दिला सकता है।
7,000 करोड़ का सौगात
प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान किया कि केंद्र सरकार ने संघर्ष से प्रभावित परिवारों के लिए 7,000 नए घर बनाने की मंजूरी दी है और करीब 3,000 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिंसा से प्रभावित लोगों की जिंदगी को सामान्य करना सरकार की पहली प्राथमिकता है। कार्यक्रम के दौरान मोदी ने 1,200 करोड़ रुपये की 17 विकास योजनाओं का उद्घाटन भी किया। उनका कहना था कि उनकी सरकार आने के बाद मणिपुर की प्रगति तेज हुई है। उन्होंने याद दिलाया कि 2014 से पहले राज्य की विकास दर 1% से भी कम थी, लेकिन अब मणिपुर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। मोदी ने कहा कि 21वीं सदी पूर्व और पूर्वोत्तर भारत की है, इसलिए केंद्र लगातार मणिपुर के विकास पर ध्यान दे रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने मणिपुर को भारत की आज़ादी का प्रवेश द्वार बताया था। यह वही धरती है जहां आजाद हिंद फौज ने पहली बार तिरंगा लहराया और कई वीरों ने अपनी शहादत दी। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार उन बलिदानों से प्रेरणा लेकर काम कर रही है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण को मणिपुर की सबसे बड़ी परंपराओं में से एक बताते हुए इमा कीथल बाज़ार का जिक्र किया और इसे महिलाओं की ताकत का बेहतरीन उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि यहां की माताएं और बहनें हमेशा से अर्थव्यवस्था की अगुवाई करती रही हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।