PM Modi Address to Nation Live: जीएसटी की नई दरों से क्या होगा सस्ता?
जीएसटी काउंसिल के हालिया फैसलों से आम आदमी को सीधे तौर पर राहत मिलने वाली है, क्योंकि कई रोजमर्रा की वस्तुओं पर अब कम टैक्स लगेगा। सबसे बड़ी राहत उन सामानों पर मिली है जिन पर जीएसटी पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। इनमें पनीर, सादी रोटी, खाखरा, और पेंसिल, इरेज़र जैसी शिक्षा से जुड़ी चीजें शामिल हैं, जिन पर अब 0% जीएसटी लगेगा। वहीं, फलों का रस, मक्खन, पैकेज्ड फूड, साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट, और स्वास्थ्य से जुड़े सामान जैसे बैंडेज और डायग्नोस्टिक किट पर टैक्स की दर को घटाकर 5% कर दिया गया है।
इसके अलावा, सरकार ने बड़े कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और सेवाओं पर भी जीएसटी की दरों में कटौती की है। अब फ्रिज और एसी जैसे व्हाइट गुड्स और छोटे वाहनों पर जीएसटी को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है, जिससे ये भी सस्ते हो गए हैं। सेवाओं के क्षेत्र में, होटल, ट्रांसपोर्ट और मेडिसिन पर भी टैक्स में राहत दी गई है। इन व्यापक बदलावों से उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर कीमतों में कमी का लाभ मिलेगा, वहीं कारोबारियों के लिए भी नियमों का पालन करना आसान होगा। यह कदम अर्थव्यवस्था को गति देने और आगामी त्योहारी सीजन में मांग बढ़ाने के लिए उठाया गया है।