PM Narendra Modi Manipur Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2023 मणिपुर हिंसा के बाद पहली बार वहां पहुंचे हैं। वहीं अपने इस दौरे पर पीएम मोदी ने यहां कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चूड़ाचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से ज़्यादा की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में सड़क और शहरी ढांचे के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और डिजिटल सेवाओं को मजबूत करने से जुड़े काम शामिल हैं।
हिंसा से प्रभावित परविारों से पीएम ने की मुलाकात
मणिपुर के चूड़ाचांदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विस्थापितों से मुलाकात की। मणिपुर में हुई हिंसा के दौरान चूड़ाचांदपुर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि मणिपुर के लोगों के जज्बे को सलाम करता हूं। यहां की संस्कृति में बड़ा सामर्थ्य है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 15 सितंबर तक मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के दौरे पर हैं।
#WATCH | Manipur: Prime Minister Narendra Modi was welcomed in Churachandpur upon his arrival in the city. PM Modi laid the foundation stone of multiple development projects worth over Rs 7,300 crore at Churachandpur today.
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/n7HnKcghPh — ANI (@ANI) September 13, 2025
7,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात
वहीं शनिवार के पीएम मोदी ने चूड़ाचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से ज़्यादा की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में सबसे बड़ी परियोजना 3,647 करोड़ रुपये की मणिपुर शहरी सड़क, जल निकासी और संपत्ति प्रबंधन सुधार योजना रही। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने 550 करोड़ रुपये की मणिपुर इन्फोटेक डेवलपमेंट (MIND) परियोजना की घोषणा की। साथ ही 142 करोड़ रुपये से नौ वर्किंग वुमेन हॉस्टल और 105 करोड़ रुपये से सुपर स्पेशियलिटी हेल्थ सर्विस की स्थापना का भी ऐलान किया गया।अन्य योजनाओं में 2,500 करोड़ रुपये से ज़्यादा की लागत से पांच राष्ट्रीय राजमार्ग खंडों का विस्तार और पोलो ग्राउंड व आसपास के क्षेत्र में 30 करोड़ रुपये से बुनियादी ढांचे का विकास शामिल है
इसके अलावा 134 करोड़ रुपये से 16 जिलों के 120 स्कूलों को मजबूत किया जाएगा और 102 करोड़ रुपये ग्रामीण संपर्क, शिक्षा और पर्यटन परियोजनाओं पर खर्च होंगे। इम्फाल के खुमान लम्पक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 36 करोड़ रुपये से एक नया बहुउद्देशीय इनडोर स्टेडियम बनेगा, जबकि तेंगनौपाल में राष्ट्रीय राजमार्ग-102A के उन्नयन पर 502 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।