Credit Cards

Punjab: पति पूर्व DGP, पत्नी पूर्व मंत्री, दोनों पर लगा अपने ही बेटे की हत्या का आरोप, एक वीडियो से मचा बवाल

अकील गुरुवार रात पंचकुला में अपने घर में बेहोश पाया गया था। परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार ने कहा कि अकील की मौत ड्रग्स की ओवरडोज से हुई, जबकि पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में दवाओं के सेवन से स्वास्थ्य बिगड़ने की आशंका है

अपडेटेड Oct 21, 2025 पर 4:21 PM
Story continues below Advertisement
पंजाब के पूर्व DGP और पत्नी पूर्व मंत्री पर अपने बेटे की हत्या का केस दर्ज, एक वीडियो से मचा बवाल

पंजाब की पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना और उनके पति, पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया गया है। उनका 33 साल का बेटा अकील अख्तर कुछ दिन पहले रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया था। उसकी मौत के बाद परिवारिक विवाद और चौंकाने वाले आरोप सामने आए हैं, जिनमें अकील के पिता और पत्नी के बीच संबंधों का दावा भी शामिल है।

अकील गुरुवार रात पंचकुला में अपने घर में बेहोश पाया गया था। परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार ने कहा कि अकील की मौत ड्रग्स की ओवरडोज से हुई, जबकि पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में दवाओं के सेवन से स्वास्थ्य बिगड़ने की आशंका है।

लेकिन अकील के रिकॉर्ड किए गए कुछ वीडियो और एक पारिवारिक दोस्त के बयान ने मामले को एक नया मोड़ दे दिया। बताया जा रहा है कि अगस्त में बनाए गए एक वीडियो में अकील ने कहा था कि उसके पिता और पत्नी के बीच नजदीकी संबंध हैं। उसने कहा कि उसे मानसिक रूप से बहुत तनाव और डर है कि परिवार के लोग उसे किसी झूठे मामले में फंसा देंगे।


वीडियो में अकील ने अपनी मां रजिया सुल्ताना और बहन पर भी साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया। उसने कहा, “वे लोग मुझे जेल भेजना या मरवाना चाहते हैं।” उसने यह भी कहा कि शादी के बाद से ही उसकी पत्नी का व्यवहार अजीब था और उसे शक है कि उसके पिता उसे पहले से जानते थे।

अकील का कहना था कि परिवार वाले उसकी बातों को भ्रम बताकर उसे मानसिक रोगी साबित करने की कोशिश करते थे। उसे जबरन रिहैब सेंटर भेजा गया। उसने कहा कि वह नशे में नहीं था, इसलिए ऐसे बंदी बना कर रखना गैरकानूनी था।

उसने अपने वीडियो में कहा, “मैं बहुत तनाव में हूं। नहीं जानता क्या करूं, क्या बार परीक्षा पास करके कानून के जरिए अपनी सुरक्षा की मांग करूं?” उसने आरोप लगाया कि परिवार ने उसका पैसा भी छीन लिया है।

उसका कहना था कि परिवार अपनी इज्जत बचाने के लिए उसे “पागल” बताता है और धमकी देता है कि अगर वह कुछ बोलेगा तो उसे झूठे रेप या मर्डर केस में फंसा देंगे। उसने कहा, “कृपया कोई मेरी मदद करे, कोई मुझे बचा ले।” उसने यह भी कहा कि उसे शक है उसकी बेटी सच में उसकी ही संतान है या नहीं।

एक और वीडियो में अकील ने कहा कि उसने परिवार पर जो आरोप लगाए थे, वे उसकी मानसिक बीमारी की वजह से थे। उसने कहा कि वह स्किजोफ्रेनिया का मरीज था, अब ठीक है, और अपने परिवार से माफी मांगता है। लेकिन वीडियो के आखिर में वह फिर कहता है, “क्या वे मुझे मार देंगे? ये सब बहुत बुरे लोग हैं।”

DCP सृष्टि गुप्ता ने बताया कि शुरुआत में पुलिस को किसी साजिश का शक नहीं था, लेकिन अकील के सोशल मीडिया पोस्ट, वीडियो और कुछ तस्वीरों के आधार पर FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने एक विशेष जांच टीम (SIT) बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रजिया सुल्ताना 2017 से 2022 तक पंजाब कांग्रेस सरकार में मंत्री रही थीं और मलर्कोटला से विधायक थीं, हालांकि 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

हत्या या आत्महत्या...आरजी कर रेप केस के दोषी संजय रॉय की भतीजी की मौत, अलमारी के अंदर मिली लाश

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।