Airport Moorthy Attacked : चेन्नई में शनिवार को पुरात्ची तमिलगम पार्टी के नेता एयरपोर्ट मूर्ति पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। यह घटना कैमरे में कैद हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, हमला करने वाले विदुथलाई चिरुथैगल काची (VCK) पार्टी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि तीन से चार लोग मूर्ति पर टूट पड़े। एक ने उन्हें कई थप्पड़ मारे, जबकि दूसरे ने चप्पल फेंककर हमला किया। खास बात यह है कि इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद थी।
हमले के दौरान मूर्ति के एक सहयोगी ने उन्हें बचाने की कोशिश की, वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी आगे बढ़े और हमलावरों को रोकने का प्रयास किया। इसके बावजूद आरोपी वहां से भाग निकले। उनमें से एक के हाथ में लोहे की रॉड भी थी। फिलहाल हमले की वजह सामने नहीं आई है और अब तक आरोपियों के खिलाफ किसी तरह की पुलिस कार्रवाई की जानकारी नहीं मिली है।
VIDEO | Chennai: Leader Airport Moorthy attacked by VCK cadres over alleged remarks against party leader Thirumavalavan.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/RZ80wgOWss — Press Trust of India (@PTI_News) September 6, 2025
भाजपा नेता के. अन्नामलाई ने एयरपोर्ट मूर्ति पर हुए हमले की कड़ी निंदा की और इसे लेकर तमिलनाडु की डीएमके सरकार पर सवाल उठाए। अन्नामलाई ने एक्स पर लिखा, "डीजीपी ऑफिस के बाहर एक राजनीतिक दल के नेता पर हमला होता रहा और पुलिस बस खामोश खड़ी देखती रही, यह बेहद खतरनाक है। अगर यह डीएमके की सहयोगी पार्टी है, तो क्या पुलिस को उनकी इस तरह की गुंडागर्दी पर आँखें मूंद लेनी चाहिए?"
पूर्व भाजपा सांसद पर भी हुआ था हमला
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में इस महीने की शुरुआत में एक बड़ी घटना सामने आई। सिल्लोड में पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया की कार पर हमला हुआ, जब वे "बांग्लादेशी घुसपैठियों" के खिलाफ अभियान चला रहे थे। जलगांव में पत्रकारों से बातचीत में सोमैया ने बताया कि उनकी जान केंद्र के कमांडो की मौजूदगी से बच पाई। उन्होंने कहा, "सिल्लोड में मुझे डराने के लिए मेरी गाड़ी पर हमला किया गया। पुलिस को पहले से इसकी जानकारी थी और खुफिया विभाग ने भी रिपोर्ट दी थी, लेकिन फिर भी कोई कदम नहीं उठाया गया। मैं इसलिए सुरक्षित बच सका क्योंकि मेरे साथ केंद्र के कमांडो थे।"
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।