Radhika Yadav Murder Case : इस वीडियो के बाद राधिका का इंस्टा अकाउंट डिलीट, सिंगर इनाम ने किया ये बड़ा खुलासा

Radhika Yadav Murder Case: वीडियो सामने आने के बाद सिंगर इनाम उल हक ने कहा है कि, गाना रिलीज़ होने के बाद उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया था। जब उनसे सोशल मीडिया अकाउंट बंद करने की वजह पूछी गई, तो उन्होंने बताया कि वह अपने काम में व्यस्त थे और इसलिए कुछ समय के लिए अकाउंट बंद कर दिया था

अपडेटेड Jul 11, 2025 पर 9:15 PM
Story continues below Advertisement
पिता दीपक यादव ने पुलिस के सामने बेटी की हत्या की बात कबूल की है।

Radhika Yadav Murder Case: हरियाणा की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पिता द्वारा हत्या किए जाने पर हर कोई हैरान है। पिता दीपक यादव ने पुलिस के सामने बेटी की हत्या की बात कबूल की है।  दावा किया जा रहा है कि वह उसके टेनिस एकेडमी चलाने से नाराज थे। उन्होंने राधिका को इस बारे में समझाने की कोशिश भी की थी लेकिन वह नहीं मानी। इसके अलावा राधिका के पिता ने खुद कबूल किया है कि लोग उन्हें बेटी की कमाई खाने का ताना मारते थे और इस वजह से वह परेशान थे।

इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि राधिका ने एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था और ये भी इस हत्या की वजह हो सकती है। इन रिपोर्ट्से के बीच उस म्यूजिक वीडियो में राधिका के को ऐक्टर इनमा-उल हक का बयान सामने आया है।

सिंगर ने वीडियो पर कही ये बात


वीडियो सामने आने के बाद सिंगर इनाम उल हक ने कहा है कि, गाना रिलीज़ होने के बाद उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया था। जब उनसे सोशल मीडिया अकाउंट बंद करने की वजह पूछी गई, तो उन्होंने बताया कि वह अपने काम में व्यस्त थे और इसलिए कुछ समय के लिए अकाउंट बंद कर दिया था। सीएनएन-न्यूज़18 से बातचीत में इनाम ने बताया कि जब उन्होंने राधिका के साथ आखिरी बार एक वीडियो शेयर किया था, तो राधिका ने जवाब दिया था कि उनके पिता को वह गाना बहुत पसंद आया। गायक इनाम उल हक ने बताया कि वह केवल राधिका यादव के साथ म्यूजिक वीडियो शूट करने के लिए दिल्ली आए थे, और यह शूटिंग उनकी मां की मौजूदगी में हुई थी।

राधिका ने इंस्टाग्राम अकाउंट किया था डिएक्टिवेट

उन्होंने कहा, “दिल्ली में हमने करीब चार-पांच घंटे शूटिंग की। उसी दौरान मुझे पता चला कि राधिका को अभिनय में भी दिलचस्पी है। उन्होंने सिर्फ कन्वेयंस लिया था।” इनाम ने आगे बताया कि उन्होंने म्यूजिक डायरेक्टर से वीडियो हटाने के लिए भी कहा था क्योंकि वह गाना ज्यादा हिट नहीं हुआ था। साथ ही, राधिका ने भी उस वीडियो का प्रचार नहीं किया और अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया था। इनाम ने राधिका के निधन पर दुख जताते हुए एक इंस्टाग्राम स्टोरी भी साझा की। उन्होंने लोगों से अपील की कि उन्हें इस मामले में परेशान न किया जाए, क्योंकि राधिका से उनका कोई निजी संबंध नहीं था—सिर्फ पिछले साल हुए म्यूजिक वीडियो शूट तक ही उनकी बातचीत हुई थी।

"कारवां" नाम यह म्यूजिक वीडियो एक साल पहले सिंगर इनाम द्वारा बनाया गया था। इसे ज़ीशान अहमद ने प्रोड्यूस किया था और यह वीडियो एलएलएफ रिकॉर्ड्स लेबल के तहत रिलीज़ हुआ था। वीडियो में राधिका और इनाम को कई रोमांटिक दृश्यों में साथ देखा गया है।

हर एंगल से पुलिस कर रही जांच

25 वर्षीय राधिका यादव की गुरुवार को गुरुग्राम के सुशांत लोक इलाके स्थित उनके दोमंजिला घर में कथित तौर पर उनके पिता दीपक यादव (49) ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद दीपक ने अपनी बेटी की हत्या करना कबूल कर लिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, 25 साल की राधिका यादव और उनके पिता के बीच उस टेनिस अकादमी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसे दोनों मिलकर चलाते थे। पुलिस का कहना है कि यही विवाद हत्या की मुख्य वजह बन सकता है। हालांकि, राधिका की एक म्यूजिक वीडियो में भागीदारी और सोशल मीडिया पर बढ़ती एक्टिविटी से घर का माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया था।

पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है, जिसमें यह भी देखा जा रहा है कि वारदात के समय राधिका की मां कहां थीं। मृतका के चाचा कुलदीप यादव की शिकायत के आधार पर दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि जब यह घटना हुई, उस समय राधिका की मां घर की पहली मंजिल पर थीं। इस बीच, गुरुग्राम के सेक्टर 56 थाना प्रभारी विनोद कुमार ने लव अफेयर या ऑनर किलिंग जैसी किसी भी आशंका से इनकार किया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।