Raja Raghuvanshi Murder Case : पूरे देश को हिलाकर रख देने वाले राजा रघुवंशी मर्डर केस के सभी आरोपी फिलहाल जेल में बंद हैं। इस हत्याकांड में राजा रघुवंशी की पत्नी भी सोनम से पिछले एक महीने से शिलांग जेल में बंद हैं। इसी बीच राजा रघुवंशी के परिवार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राजा रघुवंशी की हत्या के बाद उनके परिवार ने इस हफ्ते मेघालय के सोहरा में उस जगह पर विशेष पूजा की, जहां राजा का शव मिला था।
परिवार ने की पूजा
राजा की हत्या उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने हनीमून के दौरान मिलकर की थी। रिपोर्ट के अनुसार, यह पूजा वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक सुनसान पार्किंग स्थल पर की गई। राजा रघुवंशी के परिवार के सदस्य, जिनमें उनके बड़े भाई विपिन रघुवंशी भी शामिल थे।
भाई ने कही ये बात
पूजा के बाद भावुक होकर राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने समाचार एजेंसी से कहा, "हम उस जगह आना चाहते थे जहां हमारे राजा ने अपनी आखिरी सांस ली थी। किसी भी परिवार को ऐसा नहीं देखना चाहिए, लेकिन हमारे लिए यह जरूरी था।" राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी, जिसके बाद दोनों हनीमून मनाने मेघालय गए थे। शादी के कुछ ही दिनों बाद दोनों लापता हो गए, और करीब 10 दिन बाद, 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के वेइसाडोंग जलप्रपात के पास एक घाटी में राजा का शव मिला। उस वक्त सोनम गायब थी। बाद में 9 जून को वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली, जो घटनास्थल से करीब 1,200 किलोमीटर दूर है।
जेल में हैं सभी आरोपी
बता दें कि राजा रघुवंशी हत्याकांड ने मेघालय पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम को तीन अन्य युवकों — आकाश राजपूत (19), विशाल सिंह चौहान (22) और राज सिंह कुशवाहा (20) — के साथ गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि सोनम का राज कुशवाहा से अफेयर था और वह कई महीनों से राजा की हत्या की साजिश रच रही थी। शुरुआत में पुलिस को शक था कि विशाल, आकाश और आनंद कुर्मी भाड़े के हत्यारे हैं, लेकिन बाद में पता चला कि वे राज कुशवाहा के दोस्त थे और उसी के साथ इस साजिश में शामिल थे। सोनम, राज और बाकी तीनों आरोपी इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। राजा के भाई विपिन ने कहा, "हम जल्द से जल्द न्याय चाहते हैं। जिन्होंने हमारे भाई की साजिश रचकर हत्या की, उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए।"
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।