Video: चलते ऑटो से लटक गई महिला, रिक्शा में हुई डकैती की कोशिश, ऐसे धरे गए आरोपी

Ludhiana Video: यात्रियों की तेज प्रतिक्रिया और सूझबूझ से महिला की जान बच गई। वहां मौजूद लोगों ने दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता, जिसकी पहचान मीना कुमार के रूप में हुई है, फिल्लौर से बस पकड़ने के लिए जालंधर बाईपास से एक ऑटोरिक्शा में सवार हुई थी

अपडेटेड Sep 10, 2025 पर 5:35 PM
Story continues below Advertisement
Video: चलते ऑटो से लटक गई महिला, रिक्शा में डकैती की हुई कोशिश, ऐसे धरे गए आरोपी

पंजाब के लुधियाना में हाईवे पर चलते ऑटो रिक्शा में लूटपाट का एक बड़ा चौंकाने और डराने वाला मामला सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। यह घटना मंगलवार, 9 सितंबर को जालंधर बाईपास के पास हुई। एक महिला ने चलते ऑटो में हुई लूट के कोशिश को नाकाम कर दिया और बड़ी ही मुश्किल से अपनी जान बचा बचाई। वहां मौजूद यात्री ने महिला का ऑटो से लटके हुए वीडियो रिकॉर्ड किया।

यात्रियों की तेज प्रतिक्रिया और सूझबूझ से महिला की जान बच गई। वहां मौजूद लोगों ने दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता, जिसकी पहचान मीना कुमार के रूप में हुई है, फिल्लौर से बस पकड़ने के लिए जालंधर बाईपास से एक ऑटोरिक्शा में सवार हुई थी।


ऑटोरिक्शा में ड्राइवर के अलावा दो और यात्री पहले से ही सवार थे। जल्द ही महिला को एहसास हो गया कि ये तीनों लुटेरे थे।

TOI की रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही ऑटो अपनी मंजिल के करीब पहुंचा, पीछे बैठे डकैतों में से एक ने ड्राइवर से ऑटो धीमा करने के लिए कहा। इसके बाद दोनों पुरुषों ने महिला के साथ छीना झपटी करने की कोशिश की।

बताया गया है कि डकैतों ने मीना के हाथ बांध दिए और धारदार हथियार दिखाकर उसे धमकाया। लेकिन महिला ने बहादुरी दिखाई, चिल्लाना शुरू किया और ऑटो रिक्शा से लटककर राहगीरों का ध्यान अपनी ओर खींचा।

महिला को देखते ही राहगीरों ने मदद की और आरोपियों को पकड़ लिया। एक डकैत मौके से भागने में सफल हो गया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Video: नई Thar पहली मंजिल से शोरूम का शीशा तोड़ते हुए सड़क पर गिरी! SUV के नीचे नींबू दबाने के रिवाज के दौरान हुआ हादसा

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 10, 2025 5:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।