'संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा करता है भारत': इजरायली हमलों के बाद पीएम मोदी ने कतर के अमीर से की बात

Israel Strikes Qatar Doha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से बातचीत में हालिया हमलों पर भारत की गहरी चिंता व्यक्त की। इस दौरान पीएम मोदी ने कतर की संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा की। इजरायल ने मंगलवार को कतर की राजधानी दोहा में हमास नेताओं पर हमले शुरू किए थे

अपडेटेड Sep 10, 2025 पर 10:00 PM
Story continues below Advertisement
Israel Strikes Qatar Doha: इजरायल ने मंगलवार को कतर की राजधानी दोहा में हमास नेताओं पर हमले शुरू किए थे (फाइल फोटो- रॉयटर्स)

Israel Strikes Qatar Doha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (10 सितंबर) को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से बात की। दोहा में हुए हालिया हमलों पर भारत की गहरी चिंता व्यक्त की। इस दौरान पीएम मोदी ने कतर की संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा की। इजरायल ने मंगलवार को कतर की राजधानी दोहा में हमास नेताओं पर हमले शुरू किए थे। पीएम मोदी से पहले भारत सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह दोहा पर इजराइली हमलों और क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति पर इसके संभावित प्रभाव को लेकर बेहद चिंतित है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट किया, "कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से बात की और दोहा में हुए हमलों पर गहरी चिंता जताई। भारत बंधुत्वपूर्ण देश कतर की संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा करता है।"

उन्होंने आगे कहा, "हम मुद्दों के बातचीत और कूटनीति के माध्यम से समाधान तथा तनाव को बढ़ने से रोकने का समर्थन करते हैं। भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता के समर्थन में तथा सभी तरह के आतंकवाद के विरुद्ध दृढ़ता से खड़ा है।"


प्रधानमंत्री मोदी की यह टिप्पणी कतर की राजधानी पर इजरायली हवाई हमलों के बाद आई है, जिसमें हमास के शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व को निशाना बनाया गया था। नई दिल्ली ने सभी से संयम बरतने की अपील की है, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए कोई खतरा ना उत्पन्न हो।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, "हमने आज सुबह दोहा में इजराइली हमलों की रिपोर्ट देखी है। हम इस घटनाक्रम और क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति पर इसके प्रभाव से बेहद चिंतित हैं।" इसमें कहा गया है, "हम संयम और कूटनीति का दृढ़तापूर्वक आग्रह करते हैं, ताकि इस क्षेत्र की शांति और सुरक्षा खतरे में ना पड़े।"

हमास ने कहा कि इस हमले में उसके पांच सदस्य मारे गए, जिनमें वरिष्ठ वार्ताकार खलील अल-हय्या का बेटा भी शामिल है। कतर ने पुष्टि की है कि उसका एक सुरक्षाकर्मी भी मारा गया। उसने इजरायल की 'विश्वासघात' के लिए निंदा की।

कतर के अलावा यमन के हूती विद्रोहियों ने भी मंगलवार को कहा कि राजधानी सना पर इजरायल हवाई हमले कर रहा है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि किसे निशाना बनाया गया या कोई घायल हुआ है या नहीं। हूती नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अनीस अल-असबाही और सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सरी ने बुधवार को अंजाम दिए गए हवाई हमलों की पुष्टि की।

ये भी पढ़ें- Doha पर इजरायल के हमलों से खुश नहीं Donald Trump

इजरायल की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है। इजरायल पहले भी हूतियों की ओर से इजरायल पर दागे गए मिसाइल और ड्रोन के जवाब में हवाई हमले कर चुका है। ईरान समर्थित हूती विद्रोही कहते हैं कि वे हमास और गाजा पट्टी में फलस्तीनियों का समर्थन कर रहे हैं।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Sep 10, 2025 9:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।