29 साल की मानी पवार के लिए नई महिंद्रा थार (Mahindra Thar) खरीदने की खुशी बयां करना मुश्किल था। इसे सड़क पर निकालने से पहले, उन्होंने शोरूम के अंदर एक पारंपरिक रिवाज निभाने का फैसला किया। इस रिवाज में कार के टायर के नीचे नींबू रख कर उसे कुचलना था। लेकिन मानी पवार से गलती हो गई और उन्होंने गलती से एक्सीलरेटर दबा दिया, जिससे कार शोरूम की पहली मंजिल से शीशा तोड़ते हुए बाहर सड़क पर आ गिरी। यह घटना सोमवार शाम दिल्ली से सामने आई।
सोमवार की शाम, मानी पवार नई महिंद्रा थार (कीमत 27 लाख रुपए) लेने दिल्ली के निर्माण विहार में शोरूम गईं। कार को शोरूम से सड़क पर निकालने से पहले, उन्होंने पूजा और रिवाज करने का फैसला किया। शोरूम की पहली मंजिल पर खड़ी थार के टायर के सामने नींबू रखा गया। मानी पवार को कार धीरे-धीरे रेस देकर नींबू को दबाना था, लेकिन गलती से उन्होंने एक्सीलरेटर ज्यादा दबा दिया।
कार में मानी पवार और शोरूम के एक कर्मचारी, विकास, बैठे थे। कार शोरूम की शीशे तोड़ते हुए, बाहर निकलकर फुटपाथ पर जा गिरी।
क्रैश के बाद का वीडियो दिखाता है कि कार उल्टी हुई सड़क पर गिर गई।
एयरबैग तुरंत खुल गए और दोनों को पास के मलिक हॉस्पिटल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अभिषेक धानिया ने बताया, सोमवार को लगभग 6.08 बजे, गाजियाबाद के इंदिरापुरम की रहने वाली मानी पवार का मेडिको-लीगल केस (MLC) निर्माण विहार के मलिक हॉस्पिटल से प्राप्त हुआ। पूछताछ में पता चला कि मानी और उनके पति प्रदीप ने निर्माण विहार में महिंद्रा शोरूम से थार रॉक्स कार खरीदी थी।
अभिषेक धानिया ने आगे बताया कि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई और किसी की ओर से कोई शिकायत भी दर्ज नहीं की गई।