Patna News: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए है। बीते दिन राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास एक सनसनीखेज वारदात में जमीन कारोबारी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता राजकुमार राय उर्फ अल राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मूल रूप से वैशाली जिले के रहने वाले राजकुमार राय पर बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ छह गोलियां दागीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
क्या है हत्या के पीछे की वजह?
इस जघन्य हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि हत्या के पीछे जमीन विवाद या राजनीतिक रंजिश जैसा कोई बड़ा कारण हो सकता है।
पटना में लगातार बढ़ रहा है अपराध
पटना में हाल के महीनों में कई हाई-प्रोफाइल हत्याएं हुई हैं, जो बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को उजागर करती है। इसी साल जुलाई में मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की उनके घर के पास हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा जुलाई में ही रेत कारोबारी रामकांत यादव और वकील जितेंद्र महतो की हत्या जैसी वारदातें भी सामने आईं थीं। इन घटनाओं पर विपक्षी दलों, खासकर राजद और कांग्रेस ने नीतीश कुमार सरकार पर अपराध नियंत्रण में नाकाम रहने का आरोप लगाया है।