Credit Cards

Rivaba Jadeja: UPSC की तैयारी और रविंद्र जडेजा से मुलाकात...3 साल की राजनीति में ही बन गईं मंत्री, कहानी रिवाबा जडेजा की

Rivaba Jadeja : रिवाबा जडेजा...ये नाम पहली बार चर्चा में तब आया जब उनकी शादी 17 अप्रैल 2016 को भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा से हुई। शादी के बाद वो उतनी चर्चा में नहीं रही पर साल 2022 उनकी जिदंगी में एक अहम मोड़ लेकर आया। रिवाबा ,भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जामनगर उत्तर सीट से गुजरात में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की

अपडेटेड Oct 17, 2025 पर 2:54 PM
Story continues below Advertisement
रिवाबा की शादी 17 अप्रैल 2016 को भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा से हुई ( फोटो - इंस्टा)

Rivaba Jadeja : आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला... अंतिम ओवर की अंतिम दो गेंदों पर रवींद्र जडेजा ने छक्के और चौके लगाकर गुजरात के जबड़े से जीत छीनी। इस जीत के बाद मैदान एक ऐसा नजारा देखने को मिला था...जिसकी चर्चा काफी रही। चेन्नई के चैंपियन बनने के बाद रवींद्र जडेजा के साथ ही साथ उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा भी सोशल मीडिया पर छा गईं थीं। चर्चा का कारण था उनका एक खास अंदाज। मैच खत्म होने के बाद रिवाबा दौड़ते हुए रवींद्र जडेजा के पास गईं और पूरी तरह झुककर उनके पैर छुए। उनके इस अंदाज की कुछ लोगों ने तारीफ की थी और कुछ लोगों ने सवाल भी उठाए थे। रिवाबा एक बार फिर चर्चा में हैं...वो अब गुजरात सरकार में मंत्री बन गई हैं।

विधायक से मंत्री तक का सफर

रिवाबा जडेजा...ये नाम पहली बार चर्चा में तब आया जब उनकी शादी 17 अप्रैल 2016 को भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा से हुई शादी के बाद वो उतनी चर्चा में नहीं रही पर साल 2022 उनकी जिदंगी में एक अहम मोड़ लेकर आयारिवाबा ,भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जामनगर उत्तर सीट से गुजरात में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल कीरिवाहबा को राजनीति में आए 3 साल ही हुए हैं और उन्हें राज्य की बीजेपी सरकार में बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। 


यूपीएससी की तैयारी और रविंद्र जडेजा से मुलाकात

5 सितंबर 1990 को जन्मी रिवाबा जडेजा के पिता हरदेव सिंह सोलंकी एक सफल बिजनेसमैन हैं, जबकि उनकी मां प्रफुल्लबा सोलंकी भारतीय रेलवे में कार्यरत थीं। उन्होंने गुजरात के राजकोट स्थित आत्मीय इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। रिवाबा और रविंद्र जडेजा की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। दिलचस्प बात यह है कि रविंद्र से मिलने से पहले रिवाबा उनकी बहन नैना जडेजा की बहुत अच्छी दोस्त थीं। नैना और रिवाबा की दोस्ती के जरिए ही रिवाबा और रविंद्र की जान-पहचान बढ़ी, जो आगे चलकर एक मजबूत रिश्ते में बदल गई। दोनों ने एक-दूसरे को कुछ समय तक बेहतर तरीके से जाना और समझा, जिसके बाद उन्होंने शादी का फैसला लिया। शादी से पहले रिवाबा यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं।

परिवार रहा है कांग्रेसी

वहीं साल 2019 में गुजरात के कृषि मंत्री आर सी फालदू और जामनगर से सांसद पूनम मदाम की मौजूदगी में रिवाबा ने भाजपा का दामन थामा। भाजपा में शामिल होने से पहले वो करणी सेना की महिला शाखा की प्रमुख थीं। यह क्षत्रिय समुदाय का एक संगठन है। ये संगठन साल 2018 में दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘पद्मावत’ के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के कारण चर्चा में आया था। रिवाबा जडेजा विधायक बनने से पहले से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम कर रही हैं। वह श्री मातृशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट नाम से एक एनजीओ भी चलाती हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि भाजपा नेता रिवाबा का परिवाप कांग्रेस से नाता रखता है। वो, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरि सिंह सोलंकी की रिश्तेदार हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।