Credit Cards

RBI CREDIT POLICY : छोटे गोल्ड लोन लेने वालों को RBI की तरफ से मिली बड़ी सौगात, 4% तक भागे मणप्पुरम, IIFL और मुथूट के शेयर

RBI MPC Meeting june 2025: RBI ने पॉलिसी का ऐलान करते हुए कहा है कि 2.5 लाख रुपए तक के गोल्ड लोन पर क्रेडिट अप्रेजल नहीं होगा। 2.5 लाख रुपए से कम लोन पर LTV 75 फीसदी से बढ़ाकर 85 फीसदी करने का फैसला लिया गया है। नए गोल्ड लोन नियम से इस सेक्टर के रेगुलेशन में मदद मिलेगी

अपडेटेड Jun 06, 2025 पर 1:48 PM
Story continues below Advertisement
RBI CREDIT POLICY:गोल्ड लोन रेगुलेशन का ड्राफ्ट तैयार है लेकिन ये अभी फाइनल नहीं हुआ है। छोटे गोल्ड लोन के लिए LTV 75 फीसदी से बढ़ाकर 85 फीसदी किया गया है

RBI MPC Meeting june 2025 : रेपो रेट में उम्मीद से ज्यादा कटौती से बुल्स का जोश हाई है। निफ्टी 200 अंक से ज्यादा चढ़कर 25000 के पार चला गया है। बैंक निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया है। बैंक निफ्टी पहली बार 56,500 के पार निकल गया है। मिड और स्मॉल कैप में भी खरीदारी है। वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX लगातार चौथे दिन फिसलकर 15 के नीचे आ गया है। छोटे गोल्ड लोन लेने वालों को RBI की तरफ से बड़ी सौगात मिली है। ढ़ाई लाख तक लोन की शर्तें आसान कर दी गई हैं। साथ ही अब सोने की 85 फीसदी वैल्यू तक लोन मिल सकेगा। वित्त मंत्रालय ने छोटे गोल्ड लोन की शर्तें आसान करने की वकालत की थी। इस खबर से मणप्पुरम, IIFL और मुथूट तीन से 4 फीसदी तक उछले हैं।

RBI ने पॉलिसी का ऐलान करते हुए कहा है कि 2.5 लाख रुपए तक के गोल्ड लोन पर क्रेडिट अप्रेजल (Credit Appraisal) नहीं होगा। 2.5 लाख रुपए से कम लोन पर LTV ( LOAN TO VALUE) 75 फीसदी से बढ़ाकर 85 फीसदी करने का फैसला लिया गया है। नए गोल्ड लोन नियम से इस सेक्टर के रेगुलेशन में मदद मिलेगी। गोल्ड लोन रेगुलेशन का ड्राफ्ट तैयार है लेकिन ये अभी फाइनल नहीं हुआ है। छोटे गोल्ड लोन के लिए LTV 75 फीसदी से बढ़ाकर 85 फीसदी किया गया है। 2.5 लाख रुपए तक के गोल्ड लोन पर नियम आसान किए गए हैं।

RBI MPC Meeting : मॉनेटरी पॉलिसी का ग्रोथ पर फोकस ज्यादा,क्या नया हाई लगा सकता है बाजार?


इस बीच INDUSIND BANK पर भी RBI की ओर से बड़ा बयान आया है। इसमें कहा गया है कि INDUSIND BANK ने सिस्टम में सुधार के लिए कदम उठाए हैं। बैंक ने अकाउंटिंग प्रैक्टिस में सुधार के लिए कदम उठाए हैं। INDUSIND BANK का मामला जल्द सुलझ जाएगा। इस विवाद से सिस्टम पर कोई असर नहीं होगा।

 

RBI MPC Meeting : वित्त वर्ष 2026 के लिए रियल GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% पर बरकरार

 

RBI MPC Meeting june 2025: वित्त वर्ष 2026 का महंगाई अनुमान 4% से घटाकर 3.7% किया गया

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।