Chinnaswamy Stadium Stampede: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर RCB की जीत का जश्न मना रहे फैंस में मची भगदड़, 11 की मौत; कई घायल

Bengaluru Stampede: IPL 2025 फाइनल में RCB की जीत के बाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) की ओर से आयोजित टीम के सम्मान समारोह के लिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भीड़ जमा होने के बाद भगदड़ शुरू हुई। घटना स्थल से सामने आई तस्वीरों में पुलिस को घायल और बेहोश लोगों को पास के अस्पताल में ले जाते हुए देखा जा सकता है

अपडेटेड Jun 04, 2025 पर 6:31 PM
Story continues below Advertisement
Chinnaswamy Stadium Stampede: चिन्नास्वामी स्टेडियम में मची भगदड़, 3 की मौत की आशंका

IPL 2025 चैंपियनशिप में RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) की जीत का जश्न मनाने के लिए 4 जून को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर फैंस जमा हुए। लेकिन यह जश्न अचानक से मातम में बदल गया क्योंकि भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इस अफरातफरी में 11 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल हैं।

बेंगलुरु में हजारों फैंस शाम से ही एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जमा हो गए थे, ताकि वे RCB टीम के साथ जश्न मना सकें, जो ट्रॉफी के साथ स्टेडियम में आने वाली थी। स्टेडियम के अंदर और आसपास की सड़कें जाम हो गईं और पुलिस को वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने में परेशानी हुई।

दीवारों और बाड़ों पर चढ़ गए फैंस


सामने आई तस्वीरों में दिख रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की दीवारों और बाड़ों पर चढ़ गए। अपनी चैंपियन टीम की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में RCB के प्रशंसक उमड़ पड़े। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ की ओर से यहां सभी RCB खिलाड़ियों के लिए एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। RCB की पहली IPL खिताबी जीत के बाद आयोजित इस विशेष सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए जमा हुए क्रिकेट प्रेमियों में मचे अफरा-तफरी के माहौल में कुछ कथित रूप से घायल हो गए और कुछ बेहोश हो गए। साथ ही 11 लोगों की मौत होने की भी खबर है।

घायलों को पास के अस्पताल में लेकर गई पुलिस

सामने आए कुछ वीडियो में पुलिस को घायलों और बेहोश हुए लोगों को पास के अस्पताल में ले जाते हुए देखा जा सकता है। घायलों को बॉरिंग एंड लेडी कर्जन अस्पताल और मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद, पुलिस ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम का इस्तेमाल करके फैंस से स्टेडियम के पास न जाने की अपील की है। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों से दूर रहने की अपील की है।हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। इससे पहले, पुलिस ने सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) में भारी भीड़ की आशंका के चलते विजय परेड की इजाजत देने से इनकार कर दिया था।

BJP ने कर्नाटक सरकार को ठहराया दोषी

चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई इस घटना को "आपराधिक लापरवाही" बताते हुए BJP ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को दोषी ठहराया है। BJP कर्नाटक ने X पर एक पोस्ट में लिखा कि कांग्रेस सरकार की गैरजिम्मेदारी के कारण भगदड़ के बाद कई लोग जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के कोई उपाय नहीं थे। कोई बुनियादी व्यवस्था नहीं थी। पोस्ट में यह भी कहा गया कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री क्रिकेटरों के साथ रील शूट करने और लाइमलाइट बटोरने में व्यस्त थे। यह आपराधिक लापरवाही है। कांग्रेस सरकार के हाथों खून लगा है।

टीम बुधवार दोपहर पहुंची बेंगलुरु

RCB ने मंगलवार, 3 जून को अहमदाबाद में IPL फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर 18 साल में अपना पहला खिताब जीता था। RCB टीम बुधवार दोपहर एचएएल एयरपोर्ट पर उतरी। हवाई अड्डे के बाहर सड़क पर दोनों तरफ बड़ी संख्या में खड़े फैंस ने टीम का गर्मजोशी से अभिवादन किया। विराट कोहली के साथ टीम के बाकी खिलाड़ियों की एक एक झलक पाने के लिए फैंस सड़कों पर कतार में खड़े थे। टीम का राज्य के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने हवाई अड्डे पर स्वागत किया। इसके बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मिलने के लिए अपनी टीम बस में सवार होकर खिलाड़ी विधान सौधा के लिए रवाना हुए।

Bengaluru Stampede LIVE 

स्टेडियम पहुंच चुकी है RCB टीम

इस बीच खबर है कि आरसीबी टीम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहुंच चुकी है। फैंस की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कर्नाटक पुलिस ने हल्का बल का इस्तेमाल किया है। वीडियो में पुलिस को लाठी की मदद से भीड़ को हटाते हुए देखा जा सकता है।

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Jun 04, 2025 5:27 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।