Rivaba Jadeja Video: 'भारतीय खिलाड़ी विदेश में जाकर गलत काम करते हैं'; रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा का सनसनीखेज दावा

Rivaba Jadeja News: वर्ल्ड कप जीतने वाले ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने दावा किया है कि कई भारतीय क्रिकेटर विदेश दौरे पर गलत कामों में शामिल होते हैं। सोशल मीडिया पर रिवाबा का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह अपने पति की ईमानदारी और बुरे असर से बचने की तारीफ करते हुए सुनी जा सकती हैं

अपडेटेड Dec 12, 2025 पर 1:07 PM
Story continues below Advertisement
Rivaba Jadeja News: गुजरात सरकार में मंत्री रिवाबा जडेजा ने खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है

Rivaba Jadeja News: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी और गुजरात सरकार में मंत्री रिवाबा जडेजा ने खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। वर्ल्ड कप जीतने वाले ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने दावा किया है कि कई भारतीय क्रिकेटर विदेश दौरे पर गलत कामों में शामिल होते हैं। सोशल मीडिया पर रिवाबा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने पति की ईमानदारी और बुरे असर से बचने की तारीफ करते हुए सुनी जा सकती हैं।

हालांकि, उन्होंने किसी क्रिकेटर का नाम लेने से परहेज किया। लेकिन उनके कमेंट्स भारतीय क्रिकेट टीम के आम माहौल और कल्चर पर एक बड़ा सवालिया निशान लगाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि रविंद्र जडेजा भी गलत कामों में शामिल हो सकते हैं। लेकिन वह एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों को समझते हैं।

रिवाबा के अनुसार, "भारतीय क्रिकेटर विदेशों में जाकर गलत काम करते हैं।" एक कार्यक्रम में स्टेज पर बोलते हुए गुजरात की मंत्री ने कहा, "मेरे पति को लंदन, दुबई, ऑस्ट्रेलिया जैसे अनेकों देशों में खेलने के लिए जाना होता है फिर भी आज दिन तक उन्होंने कभी व्यसन (एडिक्शन) नहीं किया। टीम के बाकी सारे खिलाड़ी गलत काम करते हैं।"


गुजरात की शिक्षा मंत्री रिवाबा ने आगे कहा, "ऐसा नहीं है कि उनके पति को उस तरह के गलत काम करने में कोई रोक-टोक है। वह भी चाहें तो कर सकते हैं। लेकिन वो नहीं करते हैं क्योंकि वो अपनी जवाबदारी को अच्छे से समझते हैं।" उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जडेजा भारत के सबसे अच्छे क्रिकेटरों में से एक हैं। उन्होंने सभी फॉर्मेट में टीम को रिप्रेजेंट किया है। उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड कप में टीम की ऐतिहासिक जीत के ठीक बाद T20I से शानदार रिटायरमेंट लिया था। दुनिया के सबसे महान ऑलराउंडरों में गिने जाने वाले जडेजा टेस्ट और ODI खेलना जारी रखते हैं।

37 साल के जडेजा ने 2009 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। तब से 89 टेस्ट, 207 ODI और 74 T20I खेले हैं। उन्होंने सभी फॉर्मेट में लगभग 6500 रन बनाए हैं। अपनी लेफ्ट-आर्म स्पिन बॉलिंग से उन्होंने 634 विकेट भी लिए हैं। जडेजा अगले साल जनवरी में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज के दौरान मैदान पर वापस आएंगे। इसके बाद, वह IPL 2026 में राजस्थान रॉयल्स को रिप्रेजेंट करते हुए दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें- IndiGo Crisis updates: इंडिगो संकट को लेकर DGCA की बड़ी कार्रवाई, 4 फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर सस्पेंड

चेन्नई सुपर किंग्स के साथ कई अच्छे सीजन के बाद जडेजा RR में वापस आए हैं। दोनों टीमों के बीच डील के तहत उन्हें पहले चैंपियन के साथ ट्रेड किया गया था। इसमें संजू सैमसन CSK में शामिल हुए थे। RR के मालिक मनोज बडाले ने दावा किया कि जडेजा खुद फ्रैंचाइज़ी में वापस आना चाहते थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।