उत्तर प्रदेश के संभल से रामनवमी के दिन शाही जामा मस्जिद के ठीक सामने बनी सत्यव्रत पुलिस चौकी का उद्धघाटन हो गया है। बता दें कि ये चौकी ठीक जामा मस्जिद के सामने हैं और ये उसी इलाके में बन रही है, जहां पिछले दिनों भारी हिंसा हुई थी। पिछले कुछ दिनों से ये पुलिस चौकी राजनीति और विवादों के केंद्र में भी रहा। संभल में बनी सत्यव्रत पुलिस चौकी का एक 8 साल की बच्ची ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान चौकी पर डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया, एसपी कृष्ण विश्नोई, सीओ संभल अनुज चौधरी मौके पर मौजूद रहे।
वहीं इस चौकी के उद्धघाटन पर संभल के एसपी केके बिश्नोई ने बताया कि जिले में 'सत्यव्रत' नाम से एक नई पुलिस चौकी शुरू की गई है। यह कदम 24 नवंबर को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद उठाया गया, जब पुलिस ने इस पूरे मामले का गहराई से जाना । अधिकारियों ने पाया कि यह इलाका अक्सर सांप्रदायिक घटनाओं का केंद्र बनता है। इसी वजह से नगर पालिका की खाली पड़ी जमीन पर काम शुरू किया गया और अब दो मंज़िला पुलिस चौकी बनकर तैयार हो गई है।
यह चौकी संभल जिले की सबसे ऊंची जगह पर बनाई गई है, इसलिए यहां पुलिस कंट्रोल रूम भी शुरू किया जाएगा। इस चौकी की खास बात यह है कि यह हिंदू और मुस्लिम इलाकों के बीच स्थित है। इसका मकसद यह है कि अगर कभी कोई तनाव होता है, तो वह एक जगह से दूसरी जगह फैल न सके। एसपी बिश्नोई का मानना है कि इस नई व्यवस्था से सांप्रदायिक तनाव को रोकने में बड़ी मदद मिलेगी और इलाके में शांति और सुरक्षा बनी रहेगी।
बता दें कि इस चौकी का नाम भी संभल के प्राचीन नाम पर रखा गया है। इस पुलिस चौकी का प्रवेश द्वार महाभारत की आकृति उकेरी गई है। यहां भगवान श्री कृष्ण अर्जुन को गीता का उपदेश देते हुए दिखाई दे रहे हैं।