स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल 7 दिसंबर को कर रहे हैं शादी? इस दावे का पूरा सच क्या

पहले ये शादी सांगली में होने वाली थी, लेकिन स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत खराब होने और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसी सुबह इसे टाल दिया गया था। इसके तुरंत बाद, पलाश को भी अस्पताल ले जाया गया, कथित तौर पर इस स्थिति से उपजे तनाव और सदमे के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी थी

अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 6:27 PM
Story continues below Advertisement
अब ऐसी अटकलें सामने आ रही हैं कि स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल 7 दिसंबर को शादी करने वाले हैं

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिशियन पलाश मुच्छल तब से चर्चा में हुए हैं, जब से मंधाना परिवार में आई एक मेडिकल इमरजेंसी के कारण उन दोनों शादी को अचानक टाल दिया गया। अब, सोशल मीडिया पर अटकलों का एक नया दौर चल रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह कपल आखिरकार 7 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाला है। दोनों ही परिवारों में से किसी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अब ये कयास लगाए जा रहे हैं और काफी तेजी से ये खबर फैल रही है।

हालांकि, स्मृति मंधाना के भाई श्रवण मंधाना ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने साफ किया, "मुझे इन अफवाहों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल यह (शादी) अभी भी स्थगित है।"

पहले ये शादी सांगली में होने वाली थी, लेकिन स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत खराब होने और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसी सुबह इसे टाल दिया गया था।


इसके तुरंत बाद, पलाश को भी अस्पताल ले जाया गया, कथित तौर पर इस स्थिति से उपजे तनाव और सदमे के कारण। बाद में उनकी मां ने बताया कि उन्हें IV सपोर्ट पर रखा गया था और छुट्टी देने से पहले कई टेस्ट भी किए गए थे।

जहां एक ओर परिवार लगातार संकटों से जूझ रहे थे, वहीं सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी के आरोप सामने आने के बाद स्थिति और भी गंभीर हो गई। स्क्रीनशॉट और अपुष्ट दावों ने इस अटकल को हवा दी कि शायद पलाश की बेवफाई की वजह से इस शादी को टाल दिया गया।

जब फैंस को पता चला कि स्मृति ने पलाश और अपनी सगाई की तस्वीरों से जुड़े कई सोशल मीडिया पोस्ट हटा दिए हैं, जिनमें वायरल प्रपोजल वीडियो भी शामिल है, तो स्थिति और बिगड़ गई। इन हरकतों को रिश्ते में तनाव के संकेत के तौर पर देखा गया।

इन अफवाहों के बीच लोगों का ध्यान दो कोरियोग्राफर्स - नंदिका द्विवेदी और गुलनाज खान पर भी गया, जो शादी की तैयारियों में जुड़ी थीं। दोनों को अचानक इस विवाद में घसीटा गया, लेकिन उन्होंने सभी आरोपों को साफ-साफ झूठ बताया और कहा कि उनका पलाश से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने इन अफवाहों को बेबुनियाद बताया।

दोनों परिवारों की तरफ से अब तक रिश्ते से जुड़ी अफवाहों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इसी वजह से स्मृति–पलाश की शादी का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है। लोग अब भी सच्चाई जानने की उम्मीद कर रहे हैं और इतनी चर्चाओं के बीच दोनों को शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Palash Muchhal-Smriti Mandhana: कोरियोग्राफर नंदिका ने पलाश-स्मृति को लेकर कही शॉकिंग बात, बोलीं-मैंने कुछ नहीं किया मुझे धमकियां...

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।