Sonipat double murder case: हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार (24 अक्टूबर) सुबह दिनदहाड़े डबल मर्डर होने राज्य में सनसनी मच गई। सोनीपत के खरखौदा इलाके में अपराधियों ने दिनदहाड़े पिता और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर स्कॉर्पियो से आए थे। बदमाशों ने बाइक सवार पिता-पुत्र पर करीब 10 से 15 राउंड फायरिंग की। दोनों ने बचने की पूरी कोशिश की, लेकिन हमलावर मौत होने तक उन पर गोलियां बरसाते रहे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
बताया जा रहा है कि यह घटना चार साल पुरानी रंजिश का परिणाम है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें लगी हुई हैं। 'दैनिक जागरण' की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों की पहचान मोहित पुत्र धर्मबीर और धर्मबीर पुत्र बुधराम, निवासी गोपालपुर के रूप में हुई है। दोनों बाइक से सोनीपत कोर्ट में तारीख पर जा रहे थे। तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना थाना कलां चौक के पास खरखौदा बाईपास पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे धर्मवीर अपने बेटे मोहित के साथ बाइक से खरखौदा की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार स्कार्पियो कार आई और उसमें सवार हमलावरों ने बाइक सवारों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी।
गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया। धर्मवीर और मोहित मौके पर गिर पड़े। इसके बाद अपराधी वारदात को अंजाम देकर भागने लगे। लेकिन उनकी स्कार्पियो गाड़ी डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई।
इसके बाद गाड़ी छोड़कर दोनों हमलावर पैदल ही भाग निकले। कुछ देर बाद गांव तुर्कपुर के एक युवक की बाइक छीनकर वे फरार हो गए। जानकारी मिलते ही खरखौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवों को कब्जे में लेकर सोनीपत सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। हमलावरों की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं।
हमलावरों ने करीब 20 राउंड फायरिंग की। दोनों पिता-पुत्र मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक मोहित का करीब 4-5 साल पहले कालू उर्फ सागर से विवाद हुआ था। उसी विवाद में सागर उर्फ कालू की हत्या हो गई थी, जिसकी लाश कई दिन बाद सड़ी-गली हालत में खरखौदा क्षेत्र से मिली थी। उस हत्याकांड केस में कथित तौर पर धर्मबीर का नाम सामने आया था। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।