SP MP Rajeev Rai: समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने रविवार को बेंगलुरु की ट्रैफिक व्यवस्था को 'सबसे खराब' बताते हुए तीखी आलोचना की। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को 'गैर-जिम्मेदार और निकम्मा' तक कह डाला। दरअसल वह एक घंटे से अधिक समय तक जाम में फंसे रहे जिससे ऐसा लगा कि उनकी फ्लाइट छूट सकती है।
सांसद राजीव राय संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए दिल्ली जाने वाली फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट जा रहे थे। वो राजकुमार समाधि रोड पर भयंकर जाम में फंस गए। उन्होंने X पर अपनी निराशा व्यक्त की और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और गृह मंत्री जी. परमेश्वर सहित पुलिस आयुक्त (CP) और संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) को टैग किया।
उन्होंने दावा किया कि ट्रैफिक अधिकारियों से संपर्क करने के कई प्रयासों के बावजूद किसी ने भी फोन नहीं उठाया। उन्होंने अपने पोस्ट में अपनी असफल कॉल्स का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया।
उन्होंने लिखा, 'माननीय @CMofKarnataka, मुझे अफसोस है, लेकिन आपका ट्रैफिक मैनेजमेंट सबसे खराब है, और ट्रैफिक पुलिस सबसे गैर-जिम्मेदार, निकम्मी है। वे फोन तक नहीं उठाते... पिछले एक घंटे से हम राजकुमार समाधि रोड पर एक ही जगह पर फंसे हुए हैं, फ्लाइट छूटने वाली है। कल मुझे संसद सत्र में शामिल होना है।'
ऐसी व्यवस्था से शहर की बदनामी का है खतरा
एसपी सांसद ने चेतावनी दी कि ट्रैफिक की इतनी खराब व्यवस्था शहर की प्रतिष्ठा को प्रभावित करती है। उन्होंने कहा 'ये अक्षम अधिकारी इस खूबसूरत शहर के नाम और आकर्षण को खराब करने के लिए काफी हैं। इसमें कोई शक नहीं कि अब बेंगलुरु ट्रैफिक ने 'सबसे कुख्यात ट्रैफिक' की पहचान हासिल कर ली है।'