Former Bangladesh PM Khaleda Zia News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (1 दिसंबर) को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के स्वास्थ्य पर गहरी चिंता व्यक्त की। साथ ही पीएम मोदी ने हरसंभव सहायता की पेशकश की। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की अध्यक्ष 80 वर्षीय जिया को 23 नवंबर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सीने में इन्फेक्शन की शिकायत थी। इससे उनके दिल और फेफड़े प्रभावित हुए। तीन बार प्रधानमंत्री रहीं जिया को उनकी कई हेल्थ प्रॉब्लम बिगड़ने के बाद कोरोनरी केयर यूनिट में शिफ्ट कर दिया गया है।
