Sunny Leone : उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक होटल में न्यू ईयर के पहले 31 दिसंबर को होने वाला बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी का इवेंट रद्द कर दिया गया है। साधु-संतों और धार्मिक संगठनों ने इस कार्यक्रम पर कड़ा विरोध जताया था। उनका कहना था कि ऐसे कार्यक्रम पवित्र ब्रज भूमि की परंपराओं के अनुरूप नहीं हैं, जिसके बाद आयोजकों ने इवेंट कैंसिल करने का फैसला लिया। न्यू ईयर 2026 के जश्न के लिए एक बार में होने वाला यह कार्यक्रम जैसे ही घोषित हुआ, वैसे ही विवादों में आ गया। कई धार्मिक नेताओं और संगठनों ने इसका विरोध किया और आपत्ति जताई। साधु-संतों का कहना था कि मथुरा की धार्मिक और सांस्कृतिक पवित्रता बनाए रखना ज़रूरी है, इसलिए ऐसे आयोजनों से बचना चाहिए।
कार्यक्रम का हो रहा था विरोध
श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस के मुख्य याचिकाकर्ता और धार्मिक नेता दिनेश फलहारी धर्माचार्य ने कहा कि यह विरोध मथुरा के आध्यात्मिक महत्व को देखते हुए किया गया था। उन्होंने ब्रज भूमि को भगवान कृष्ण और तपस्या की पवित्र धरती बताते हुए कहा कि वहां इस तरह के कार्यक्रम नहीं होने चाहिए। उनका कहना था कि यह वही भूमि है जहां भगवान कृष्ण से जुड़ी पवित्र परंपराएं हैं। उन्होंने प्रशासन का धन्यवाद किया कि उसने लोगों की भावनाओं को समझते हुए इवेंट रद्द करने का फैसला लिया।
सामने आई ये जानकारी
एक हिंदू संगठन के नेता गिर्राज सिंह ने इस मामले में कार्रवाई करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार का आभार जताया। उन्होंने न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि ब्रज भूमि के लोगों और साधु-संतों की भावनाओं को सरकार ने गंभीरता से लिया है। उनका कहना था कि सरकार ने समय पर फैसला लेकर धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया है, इसके लिए वे सभी की ओर से धन्यवाद देते हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।