बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान से टकराया टेम्पो ट्रैवलर, नींद में था ड्राइवर

Kempegowda International Airport : जानकारी के मुताबिक, जिस इंडिगो A320 विमान से टेम्पो टकराया, वह 2022 से इंजन संबंधी समस्याओं के कारण ग्राउंड पर खड़ा था और उसे ‘एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड’ (AOG) की श्रेणी में रखा गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ग्लोब ग्राउंड इंडिया नामक ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी द्वारा तैनात टेम्पो ट्रैवलर का ड्राइवर झपकी ले रहा था

अपडेटेड Apr 19, 2025 पर 11:21 PM
Story continues below Advertisement
एक टेम्पो ट्रैवलर ग्राउंड पर खड़े इंडिगो विमान से टकरा गया।

Kempegowda International Airport : बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। शनिवार दोपहर बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक टेम्पो ट्रैवलर, ग्राउंड पर खड़े इंडिगो विमान से टकरा गया। यह घटना उस समय हुई जब टेम्पो का ड्राइवर झपकी ले रहा था। एयरपोर्ट के सूत्रों के मुताबिक, यह हादसा दोपहर करीब 12:15 बजे एयरसाइड क्षेत्र में पार्किंग बे 71 अल्फा के पास हुआ। अच्छी बात यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

झपकी ले रहा था ड्राइवर

जानकारी के मुताबिक, जिस इंडिगो A320 विमान से टेम्पो टकराया, वह 2022 से इंजन संबंधी समस्याओं के कारण ग्राउंड पर खड़ा था और उसे ‘एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड’ (AOG) की श्रेणी में रखा गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ग्लोब ग्राउंड इंडिया नामक ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी द्वारा तैनात टेम्पो ट्रैवलर का ड्राइवर झपकी ले रहा था। टेम्पो विमान से टकराया, तब जाकर चालक को होश आया कि क्या हुआ है। यह टेम्पो अकासा एयर के कर्मचारियों को उनके ऑफिस और विमान बे के बीच लाने-ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। सौभाग्य से, हादसे के वक्त टेम्पो में सिर्फ ड्राइवर ही मौजूद था और उसे कोई चोट नहीं पहुंची।


सामने आई ये जानकारी

बीआईएएल के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "18 अप्रैल, 2025 को दोपहर करीब 12:15 बजे, एक थर्ड पार्टी ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी द्वारा चलाया जा रहा वाहन केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, बेंगलुरु पर खड़े एक गैर-उड़ान विमान के अंडरकैरिज से टकरा गया। इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं पहुंची है। सभी ज़रूरी प्रोटोकॉल तुरंत अपनाए गए हैं और संबंधित पक्षों के साथ समन्वय किया गया है। हमारे यात्रियों, एयरलाइन भागीदारों और एयरपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।"

इंडिगो के प्रवक्ता ने भी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हमें बेंगलुरु एयरपोर्ट पर खड़े एक इंडिगो विमान और एक थर्ड पार्टी ग्राउंड वाहन के बीच हुई टक्कर की जानकारी है। फिलहाल जांच जारी है और ज़रूरत के अनुसार सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।"

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 19, 2025 11:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।