Jodhpur Accident: जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में घुसा टेंपो ट्रैवलर, 15 लोगों की मौत

Jodhpur Accident: जोधपुर के मतोड़ा के पास एक टेंपो ट्रैवलर सड़क पर खड़े ट्रक में घुस गया। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, बस जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र से श्रद्धालुओं को लेकर बीकानेर के कोलायत गई थी। श्रद्धालुओं से भरी बस लौटते समय मतोड़ा क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई

अपडेटेड Nov 02, 2025 पर 10:10 PM
Story continues below Advertisement
जोधपुर में रविवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ है।

Jodhpur Accident: राजस्थान के जोधपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जोधपुर में रविवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ है। जोधपुर के मतोड़ा के पास एक टेंपो ट्रैवलर सड़क पर खड़े ट्रक में घुस गया। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में कई लोग घायल भी हैं। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

स्थानीय पुलिस ने इस हादसे में 15 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। वहीं हादसे के बाद लोगों ने बताया कि ट्रैवलर तेज रफ्तार में थी, अचानक संतुलन बिगड़ने से ये हादसा हुआ। पुलिस के मुताबिक, कुछ मृतकों की पहचान हो गई है, जबकि अन्य मृतकों की पहचान की जा रही है।

एक ही परिवार के सभी मृतक


जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना फलोदी के पास माटोडा गांव में भारत माला एक्सप्रेसवे पर हुई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, सभी मृतक एक ही परिवार से थे और मंदिर में दर्शन करने के बाद जोधपुर लौट रहे थे। घायलों को पहले पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए ग्रीन कॉरिडोर के ज़रिए जोधपुर ले जाया गया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने ज़िला कलेक्टर, SP और अन्य अधिकारियों से फोन पर बात की और निर्देश दिए कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाए और उन्हें सर्वोत्तम इलाज मुहैया कराया जाए।

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने भी इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मुझे पटना में रहते हुए माटोडा, फलोदी में हुए सड़क हादसे की खबर मिली, जिसमें 15 लोगों की जान चली गई। यह बेहद दुखद है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि, मृतकों को शांति मिले, परिवारों को हिम्मत मिले और घायल लोग जल्द ठीक हो जाएं।” उधर, बचाव और राहत अभियान जारी है। अधिकारी मृतकों की पहचान करने और उनके परिवारों को जानकारी देने का काम कर रहे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।