Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के गोंडा में नहर में गिरी बोलेरो, 11 लोगों की दर्दनाक मौत

Uttar Pradesh Gonda: मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव दल की टीमों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। गाड़ी में से 11 शवों को बाहर निकाला गया, जबकि घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है

अपडेटेड Aug 03, 2025 पर 12:30 PM
Story continues below Advertisement
मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को ₹05-05 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की हैं

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र में एक बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में बोलेरो में सवार 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोगों को गंभीर चोटें आई है।  गाड़ी में कुल 15 लोग सवार थे। गाड़ी में सवार लोग मोतीगंज थाना क्षेत्र के सिहागांव से खरगूपुर स्थित पृथ्वीनाथ मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे, तभी उनकी बोलेरो सरयू नहर में गिर गई और डूब गई।

हादसे के बाद बचाव कार्य जारी

यह हादसा इतना भयानक था कि स्थानीय लोगों और पुलिस को गाड़ी से लोगों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव दल की टीमों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। गाड़ी में से 11 शवों को बाहर निकाला गया, जबकि घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में मौजूद कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।


CM योगी ने जताया दुख और 5 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा की 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में हुए इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले। मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को ₹05-05 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा भी की हैं।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Aug 03, 2025 12:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।