Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। लखनऊ के कैसरबाग के इलाके में एक पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया। पेड़ के अचानक गिरने से सड़क पर मौजुद लोगो दब गए। वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है तो वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। फिलाहल लखनऊ प्रशासन सड़क से पेड़ हटाने का काम कर रहा है।
इस घटना पर ज्यादा जानकारी देते हुए लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब ने कहा, "घायल हुए पांच लोगों को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत की सूचना है। एसडीआरएफ और नगर निगम की टीमें मौके पर मौजूद हैं। बचाव अभियान जारी है।" वहीं हादसे पर उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "यह एक दुखद घटना है। यहाँ एक पुराना पीपल का पेड़ गिर गया। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। एम्बुलेंस मौके पर हैं। बचाव अभियान जारी है।"
खबर अपडेट हो रही है...
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।